The Lallantop
Advertisement

शेफाली जरीवाला की मौत के कवरेज को लेकर वरुण धवन ने मीडिया को फटकार लगा दी

वरुण धवन ने इंस्टा पोस्ट करके कहा, किसी की मौत की कवरेज देखकर लोगों का क्या फायदा होगा?

Advertisement
varun dhawan, Shefali Jariwala
वरुण धवन ने अपने पोस्ट में मीडिया को लताड़ दिया.
pic
मेघना
29 जून 2025 (Published: 06:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Bigg Boss 13 फेम और कांटा लगा गर्ल Shefali Jariwala की डेथ के बाद पूरी इंडस्ट्री सकते में है. उनकी अचानक हुई मौत के बाद से उनके साथ काम करने वाले और उन्हें जानने वाले लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. शेफाली की डेथ को मीडिया पूरी तरह से कवर कर रहा है. इसी इंसेंसटिव कवरेज पर अब Varun Dhawan  ने मीडिया को प्यार से लताड़ लगा दी है. क्या कहा, आइए जानते हैं.

27 जून की आधी रात को खबर आई की शैफाली नहीं रहीं. 28 जून को उनका अंतिम संस्कार किया गया. जहां बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो बनाने के लिए मीडिया टूट पड़ा. इसी बात पर ख़फा हुए वरुण धवन ने अब एक पोस्ट किया है. जिसमें मीडिया को प्यार से लताड़ लगाई है. वरुण ने अपने पोस्ट में लिखा,

''मीडिया फिर से असंवेदनशील बनकर किसी व्यक्ति के मौत का तमाशा बना रहा है. मुझे समझ नहीं आता कि आपको किसी की मौत को क्यों कवर करना है. सब लोग इसे देखकर कितने असहज लग रहे हैं. इससे किसी को क्या फायदा हो रहा है? मीडिया में मैं अपने दोस्तों से अपील करता हूं कि किसी की भी अंतिम यात्रा को इस तरह कवर ना करें.''

varun post
वरुण धवन का पोस्ट

पैपरात्ज़ी पराग और शेफाली और के रिश्तेदारों और दोस्तों के हर पल को कवर कर रहे हैं. अस्पताल और उनके घर के आस-पास को कवर कर रही है. शेफाली की मां का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, जिसमें वह अपनी बेटी की मौत के बारे में जानने के बाद फूट-फूट कर रो रही थीं. पराग भी मीडिया के सामने ये कह चुके हैं कि उन्हें कवर करना छोड़ दें.

ख़ैर, शुक्रवार की रात को शेफाली को उनके पति पराग त्यागी अस्पताल ले गए. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार तब शेफाली को मृत घोषित कर दिया गया. बताया गया कि शेफाली की मौत दिल के दौरे से हुई है. शेफाली का साल 2002 में आया गाना 'कांटा लगा' जबरदस्त हिट हुआ था और इसके बाद शेफाली रातों-रात मशहूर हो गईं. लोग उन्हें प्यार से 'कांटा लगा गर्ल' कहने लगे थे. इसके बाद शेफाली ने कुछ फिल्मों और रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया. सलमान खान की फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी नज़र आई थीं. 

वीडियो: वरुण धवन की 'बेबी जॉन' क्यों हुई फ्लॉप? राजपाल यादव ने बताया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement