The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Vicky Kaushal Starrer Chhaava became the first hindi movie to sell 12 million tickets on Book my show

विकी कौशल की 'छावा' ने इतने टिकट बेचे कि इतिहास बन गया

'छावा' अब तक दुनियाभर से 760 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

Advertisement
chhaava
फिल्म की बुक माय शो पर 12 मिलियन यानी 1.20 करोड़ टिकट बिक चुकी हैं.
pic
गरिमा बुधानी
18 मार्च 2025 (Updated: 18 मार्च 2025, 07:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vicky Kaushal की Chhaava ने इतिहास रच दिया, Aamir Khan की 'दिल चाहता है' के कई शोज़ कैंसल, थिएटर्स में री रिलीज़ होगी सनी देओल की 'घातक'. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# विकी कौशल की 'छावा' ने नया इतिहास रच दिया

विकी कौशल की 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म दुनियाभर से 760 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. अब फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की बुक माय शो पर 12 मिलियन यानी 1.20 करोड़ टिकट बिक चुकी हैं. ऐसा करने वाली ये पहली हिंदी फिल्म बन गई है.

# आमिर खान की 'दिल चाहता है' के कई शोज़ कैंसल

14 मार्च से देशभर में आमिर खान फिल्म फेस्टिवल चल रहा है. इस दौरान 'दंगल', '3 इडियट्स', 'हम हैं राही प्यार के', 'दिल चाहता है' जैसी कई फिल्में दिखाई जानी हैं. लेकिन इस दौरान 'दिल चाहता है' के कई शोज़ को कैंसिल करना पड़ा. बॉलीवुड हंगामा ने एक सोर्स के हवाले से बताया, "बुकिंग एप पर फिल्म के टिकेट अवेलेबल थे और बुक भी हो रहे थे. लेकिन फिल्म डाउनलोड ना हो पाने की वजह से शुरुआती दो दिनों के शोज़ कैसल करने पड़े."

# पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी का एक्टिंग डेब्यू

पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने अपना एक्टिंग डेब्यू कर लिया है. उन्होंने म्यूज़िक वीडियो 'रंग डारो' से इंडस्ट्री में कदम रखा है. इस गाने को मयंक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने गाया है. अभिनव आर. कौशिक ने इस गाने का म्यूज़िक दिया है.

# इस दिन आएगा सनी देओल की 'जाट' का ट्रेलर

सनी देओल की 'जाट' का ट्रेलर 22 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा. इसे जयपुर में एक बड़े इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. 'जाट' में सनी को वन मैन आर्मी टाइप वाले रोल में दिखाया जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ रणदीप हुडा और विनीत कुमार सिंह जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे.

# 4 साल बाद सुशांत ने अनाउंस किया अगला प्रोजेक्ट

सुशांत अनोमोलू ने चार साल बाद अपना नया प्रोजेक्ट अनाउंस किया है. इसे टेंटेटिवली SA10 बुलाया जा रहा है. 18 मार्च को फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया. जिसमें सुशांत दो अलग-अलग लुक्स में नज़र आ रहे हैं. फिल्म को पृथ्वीराज चिटेटी डायरेक्ट करेंगे. ये उनकी पहली फिल्म है.

# थिएटर्स में री रिलीज़ होगी सनी देओल की 'घातक'

सनी देओल की 'घातक' सिनेमाघरों में री रिलीज़ होने वाली है. इसे 21 मार्च को सिनेमाघरों में लगाया जाएगा. फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म अपने इंटेंस एक्शन और पावरफुल डायलॉग्स की वजह से लोगों को बहुत पसंद आई थी.

वीडियो: 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से लेकर 'छावा' तक, कहानी विकी कौशल के सफर की

Advertisement

Advertisement

()