वरुण-जान्हवी 'सनी संस्कारी...' को पटकने के लिए 'कांतारा चैप्टर 1' के मेकर्स ने गज़ब चाल चल दी
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' और वरुण-जाह्नवी की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के बीच तगड़ा क्लैश होने वाला है.
.webp?width=210)
Rishab Shetty की Kantara: Chapter 1 गांधी जयंती यानी 02 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी. इसी दिन Varun Dhawan-Janhvi Kapoor की Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari भी आ रही है. इस बीच 'कांतारा चैप्टर 1' के मेकर्स ने ऐसी डिमांड रख दी हैं, जिससे वरुण की फिल्म को बड़ा नुकसान हो सकता है. खबर है कि उन्होंने सिनेमाघरों से अपनी फिल्म को शत-प्रतिशत शोज़ देने की मांग की है. इस डिमांड ने एग्जीबिटर्स को चौंकाकर रख दिया है.
इसमें दो राय नहीं कि 'कांतारा चैप्टर 1' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. चाहे इसका क्लैश किसी से हो या न हो, इसे पर्याप्त दर्शक मिलेंगे. मगर इस बात को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता कि 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी फैमिली एंटरटेनर है. अब तक फिल्म के प्रमोशनल मटीरियल को भी ठीक रिस्पॉन्स मिला है. यदि शुरुआती रुझान सही रहे, तो ये 'कांतारा' को मजबूत चुनौती दे सकती है. इसलिए 'कांतारा चैप्टर 1' के मेकर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. इसी कड़ी में वो सिंगल, डबल और ट्रिपल स्क्रीन्स पर अपनी मोनोपॉली चाहते हैं.
बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से बताया,
"कांतारा चैप्टर 1 के डिस्ट्रीब्यूटर्स AA फिल्म्स ने थिएटर मालिकों को एक मेल भेजा है. इसमें उन्होंने शो को लेकर कुछ डिमांड्स रखी हैं. उन्होंने कहा कि सिंगल स्क्रीन थिएटर में सभी शोज़ उनकी फिल्म के लिए होने चाहिए. वहीं, डबल स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में उन्हें दिन के 12 शोज़ चाहिए. उन्होंने ये सब बातें साफ-साफ लिखी, ताकि कोई गड़बड़ी न हो. सबसे हैरानी की बात ये है कि तीन स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में भी उन्होंने 18 शोज़ मांगे हैं. यानी यहां भी हर शो उनकी फिल्म का ही होगा. उन्हें पता है कि उसी दिन सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी नाम की दूसरी फिल्म भी रिलीज हो रही है. फिर भी उन्होंने इतने ज़्यादा शोज़ अपनी फिल्म के लिए मांग लिए हैं."
सिंगल और डबल स्क्रीन पर 100 परसेंट शोज़ देने की डिमांड डिस्ट्रीब्यूटर्स अक्सर करते हैं. लेकिन ट्रिपल स्क्रीन पर ये मांग अटपटी है. एक एग्जीबिटर ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा,
"मैं इस तरह की बेतुकी मांग से सहमत नहीं हूं. हमें पता है कि 'कांतारा चैप्टर 1' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लेकिन 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी एक मज़ेदार फिल्म लग रही है. जो यंगस्टर्स और फैमिली ऑडियंस को पसंद आ सकती है. इसलिए मैं चाहता हूं कि हम उस फिल्म को भी अपने थियेटर में चलाएं. हमें उम्मीद है कि 'कांतारा' के मेकर्स हमारी इस मुश्किल स्थिति को समझेंगे और कोई समाधान निकालेंगे."
AA फिल्म्स ने अपने मेल में लिखा है कि उन्हें 4 स्क्रीन वाले थिएटर्स में अपनी फिल्म के 21 शोज़ चाहिए. वहीं उन्होंने 5 स्क्रीन थिएटर्स में 27, 6 स्क्रीन में 30, 7 स्क्रीन में 36, 8 स्क्रीन में 42, 9 स्क्रीन में 48 शो और 10 स्क्रीन वाले थिएटर में 54 शोज़ मांग लिए हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने IMAX थिएटरों में भी 100 परसेंट शो की डिमांड की है. इससे पहले से चल रही कई फिल्मों के बिजनेस को बड़ा नुकसान पहुंच सकता सकता है.
‘कांतारा चैप्टर 1’ को ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. KGF और ‘सालार’ बनाने वाली होमबाले फिलम्स ने इसे प्रोड्यूस किया है. वहीं अनिल थडानी की AA फिल्म इसे देशभर में डिस्ट्रिब्यूट कर रही है. इस फिल्म में ऋषभ के अलावा गुलशन देवैया और रुक्मिणी वसंत जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. वहीं ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल काम कर रहे हैं.
वीडियो: कांतारा चैप्टर वन की रिलीज को लेकर मेकर्स ने क्या एलान किया?