The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • vijay sethupathi sayas Arvind Swamy invites him and makes fun of him

मुझे घर बुलाते हैं और घंटों मेरा मज़ाक उड़ाते हैं - विजय सेतुपति

Vijay Sethupathi ने बताया, Roja Movie वाले Arvind Swamy उन्हें अक्सर घर बुलाते हैं और घंटों उनका मज़ाक उड़ाते हैं.

Advertisement
vijay sethupathi, Arvind Swamy
विजय सेतुपति और अरविंद स्वामी एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं.
pic
मेघना
23 जनवरी 2025 (Updated: 23 जनवरी 2025, 11:57 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vijay Sethupathi. साउथ के जाने-माने एक्टर. Shahrukh Khan की Jawan और Anurag Kashyap वाली Maharaja के बाद विजय सेतुपति की फैन फॉलोइंग हिंदी पट्टी में भी कतई ज़्यादा हो गई है. हाल ही में विजय ने 'रोज़ा' फेम एक्टर अरविंद स्वामी को लेकर बात की. बताया कि अरविंद उन्हें अपने घर बुलाते हैं और उनका मज़ाक उड़ाते हैं.

Galatta Plus से बात करते हुए विजय सेतुपति ने अरविंद स्वामी संग अपनी बॉन्डिंग और अपनी दोस्ती पर बात की. एक्टर्स राउंड टेबल 2025 में विजय सेतुपति ने बताया कि वो अरविंद से एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. उन दोनों के बीच घंटों बातें होती रहती हैं.

उन्होंने बताया,

''अरविंद सर अक्सर मुझे अपने घर बुलाते हैं, कहते हैं कि उन्हें मुझसे कुछ बातें करती हैं. मैं वहां जाता हूं, हम बैठकर ड्रिंक वगैरह करते हैं और उसके बाद अरविंद घंटों मुझे टीज़ करते हैं. मेरा मज़ाक उड़ाते हैं. ये रूटीन है. वो फोन करते हैं, मैं जाता हूं और वो मुझे टीज़ करना शुरू कर देते हैं.''

विजय सेतुपति ने ये भी कहा कि अब वो जब भी अरविंद स्वामी के घर जाते हैं तो उन्हें पता होता है कि उनका मज़ाक उड़ाया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि ये मज़ाक वाली बात अलग है. मगर उनके और अरविंद के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं. दोनों एक-दूसरे का और एक-दूसरे के काम का बहुत सम्मान करते हैं. इसी राउंड टेबल इंटरव्यू में अरविंद भी मौजूद थे. विजय वर्मा भी मौजूद थे. उन्होंने भी मज़ाक-मज़ाक में कहा कि अरविंद उन्हें भी टीज़ कर रहे हैं.

विजय सेतुपति और अरविंद स्वामी ने तमिल फिल्म Chekka Chivantha Vaanam में साथ काम किया है. ये एक क्राइम ड्रामा फिल्म है. जिसे मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था. तीन भाईयों की कहानी पर बनी इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. ख़ैर, अरविंद स्वामी की बात करें तो रिसेंटली 'कंगुवा', Meiyazhagan में दिखाई दिए थे. इससे पहले वो नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'IC 814 द कांधार हाईजैक' में भी नज़र आए थे.

विजय सेतुपति की बात करें तो पिछले साल आई उनकी 'महाराजा' की खूब चर्चा है. इसके अलावा विजय जल्द ही 'गांधी टॉक्स', 'हिट द थर्ड केस' और 'ट्रेन' जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. 

वीडियो: विजय सेतुपति की 'महाराजा' ने नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा दिया, 'लापता लेडीज़' को पछाड़ा

Advertisement