The Lallantop
Advertisement

विकी कौशल की 'छावा' श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' से आगे निकल पाएगी?

फिल्म कमाई के मामले में 'पठान', 'एनिमल', 'गदर 2' और 'पीके' को पीछे छोड़ चुकी है.

Advertisement
stree 2
'स्त्री 2' ने देशभर से 597.99 करोड़ रुपये कमाए थे.
pic
गरिमा बुधानी
24 मार्च 2025 (Published: 06:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Stree 2 को पीछे छोड़ेगी Vicky Kaushal की Chhaava? Sikandar का ट्रेलर देख लोगों ने क्या कहा? 'सिकंदर के ट्रेलर को Jawan ने पछाड़ा? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. लायंसगेट खरीदेगा जेनिफर लोपेज़ की फिल्म!

द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक, लायंसगेट, रोडसाइड अट्रैक्शंस और एल डी एंटरटेनमेंट मिलकर जेनिफर लोपेज़ की फिल्म 'किस ऑफ द स्पाइडर वुमन' के राइट्स खरीद सकते हैं. अभी इस बारे में बातचीत चल रही है. फिल्म को बिल कॉन्डन ने डायरेक्ट किया है.

2. "नोलन स्टूडियो के हिसाब से ओडिसी नहीं बना रहे"

क्रिस्टोफर नोलन की 'ओडिसी' में काम कर रहे एक्टर जॉन लेग्वाज़ामो ने चैनल MSMBC से बात करते हुए कहा, "फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है. ये कोई छोटे बजट की फिल्म नहीं है. लेकिन नोलन इसे किसी के हिसाब से नहीं बना रहे हैं. वो इसे इंडी फिल्म की तरह बना रहे हैं. वो स्टूडियो जो कह रहा है, वो नहीं कर रहे हैं."

3. 'स्त्री 2' को पीछे छोड़ेगी विकी की 'छावा'?

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, विकी कौशल की 'छावा' ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से 583.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म कमाई के मामले में 'पठान', 'एनिमल', 'गदर 2' और 'पीके' से आगे निकल गई है. जल्द ही ये फिल्म 'स्त्री 2' को भी पीछे छोड़ सकती है. 'स्त्री 2' ने देशभर से 597.99 करोड़ रुपये कमाए थे.

4. 'सिकंदर' का ट्रेलर देख लोगों ने क्या कहा?

सलमान खान और ए आर मुरुगादास की फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर आ गया है. 23 मार्च को इसे रिलीज़ किया गया. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. एक यूज़र ने लिखा, ''मुझे गलत मत समझिएगा मगर मुझे लगता है कि 'सिकंदर' का ट्रेलर एआर मुरुगादास के करियर की 'इंडियन 2' होगी.'' एक ने लिखा, ''मुझे मेरे वो 3 मिनट 38 सेकेंड वापस चाहिए जो 'सिकंदर' का ट्रेलर देखकर मैंने बर्बाद कर दिया. सलमान खान बिल्कुल अच्छे नहीं दिख रहे. उनका स्क्रीन प्रेज़ेंस, डायलॉग डिलिवरी और एक्सप्रेशन्स सब बेकार लग रहे हैं. अब सिर्फ कॉर्पोरेट बुकिंग ही इस फिल्म को बचा सकती है.'' एक ने कहा, '' 'सिकंदर' का ट्रेलर किसी विज्ञापन जैसा लग रहा है. सलमान बहुत डल लग रहे हैं. उनके अंदर एनर्जी नहीं दिख रही. कोई एक्सप्रेशन्स नहीं दिख रहे. ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपने लाइफ के सबसे लो फेज़ में शूटिंग की हो.'' एक ने कहा, "हम भाईजान का इंतज़ार कर रहे है."

5. ''फिल्म अच्छी हो या बुरी 100 करोड़ कमा लेगी"

'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने फिल्म की कमाई को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ''ईद, दिवाली, नया साल, त्योहार हो या ना हो, ये लोगों का प्यार है. पिक्चर अच्छी हो या बुरी, वो 100-200 करोड़ तो पार करा ही देते हैं.'' फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.

6. 'सिकंदर' के ट्रेलर ने 'जवान' को पछाड़ा?

सलमान खान की 'सिकंदर' के ट्रेलर ने शाहरुख खान की 'जवान' के ट्रेलर को पीछे छोड़ दिया है. पिछले 20 घंटों में इसे 40 मिलियन यानी 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं. सिने हब की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड की हिस्ट्री में 'सिकंदर' को सबसे तेज़ 20 मिलियन व्यूज़ मिले हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि 'जवान' के ट्रेलर को 10 घंटे में 15 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिले थे. वहीं 'सिकंदर' के ट्रेलर को 16 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. हालांकि ये आंकड़ें कितने सही हैं इसपर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. इन आंकड़ों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है.

वीडियो: 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से लेकर 'छावा' तक, कहानी विकी कौशल के सफर की

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement