The Lallantop
Advertisement

इस तमिल स्टार के साथ काम करना चाहते हैं 'विक्रम' फेम डायरेक्टर अजीत

लोकेश ने बताया, कि वो तमिल इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार को डायरेक्ट करना चाहते हैं.

Advertisement
Lokesh Kanagaraj
लोकेश कनगराज और एक्टर अजीत.
pic
मेघना
23 नवंबर 2022 (Updated: 23 नवंबर 2022, 04:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्मी दुनिया की बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह आप नीचे पढ़ सकते हैं. नीचे पढ़िए लोकेश कनगराज किस तमिल स्टार के साथ काम करना चाहते हैं और अक्षय, तापसी और वाणी किस फिल्म में साथ नज़र आएंगे?


# पा रंजीत की अगली फिल्म से विक्रम का लुक आ गया है

चियां विक्रम इन दिनों पा रंजीत की फिल्म 'थंगलान' की शूटिंग कर रहे हैं. जिसके सेट से उन्होंने अपने लुक की फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनकी बड़ी दाढ़ी दिख रही है. विक्रम, फिल्म के मैसिव फाइट सीक्वल को मदुरै में शूट कर रहे हैं. 

मूवी अगले साल तक रिलीज़ की जा सकती है.

# अजीत के साथ मिलकर फिल्म बनाना चाहते हैं लोकेश कनगराज

'विक्रम' फेम डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने बताया कि वो साउथ स्टार अजीत के संग काम करना चाहते हैं. एक मीडिया इवेंट में लोकेश ने बताया कि वो तमिल इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार अजीत को डायरेक्ट करना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही उनके साथ कोलैबरेट करेंगे.

# कॉमेडी फिल्म 'खेल-खेल में' दिखेंगे अक्षय, तापसी और वाणी कपूर

अक्षय कुमार, तापसी पन्नू और वाणी कपूर एक साथ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म में नज़र आने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मूवी को मुदस्सर अज़ीज़ डायरेक्ट करेंगे. फिल्म का टाइटल होगा 'खेल-खेल में'. जल्द ही ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.

# थ्रिलर फिल्म 'कैंसर' में साथ दिखेंगे शरीब हाशमी-अहाना कुमरा

शरीब हाशमी और अहाना कुमरा जल्द ही एक थ्रिलर फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. जिसका नाम होगा 'कैंसर'. इस फिल्म से गुजराती फिल्ममेकर फैसल हाशमी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म अगले साल मई से फ्लोर पर आएगी.

# सलमान की भांजी अलीजेह डायरेक्टर सोमेन्द्र की फिल्म में दिखेंगी

सलमान खान की भांजी अलीजेह बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वो अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर सोमेन्द्र की अगली फिल्म में नज़र आ सकती हैं. सोमेन्द्र इससे पहले नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज़ 'जामताड़ा' बना चुके हैं. अलीजेह के साथ उनकी फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी. इसे अगले साल तक रिलीज़ किया जाएगा.

# नागा चैतन्य की फिल्म 'कस्टडी' का पोस्टर रिलीज़ हुआ

नागा चैतन्य की अगली फिल्म 'कस्टडी' का पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया. पोस्टर में नागा पुलिस की वर्दी में दिख रहे हैं. जिन्हें पुलिस वालों ने घेर रखा है. फिल्म की रिलीज़ डेट जल्द अनाउंस की जाएगी.

वीडियो: सिनेमा अड्डा: थाई मसाज मूवी के कलाकारों ने सुनाए दिलचस्प किस्से

Advertisement