गुरु दत्त की बायोपिक में विकी कौशल?
फिल्म के लिए दो डायरेक्टर्स से बातचीत चल रही है.

मलयालम डायरेक्टर के साथ फिल्म करेंगे Salman Khan, Guru Dutt की बायोपिक में Vicky Kaushal, Ranveer Singh की Shaktimaan बनाने की खबरें गलत. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# मलयालम डायरेक्टर के साथ फिल्म करेंगे सलमानपीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान मलयालम फिल्ममेकर महेश नारायणन के साथ फिल्म कर सकते हैं. महेश नारायणन 'टेक ऑफ', 'सी यू सून' और 'मलिक' जैसी एक्शन फिल्में बना चुके हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई में नारायणन और सलमान के बीच पहली मीटिंग हो चुकी है. फिल्म का प्लॉट सलमान को पसंद आया और आने वाले कुछ ही महीनों में वो फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट सुनेंगे. इसे सलमान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री का प्रोडक्शन हाउस रील लाइफ प्रोडक्शंस बनाएगा. अगर सलमान इस फिल्म के लिए हां करते हैं तो अपूर्व लाखिया वारी वॉर फिल्म के बाद वो इस पर काम शुरू करेंगे.
# रिलीज़ होंगे '12th फेल' के डिलीटेड सीन्सविधु विनोद चोपड़ा, विक्रांत मैसी की फिल्म '12th फेल' का ऑफिशियल स्क्रीनप्ले रिलीज़ करने की तैयारी में हैं. इसमें फिल्म के वो सीन्स भी होंगे जिन्हें फाइनल कट में हटा दिया गया था. साथ ही सेट के बिहाइंड द सीन मोमेंट्स भी इस वीडियो में दिखाए जाएंगे. बीते दिनों भी उन्होंने फिल्म की मेकिंग से जुड़े वीडियोज़ रिलीज़ किए थे. बचे हुए वीडियोज़ उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किये जाएंगे और स्क्रीनप्ले उनकी वेबसाइट पर पढ़ने को मिलेगा.
# गुरु दत्त की बायोपिक में विकी कौशल?अल्ट्रा मीडिया के COO और डायरेक्टर रजत अग्रवाल ने बताया कि लीजेंड्री फिल्ममेकर गुरुदत्त की बायोपिक पर काम शुरू हो गया है. मिड डे से बात करते हुए रजत ने कहा, "हम इस फिल्म के लिए ऐसे मॉडर्न डे डायरेक्टर्स के साथ कोलैबोरेट करेंगे, जो गुरुदत्त के तगड़े वाले फैन हों. इसके लिए दो डायरेक्टर्स से बात चल भी रही है." जब उनसे फिल्म की कास्टिंग को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने 'मुझे लगता है विकी कौशल उस इमोशनल डेप्थ को स्क्रीन पर उतार सकते हैं."
# परेश के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर जॉनी लीवर का बयानहाल ही में टाइम्स नाव से बात करते हुए जॉनी लीवर ने परेश रावल और 'हेरा फेरी 3' से जुड़ी कंट्रोवर्सी पर बात की. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें ये फिल्म कर ही लेनी चाहिए. बैठकर बात करें, मामला सुलझाएं, क्योंकि फैन्स परेश जी को फिल्म में बहुत मिस करेंगे. उनके बिना वैसा मजा नहीं आएगा. तो बात करके इसे सुलझा लेना चाहिए. मेरी नजर में तो यही सही है."
# रणवीर सिंह के 'शक्तिमान' बनाने की खबरें गलतखबरें थीं कि रणवीर सिंह खुद ही 'शक्तिमान' पर एक वेब सीरीज़ बनाने वाले हैं. इसे वो को-प्रोड्यूस भी करेंगे. अब इंडिया टुडे ने एक खबर छापी है जिसमें इन सब खबरों को गलत बताया गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की पुष्टि खुद रणवीर सिंह की टीम ने की है. रणवीर की टीम के अनुसार, "रणवीर सिंह के 'शक्तिमान' प्रोजेक्ट के राइट्स लेने की खबरें बिल्कुल गलत हैं. इस समय वो आदित्य धर की अगली फिल्म (धुरंधर) की शूटिंग में व्यस्त हैं. उसके बाद वो 'डॉन 3' में बिजी हो जाएंगे."
# पंजाबी जॉम्बी फिल्म 'जॉम्बीलैंड' का ट्रेलर आयापहली पंजाबी जॉम्बी फिल्म 'जॉम्बलैंड' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में कनिका मान, बिन्नू ढिल्लों और गुरी लीड रोल्स में हैं. ये फिल्म 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म को थापर ने डायरेक्ट किया है
वीडियो: छावा पर बोले महेश मांजरेकर, विकी के फिल्म में होने या न होने से फर्क नहीं