The Lallantop
Advertisement

विकी कौशल की 'छावा' का ट्रेलर आया, मजमा तो अक्षय खन्ना लूट ले गए

Vicky Kaushal की Chhava का क्लैश Allu Arjun की Pushpa 2 से होने वाला था. ये पिक्चर पहले 06 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी.

Advertisement
vicky kausahl, chhava trailer
विकी कौशल इस फिल्म में पहली बार रश्मिका मंदन्ना संग स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे.
pic
मेघना
22 जनवरी 2025 (Published: 05:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vicky Kaushal की मोस्ट अवेटेड फिल्म Chhava का ट्रेलर फाइनली आ गया है. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की ज़िंदगी पर आधारित है. विकी ने फिल्म में संभाजी महाराज का ही रोल निभाया है. विकी अपने करियर में बैलेंस बनाकर चल रहे हैं. कमर्शियल फिल्मों के साथ-साथ वो बीच-बीच में ऐसी फिल्में भी करते हैं जिसकी छाप ऑडियंस के दिमाग पर छप जाए. 'छावा' उन्हीं कुछ फिल्मों में से एक होने जा रही है.

'छावा' के 03 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत होती है विकी कौशल के किरदार से. मराठों की ज़मीन पर मुगल अपना राज़ फैलाना चाहते हैं. संभाजी अपनी सेना और अपने लोगों के साथ मिलकर कैसे मराठा साम्राज्य का शौर्य कायम रखते हैं, इसी की कहानी है 'छावा'. ट्रेलर में वो सबकुछ है जो एक बढ़िया पीरियड ड्रामा फिल्म में होना चाहिए. एक योद्धा के रूप में एक्टर को जिस तरह स्क्रीन पर दिखना चाहिए, विकी वैसे ही दिखते भी हैं.

बीते सालों में मराठा साम्राज्य पर दो बड़ी फिल्में आईं. अजय देवगन की 'तान्हाजी'. अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज'. तो मराठा समाज का रंग, उनका कलेवर हम पहले स्क्रीन पर देख चुके हैं. 'छावा' में भी कुछ-कुछ सीन्स उन पुरानी फिल्मों की याद दिलाता है. एक तो तब जब विकी कौशल का किरदार मराठा लोगों को अपने राज्य की सुरक्षा करने के लिए कहता है.  या जब विकी कौशल मराठा वेशभूषा में डांस करते हैं. विकी के कुछ-कुछ फाइट सीन्स ट्रेलर में अच्छे हैं. जैसे जब वो जंगल में रस्सियों से लटककर एक एक्शन सीक्वेंस करते हैं.

फिल्म में रश्मिका मंदन्ना भी हैं. उनकी और विकी की केमेस्ट्री ऑन स्क्रीन तो अच्छी लग रही है. मगर ट्रेलर में पूरा मजमा अक्षय खन्ना लूट ले गए हैं. उनका औरंगजे़ब का किरदार कमाल का लगा है. अक्षय वैसे भी कमाल के एक्टर हैं. आंखों से एक्टिंग करते हैं. इस फिल्म में भी उनसे ऐसी ही उम्मीद है. कुल जमा 'छावा' का ट्रेलर अच्छा है. हालांकि पिछले कई सालों से बड़े बजट की पीरियड ड्रामा फिल्मों को जनता का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा. फिर चाहे वो 'सम्राट पृथ्वीराज' हो या रणबीर कपूर की 'शमशेरा'. लक्ष्मण उतेकर ने इससे पहले 'लुका-छुपी, 'ज़रा हटके-ज़रा बचके' जैसी फिल्में दी हैं. अब 'छावा' के साथ वो क्या कमाल कर ले जाते हैं ये तो 14 फरवरी के बाद ही पता चलेगा. जब फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी.

कुछ महीनों पहले 'छावा' का टीज़र भी आया था. उनकी परफॉर्मेंस देखकर सिहरन पैदा हो रही थी. खून से सने कपड़े पहने, हाथ में तलवार लिए विकी का किरदार दर्जनों सैनिकों से भिड़ते दिख रहे थे. विकी ने सालों बाद किसी पीरियड ड्रामा फिल्म में काम किया है. स्टंट से लेकर कॉस्ट्यूम तक, वीएफएक्स से लेकर एक्शन तक फिल्म की पहली झलक से सबकुछ बहुत फ्रेश सा लग रहा है.

विकी अपनी फिल्मों में हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. उनकी 2015 में आई फिल्म 'मसान' और 2021 में आई 'सरदार उधम सिंह' को कौन भूल सकता है. इन दोनों फिल्मों में विकी की परफॉर्मेंस से प्यार हो गया था. अब देखना होगा छावा को लोग कितना पसंद करते हैं. वैसे ये पिक्चर पहले 2024 दिसंबर में रिलीज़ होनी थी. मगर अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने 'छावा' मेकर्स का सारा प्लान बिगाड़ दिया.

वैसे, एक तरह से ये सही भी हुआ. क्योंकि जनता 'पुष्पा 2' के लिए जिस कदर दीवानी थी उसे देखकर ये तो तय था कि 'छावा' का इस क्लैश से नुकसान ही होता. अब ये पिक्चर बिना किसी बड़े क्लैश के साथ रिलीज़ हो रही है तो इसकी कमाई की उम्मीद ज़्यादा है. 'छावा' को 'स्त्री 2' वाले दिनेश विजन प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके गाने ऑस्कर विनिंग एआर रहमान ने बनाए हैं. मूवी में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता जैसे दिग्गज कलाकार भी दिखाई देंगे. विकी के अपोज़िट रश्मिका मंदन्ना होंगी.
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान या विकी कौशल के साथ धर्मा के लिए फिल्म बनाना चाहते हैं कबीर खान

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement