The Lallantop
Advertisement

विजय की 'थेरी' का रीमेक है एटली की 'बेबी जॉन'? वरुण ने सच बता दिया

Varun Dhawan की Baby John में Salman Khan के एक्शन सीक्वेंस को देखने के लिए जनता कतई उत्साहित है.

Advertisement
varun dhawan baby john
'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है.
pic
मेघना
15 दिसंबर 2024 (Updated: 15 दिसंबर 2024, 04:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Varun Dhawan इन दिनों अपनी फिल्म Baby John का प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म को Jawan बनाने वाले Atlee ने प्रोड्यूस किया है. जब से 'बेबी जॉन' अनाउंस हुई थी तभी से चर्चा थी कि ये फिल्म Thalapathy Vijay की तमिल फिल्म Theri का हिंदी रीमेक है. अब वरुण ने इन खबरों का सच बता दिया है.

पिछले दिनों वरुण एजेंडा आज तक पर जाए थे. जहां उन्होंने अपनी फिल्मी जर्नी और आने वाली फिल्म पर बात की. उन्होंने ये बात स्वीकार की कि 'बेबी जॉन' और 'थेरी' का कनेक्शन है. वरुण ने बताया कि 'बेबी जॉन', 'थेरी' का रीमेक नहीं है बल्कि उससे इंस्पायर्ड फिल्म है. वरुण कहते हैं-

''फिल्म के बहुत से फ्रेम बहुत सा स्टोरी एंगल अलग है. तो अगर कोई ये सोचकर आ रहा है कि 'बेबी जॉन', 'थेरी' की रीमके है तो वो निराश होंगे. क्योंकि ये थेरी का रीमेक बिल्कुल भी नहीं है. बस उस फिल्म से प्रेरित है.''

वरुण ने कहा कि उनकी ये फिल्म इंडिया में वीमेन सेफ्टी के ईश्यू को उठाएगी. उन्होंने बताया कि फिल्म एक रियल घटना पर आधारित है. फिल्म में वरुण धवन का तगड़ा एक्शन सीक्वेंस होने वाला है. वरुण ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि वो सालों से एक फुल फ्लेज्ड एक्शन फिल्म करना चाहते थे. 'बेबी जॉन' के साथ उनका ये सपना सच होने जा रहा है.

फिल्म की हाईलाइट होगा सलमान खान का कैमियो. जिसे खुद एटली ने डिज़ाइन किया है. इसके अलावा मूवी में दिलजीत दोसांझ और सान्या मल्होत्रा का स्पेशल एपीरिएंस भी होगा. जैकी श्रॉफ फिल्म के मुख्य विलेन हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर आया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

'थेरी' फिल्म की बात करें तो ये साल 2016 में आई थी. जिसे एटली ने डायरेक्ट किया था. इसमें थलपति विजय के साथ समांथा प्रभु और एमी जैकसन भी थीं. ये फिल्म खूब पसंद की गई थी. अब देखना होगा 'बेबी जॉन' लोगों को कितनी भा जाती है. फिल्म 25 दिसंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ होने जा रही है. 

वीडियो: बेबी जॉन का टीज़र देख दंग रह जाएंगे, वरुण धवन ने एक्शन हीरो की हसरत पूरी कर ली है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement