The Lallantop
Advertisement

YRF स्पाय यूनिवर्स को रीबूट करेंगे विकी कौशल, सलमान के ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर बनाएंगे फिल्म

आदित्य चोपड़ा, YRF स्पाय यूनिवर्स में नई जेनरेशन के स्टार्स को लाना चाहते हैं. इस कड़ी में विकी कौशल उनकी पहली पसंद हैं.

Advertisement
Vicky Kaushal, Ali Abbas Zafar
ख़बर है कि विकी कौशल यशराज फिल्म्स के स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म के लीड होंगे.
pic
अंकिता जोशी
26 जून 2025 (Published: 01:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Yash Raj Films अपने Spy Universe को रीबूट करने जा रहा है. अब इस यूनिवर्स में कुछ नए जासूस जुड़ेंगे, जो इसे फ्रैंचाइज़ को थोड़ी वेरिएशन देंगे. इसमें इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम शामिल होने जा रहे हैं. ख़बरें हैं कि Vicky Kaushal अब इस स्पाय यूनिवर्स से जुड़ने जा रहे हैं. कुछ वक्त पहले Aditya Chopra ने कहा था कि उनकी स्पाय फ्रैंचाइज़ में अब नई जनरेशन के चेहरे नज़र आएंगे. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक यशराज फिल्म्स ने अगली स्पाय फिल्म के लिए विकी कौशल को अप्रोच किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के संभावित डायरेक्टरों की फेहरिस्त में Ali Abbas Zafar का नाम सबसे ऊपर है. सूत्रों के हवाले से छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक,

“विकी कौशल के साथ नेगोसिएशन जारी है. मगर अली ज़फ़र का नाम लगभग तय है. वो सात साल बाद YRF पोर्टफोलियो की फिल्म बनाएंगे. साल के अंत तक डायरेक्टर का नाम ऑफिशियली अनाउंस कर दिया जाएगा. मेकर्स विकी की हां का इंतज़ार कर रहे हैं. उसके बाद ही आदित्य चोपड़ा फिल्म की कास्ट और डायरेक्टर को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे.”

अली अब्बा ज़फर इससे पहले स्पाय यूनिवर्स की ‘टाइगर ज़िंदा है’ डायरेक्ट कर चुके हैं. इन दिनों वो एक स्टैंडअलोन एक्शन फिल्म पर काम कर रहे हैं. अगर YRF वाली फिल्म उनके खाते में आती है, तो मुमकिन है कि उन्हें इस स्टैंडअलोन फिल्म का काम रोकना पड़े. अली और YRF का साथ पुराना है. अली ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी यशराज की रोमैंटिक कॉमेडी ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ (2011) से किया था. इसके बाद उन्होंने रणवीर सिंह और अर्जुन कूपर की ‘गुंडे’ (2014) डायरेक्ट की. ये भी YRF की फिल्म थी. फिर साल 2016 में अली ने सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर ‘सुल्तान’ का डायरेक्शन किया.   

जहां तक विकी कौशल की बात है, तो फिलहाल वो संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग कर रहै हैं. इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी काम कर रहे हैं. भंसाली इस इंटेंस लव स्टोरी को बड़े लेवल पर बनाना चाहते हैं. 'लव एंड वॉर' 20 मार्च 2026 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इसके बाद विकी मैडॉक की मायथोलॉजिकल फिल्म ‘महावतार’ पर काम शुरू करेंगे. नवंबर 2025 में इसका शूट शुरू होगा. अमर कौशिक इसके डायरेक्टर हैं. और विकी इसमें भगवान परशुराम का किरदार निभा रहे हैं. 

वीडियो: आलिया के बाद अब विकी भी जुड़ेंगे YRF के स्पाय यूनिवर्स से!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement