The Lallantop
Advertisement

'एनिमल' के साथ 'सैम बहादुर' के क्लैश पर बोले विकी कौशल- "एक छक्के-चौके मारेगी, दूसरी स्ट्राइक रोटेट करेगी"

Vicky Kaushal से पूछा गया कि कौन सी फिल्म बड़ी हिट होने वाली है, तो उन्होंने ये फैसला दर्शकों पर छोड़ दिया.

Advertisement
animal, ranbir kapoor, sam bahadur, vicky kaushal,
'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के सीन्स में रणबीर कपूर और विकी कौशल.
pic
श्वेतांक
28 नवंबर 2023 (Published: 04:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vicky Kaushal की Sam Bahadur आ रही है. इस फिल्म में 1971 युद्ध के नायक फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का रोल कर रहे हैं. उनकी ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में लगने वाली है. इसी दिन Ranbir Kapoor की Animal भी रिलीज़ हो रही है. मगर फिलहाल बॉक्स ऑफिस के मामले में 'एनिमल' का पलड़ा भारी लग रहा है. हालिया इंटरव्यू में विकी कौशल से इस क्लैश के बारे में पूछा गया. विकी ने कहा कि वो और रणबीर दोनों एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं. उस टीम का नाम है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री. कौन सी फिल्म ज़्यादा सफल होगी, ये ऑडियंस तय करेगी.

विकी कौशल ने 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के क्लैश पर इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक एनालॉजी दी. उन्होंने कहा-

"जब दो ओपनिंग बैट्समेन क्रीज़ पर उतरते हैं, तो वो एक ही टीम के लिए खेल रहे होते हैं. तब आप ये नहीं कहते कि वो दोनों एक-दूसरे के साथ क्लैश कर रहे हैं. वो एक ही टीम के लिए खेल रहे होते हैं. ठीक वैसे ही हम दोनों हिंदी सिनेमा के लिए खेल रहे हैं."  

विकी कौशल इस बात से अवगत हैं कि 'सैम बहादुर' और 'एनिमल' के बॉक्स ऑफिस पोटेंशियल में फर्क है. उनकी फिल्म एक बायोपिक है, वहीं 'एनिमल' एक फैमिली-गैंगस्टर ड्रामा है. अपनी बातचीत में विकी ने आगे कहा-

"एक प्लेयर चौके और छक्के लगाएगा, तो दूसरा प्लेयर क्रीज़ पर रुककर इक्का-दुक्का रन लेगा. स्ट्राइक रोटेट करेगा."

जब उनसे ये पूछा गया कि कौन सी वाली फिल्म छक्के-चौके लगाएगी, तो विकी ने कहा-

"ये जनता तय करेगी"  

इससे पहले भी विकी 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के टकराव के बारे में बात कर चुके हैं. 'सैम बहादुर' के ट्रेलर लॉन्च पर भी उनसे इस बाबत सवाल पूछे गए थे. तब उन्होंने कहा था-

"अगर दर्शक जुड़ाव महसूस करेंगे, तो दोनों फिल्में चल जाएंगी. 'एनिमल' के लिए मैं भी उतना ही एक्साइटेड हूं, जितने बाकी लोग. वो दर्शकों के लिए शानदार दिन होगा. हम उसके लिए काम करते हैं. एक-दूसरे के लिए नहीं."  

एडवांस बुकिंग के मामले में रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने एक दम तोड़फोड़ मचाया हुआ है. Sacnilk.com के मुताबिक पहले दिन के लिए देशभर में ‘एनिमल’ के 3.74 लाख से ज़्यादा टिकट बिक चुके हैं. इससे फिल्म ने अडवांस में ही 10.75 करोड़ रुपए कमा डाले हैं. ये आंकड़ा 15 से 20 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. वहीं 'सैम बहादुर' एडवांस बुकिंग के मामले में धीमी चल रही है. पहले दिन के लिए देशभर में फिल्म के कुल 28 हज़ार से ज़्यादा टिकट बिक चुके हैं. इससे फिल्म ने 93.79 लाख रुपए का कारोबार कर लिया है. 

'सैम बहादुर' में विकी कौशल के साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को मेघना गुलज़ार ने डायरेक्ट किया है. 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदन्ना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. ये दोनों ही फिल्में 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली हैं. 

Advertisement

Advertisement

()