The Lallantop
Advertisement

विद्युत जामवाल को दिवालिया बताया, एक्टर ने मज़े ले लिए

Vidyut Jammwal ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मन की शांति के लिए वो एक सर्कस के साथ कुछ दिन के लिए जुड़े थे. इसी के बाद खबरें चली कि विद्युत ने दिवालिया होने के बाद सर्कस में काम करना शुरू कर दिया है.

Advertisement
vidyut jammwal,  crakk
विद्युत जामवाल की पिछली फिल्म क्रैक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.
pic
मेघना
10 जुलाई 2024 (Updated: 10 जुलाई 2024, 17:17 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Crakk के फ्लॉप होने के बाद एक इंटरव्यू में Vidyut Jammwal ने बताया था कि अपने दिमाग को शांत करने और सारे नेगेटिव रिव्यूज़ से दूर हटने के लिए उन्होंने फ्रेंच सर्कस जॉइन किया था. मगर उनके इस बयान का लोगों ने गलत मतलब निकाला. लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि विद्युत दिवालिया हो चुके हैं और पैसों के लिए उन्होंने सर्कस जॉइन कर ली है. अब इन्हीं दावों पर विद्युत ने मज़ें ले लिए हैं.

विद्युत की पिछली रिलीज़ फिल्म थी 'क्रैक'. जो बॉक्स ऑफिस पर डिज़ास्टर साबित हुई. पिक्चर का कलेक्शन फिल्म की लागत भी नहीं निकाल पाया. चूंकी विद्युत इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे, इस वजह से उन्हें बहुत नुकसान हुआ. फिल्म ओवरऑल 20 करोड़ का बिज़नेस भी नहीं कर सकी. विद्युत ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उनके ऊपर काफी कर्ज़ा भी था. जिस वजह से वो टेंशन में भी थे. अपने मन और दिमाग को शांत करने के लिए उन्होंने सर्कस जॉइन किया था. 14-15 दिन के बाद जब उनका मन शांत हुआ तो वो मुंबई लौटे और तीन महीनों में कड़ी मेहनत करके सारा कर्ज़ा चुका दिया.

अब विद्युत ने इस बयान को गलत तरह से लेने वालों के मज़े ले लिए हैं. विद्युत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें लिखा है,

'' 'क्रैक' की रिलीज़ के बाद विद्युत जामवाल दिवालिया हो चुके हैं. उनके पास ना तो कोई फिल्म है ना ही कोई काम. इस वक्त वो एक सर्कस में काम कर रहे हैं.''

इसी फोटो को शेयर करते हुए विद्युत ने लिखा,

''क्या मुझे कोई उस सर्कस का एड्रेस भेज सकता है, मुझे कोई दिक्कत नहीं है यहां जाने और मज़े करने में...''

विद्युत के इस रिप्लाई की लोग तारीफ कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,

''इन सब को भूल जाइए सर. ये सब बस फालतू का फेक न्यूज़ फैलाते हैं. फैक्ट ये है कि हम आपसे बहुत प्यार करते हैं... ऐसे ही ग्रो करते रहिए.''

The Lallantop: Image Not Available
विद्युत के इंस्टा पोस्ट पर आया रिप्लाई

एक ने लिखा,

''फेक न्यूज़ तो तेज़ी से फैलती रहेगी... मगर आपका रिप्लाई बहुत सही है सर.''

The Lallantop: Image Not Available
विद्युत के इंस्टा पोस्ट पर आया रिप्लाई

एक ने लिखा,

''आपके खिलाफ फेक न्यूज़ चल रही है पर हम जानते हैं कि आप एक किक के साथ फिर उड़ान भर लेंगे...आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए हम आपके साथ हैं.''

The Lallantop: Image Not Available
विद्युत के इंस्टा पोस्ट पर आया रिप्लाई

ज़ूम डॉट  कॉम को दिए इंटरव्यू में विद्युत ने कहा था,

'' 'क्रैक' की वजह से मुझे बहुत नुकसान हुआ. मैंने वो फिल्म प्रोड्यूस की थी. हमने उम्मीद की थी कि पिक्चर चलेगी. मगर हमारी उम्मीदों पर ये फिल्म खरी नहीं उतरी. इसकी वजह से मुझे पैसों का बहुत नुकसान हुआ. बहुत ज़्यादा. मगर मेरे लिए सबसे ज़रूरी ये था कि मैं इससे बाहर कैसे निकलूंगा. इससे डील कैसे करूंगा.''

विद्युत ने ये भी कहा कि 'क्रैक' से उन्हें नुकसान भले ही हुआ हो मगर एक चीज़ जो उन्होंने सीखी वो ये कि चाहे जितनी मुश्किल क्यों ना हो सारी मुश्किलों का हल हो जाता है. सारी समस्याएं कभी ना कभी खत्म हो ही जाती हैं. ख़ैर, 'क्रैक' फिल्म की बात करें तो इसमें विद्युत के साथ-साथ अर्जुन रामपाल, एमी जैकसन, नोरा फतेही, जैमी लीवर जैसे कलाकार थे. फिल्म का कुल बजट 45 करोड़ रुपए का था. 

वीडियो: मूवी रिव्यू: कैसी है विद्युत जामवाल की नई फिल्म Crakk?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement