The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Vicky Kaushal upcoming films with Laxman Utekar, Sanjay Leela Bhansali, Amar Kaushik, Rajkumar Hirani

विकी कौशल की आने वाली ये 4 फिल्में उनके करियर को चमका देंगी

Vicky Kaushal, Sanjay Leela Bhansali के अलावा उस डायरेक्टर के साथ काम करने जा रहे हैं जिसने Shahrukh Khan को सुपरहिट फिल्म दी है.

Advertisement
vicky kaushal
विकी कौशल की आने वाली 4 फिल्में बहुत धांसू होने वाली है.
pic
मेघना
26 नवंबर 2024 (Updated: 26 नवंबर 2024, 02:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vicky Kaushal का शेड्यूल इन दिनों काफी टाइट है. Shahrukh Khan की Dunki के बाद से उन्हें पॉपुलैरिटी मिल गई है. उनके काम को पसंद भी किया जा रहा है. तभी तो रिपोर्ट्स हैं कि Rajkumar Hirani उनके साथ एक फुल फ्लेज्ड फिल्म करना चाहते हैं. जिसमें विकी का लीड रोल होगा.

आज हम आपको विकी की उन चार फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आने वाले सालों में बनेने या रिलीज़ होने वाली हैं. कुछ पर विकी काम शुरू कर चुके हैं, कुछ का शूट पूरा हो चुका है, कुछ रिलीज़ के लिए तैयार हो तो कुछ पर उन्हें काम चालू करना है. आइए आपको उनकी ऐसी ही 4 फिल्मों के बारे में बताते हैं -

1. छावा

विकी कौशल सबसे पहले लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'छावा' में नज़र आने वाले हैं. ये छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म है. जिसके टीज़र को खूब पसंद किया गया. विकी पहली बार किसी पीरियड ड्रामा जॉनर की फिल्म करने जा रहे हैं. इसे पहले इसी साल 06 दिसंबर को रिलीज़ होना था. मगर फिर खबर आई की अल्लू अर्जुन की मोस्ट पॉपुलर फिल्म 'पुष्पा 2', 05 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है. ऐसे में 'छावा' के मेकर्स ये कतई नहीं चाहेंगे कि उनका क्लैश इतनी बड़ी फिल्म से हो. तो बहुत संभव है ये पिक्चर अगले साल की शुरूआत में रिलीज़ किया जाए.

2. लव एंड वॉर

विकी कौशल 'छावा' पूरी करने के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' पर लग चुके हैं. जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नज़र आने वाली हैं. भंसाली की दूसरी फिल्मों की तरह 'लव एंड वॉर' के सेटअप डिज़ाइन और कॉस्ट्यूम पर भी भरपूर फोकस किया जा रहा है. ये फिल्म किस बारे में है, इसका प्लॉट क्या है, इसकी जानकारी तो ज़्यादा नहीं मिली है. मगर इस फिल्म से जनता को बहुत उम्मीदें हैं.

3. महावतार

इस साल आई 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर खूब चली. इसे काफी पसंद किया गया. अब 'स्त्री 2' के मेकर यानी दिनेश विजन अपनी अगली फिल्म विकी कौशल के साथ बनाने जा रहे हैं. जिसका नाम होगा 'महावतार'. फिल्म से पहला लुक शेयर करते हुए विकी ने इसकी अनाउंसमेंट की थी. इस फिल्म में भी विकी का कुछ हठकर रोल होने वाला है. एक बार 'लव एंड वॉर' खत्म करने के बाद इसकी शूटिंग शुरू की जा सकती हैं.

4. राजकुमार हीरानी का अनटाइटल्ट

हालिया अपडेट ये है कि विकी ने राजकुमार हीरानी की अगली फिल्म भी साइन कर ली है. जिसके लिए कई दिनों से एक्टर और डायरेक्टर के बीच मीटिंग्स चल रही थीं. फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है. पिक्चर का नाम भी नहीं रखा गया है. हां, मगर इसकी शूटिंग 2026 में शुरू होगी. जब विकी, दिनेश की फिल्म 'महावतार' को पूरा कर लेंगे. उधर राजकुमार भी इन दिनों विक्रांत मेसी के साथ अपने डिजिटल डेब्यू पर काम कर रहे हैं. इसे निपटाने के बाद ही वो विकी के साथ काम करेंगे.

ख़ैर, विकी कौशल अपनी फिल्मों में हमेशा कुछ नया, कुछ यूनिक करना चाहते हैं. 'उरी, द सर्जिकल स्ट्राइक' से लेकर 'सरदार उधम सिंह' और फिर 'सैम बहादुर' तक. उनकी आने वाली फिल्मों में भी उनके किरदार कुछ हट कर होने वाले हैं. देखना होगा कि जनता इसे कितना पसंद करती है. 

वीडियो: 'छावा' का धांसू टीज़र देख विकी कौशल से तिबारा प्यार हो जाएगा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement