The Lallantop
Advertisement

घायल होकर भी कई पाकिस्तानियों को मार गिराया, 'बॉर्डर 2' में वरुण करेंगे इस फौजी का रोल

सनी देओल भी अभी 'बॉर्डर 2' पर फोकस करना चाहते हैं .

Advertisement
Varun dhawan
फिल्म में वरुण परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका में नज़र आएंगे.
pic
गरिमा बुधानी
12 मई 2025 (Published: 08:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan-Siddharth Anand की फिल्म में Anil Kapoor की एंट्री, Border 2 में इस रोल में दिखेंगे Varun Dhawan, Pan India films पर क्या बोले Anurag Kashyap. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# शाहरुख-सिद्धार्थ की फिल्म में अनिल कपूर की एंट्री

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की 'किंग' में अनिल कपूर का नाम भी जुड़ गया है. फिल्म में शाहरुख़ एक असासिन का किरदार निभा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अनिल कपूर उनके मेंटर का रोल करेंगे. इस रोल के लिए कई एक्टर्स के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन अनिल कपूर का नाम फाइनल किया गया. फिल्म को अक्टूबर से दिसंबर 2026 के बीच रिलीज करने का प्लान है.

# 'सनम तेरी कसम 2' पर हर्षवर्धन का बड़ा बयान

हर्षवर्धन राणे ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने बताया कि अगर पाकिस्तानी एक्टर मावरा हुसैन 'सनम तेरी कसम 2' का हिस्सा होती हैं, तो वो उस फिल्म में काम नहीं करेंगे. मावरा ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की आलोचना की थी. जिसके बाद हर्षवर्धन ने ये पोस्ट किया. मावरा ने उनके इस पोस्ट को पीआर स्ट्रैटजी बताया है.  

# अश्विन कुमार की 'महावतार नरसिम्हा' का टीज़र आया

अश्विन कुमार की फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' की रिलीज़ डेट आ गई है. फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. मेकर्स ने एक छोटे से वीडियो के साथ ये अनाउंसमेंट की. फिल्म को KGF और 'सालार' वाले होम्बाले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. इसे अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है.  

# 'बॉर्डर 2' में इस परमवीर चक्र विजेता के रोल में होंगे वरुण

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग चल रही है. फिल्म को 'केसरी' फेम अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन भी अहम रोल में हैं. मिड डे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि फिल्म में वरुण परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका में नज़र आएंगे.

# राजकुमार-पत्रलेखा का अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू

'टोस्टर' के बाद राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपने प्रोडक्शन हाउस की अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है. मिड डे की रिपोर्ट में बताया गया है कि ये फिल्म इंडिया के करंट एजुकेशन सिस्टम के इर्द-गिर्द घूमेगी. फिल्म में राजकुमार राव और कीर्ति सुरेश लीड रोल्स में होंगे.

# पैन-इंडिया फिल्म्स बहुत बड़ा स्कैम है-अनुराग

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में पैन-इंडिया फिल्मों को एक बहुत बड़ा स्कैम बताया. उन्होंने कहा, "बड़े-बड़े आर्टिफिशियल सेट्स बनाने में मेकर्स पैसा बहा देते हैं और उनमें से सिर्फ 1 परसेंट फिल्में ही हैं, जो चल पाती हैं." आगे उन्होंने कहा, "हम एक ऐसा भ्रम पाल कर बैठ गए हैं कि सिर्फ ऐसी ही फिल्में काम करती हैं.

वीडियो: बॉर्डर 2 को लेकर बड़ा अपडेट, बड़े एक्शन सीन वरुण-दिलजीत के खाते में

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement