क्यों उठी विकी कौशल की 'छावा' को बैन करवाने की मांग?
Vicky Kaushal की Chhaava में एक सीन है, जिसको लेकर विवाद छिड़ गया है. इसी वजह से फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है.

लियोनार्डो डी केप्रियो और मार्टिन स्कॉरसेज़ी किस फिल्म में आएंगे साथ? विकी कौशल की 'छावा' को बैन करने की मांग क्यों उठी? कब रिलीज़ होगी आमिर खान की अगली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और खबरें पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करे.
# लियोनार्डो डी केप्रियो और मार्टिन स्कॉरसेज़ी फिर आएंगे साथ
लियोनार्डो डी केप्रियो और मार्टिन स्कॉरसेज़ी 8वीं बार साथ काम करने जा रहे हैं. 2023 में आई 'किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून' के बाद ये एक्टर-डायरेक्टर एक नॉवल पर आधारित फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं. इस नॉवल का नाम है 'द डेविल इन द वाइट सिटी'. अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो केप्रियो ने इस नॉवल के राइट्स 2010 में खरीदे थे. 2015 में स्कॉरसेज़ी इस प्रोजेक्ट से जुड़े. और फाइनली पूरे 10 साल बाद ये प्रोजेक्ट मटीरियलाइज़ होता नज़र आ रहा है.
# 2026 में रिलीज़ होगी 'स्केरी मूवी' रीबूट
'स्केरी मूवी' रीबूट 12 जून, 2026 को रिलीज़ होने जा रही हैं. इस फिल्म के राइटर मार्लोन वेंस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. तीनों वेंस ब्रदर्स ने ही मिलकर इस फिल्म को लिखा है. ये एक ओरिजिनल स्क्रिप्ट बताई जा रही है. 18 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब वेंस ब्रदर्स एक साथ किसी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. ये 'स्केरी मूवी' फ्रैंचाइज़ की छठी फिल्म होगी.
# 'हरी हरा हीरा मल्लू' से बॉबी देओल का फर्स्ट लुक आया
27 जनवरी यानी बॉबी देओल के 56वें जन्मदिन पर फिल्म 'हरी हर हीरा मल्लू' से उनका फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया है. पवन कल्याण स्टारर इस फिल्म में बॉबी मुग़ल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में नज़र आएंगे. फिल्म से आई पहली तस्वीर में बॉबी हाथ में तलवार लिए युद्ध के मैदान में खड़े नज़र आ रहे हैं. ये एक हिस्टॉरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है. 'हरी हरा हीरा मल्लू' 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 2025 क्रिसमस पर रिलीज़ होगी 'सितारे ज़मीन पर'
आमिर खान 26 जनवरी को गुजरात के वड़ोदरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने दर्शकों को संबोधित किया. आमिर ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का क्लाइमैक्स भी वड़ोदरा में ही शूट हुआ है. आमिर ने यहां ये भी बताया कि वो 2025 क्रिसमस पर 'सितारे ज़मीन पर' को रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं.
# विकी कौशल की 'छावा' को बैन करने की मांग उठी
विकी कौशल की 'छावा' के एक सीन को लेकर विवाद हो गया है. ट्रेलर में दिख रहे एक सीन में संभाजी का किरदार डांस करते हुए दिखाया गया है. जिसे लेकर कई धड़ों ने आपत्ति ज़ाहिर की है. महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने धमकी दी है कि फिल्म के माध्यम से किसी भी तरीके से संभाजी का अपमान नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने रिलीज़ से पहले किसी एक्सपर्ट को ये फिल्म दिखाने की डिमांड रखी है, ताकि त्रुटियों को दूर किया जा सके. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो फिल्म को बैन करने की मांग की जाएगी. इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की. और फिल्म से वो डांस सीक्वेंस हटा दिया.
# लव रंजन और शशांक खैतान बनाएंगे फ्रेंडशिप मूवी
लव रंजन और शशांक खैतान एक फ्रेंडशिप कॉमेडी फिल्म पर साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म के ज़रिए वो नए चेहरों को लॉन्च करने वाले हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी हैं. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए नैशनल लेवल पर नए चेहरों को ढूंढा जाएगा.
वीडियो: दी सिनेमा शो: 'पुष्पा 2 रीलोडेड' की कामयाबी के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म से 10 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज उतारी जाएगी