The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Varun Dhawan joins Sunny Deol movie border 2 directed by Anurag Singh

जो फिल्म क्लास 4 में देखी, अब उसके सीक्वल में ये रोल करेंगे वरुण धवन

Sunny Deol की Border 2 में भारी-भरकम डायलॉग के साथ Varun Dhawan की एंट्री हुई है.

Advertisement
sunny deol, varun dhawan, Boder 2
सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
pic
शशांक
23 अगस्त 2024 (Updated: 23 अगस्त 2024, 08:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol की कल्ट फिल्म Border का सीक्वल बन रहा है. इस फिल्म में Varun Dhawan एंट्री की खबरें थीं. जिस पर अब मुहर लग गई है. वरुण ने खुद एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत आयकॉनिक गाने 'संदेसे आते हैं' से होती है. फिर नेपथ्य से वरुण की आवाज़ आती है. इसमें वो कहते हैं, 'दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं. जब धरती मां बुलाती हैं, सब छोड़कर आता हूं.' इस फिल्म को वरुण ने अपने करियर का यादगार पल बताया है.

वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2’ में अपनी कास्टिंग का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 

"मैं चौथी क्लास में था, जब मैंने चंदन सिनेमा में ‘बॉर्डर’ फिल्म देखी थी. इसने मुझ पर बहुत प्रभाव डाला. मुझे अभी भी याद है कि जब हमने हॉल में जेपी सर की ‘बॉर्डर’ देखी, तो देश पर गर्व की भावना महसूस हुई थी. जेपी सर और भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बन रही ‘बॉर्डर 2’ में काम करना मेरे करियर का बेहद खास पल है. मुझे सनी पाजी (सनी देओल) के साथ काम करने का मौका मिला. इसलिए ये मेरे लिए और खास हो गई है. मैं भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म में एक बहादुर जवान की कहानी को स्क्रीन पर दिखाने के लिए एक्साइटेड हूं."

कुछ दिनों पहले पिंकविला की रिपोर्ट में फिल्म की शूटिंग से जुड़े अपडेट्स के बारे में बताया गया था. इसमें लिखा, 

“फिल्म को फ्लोर पर ले जाने के लिए टीम को तैयार कर लिया गया है. प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों से चल रहा है. मेकर्स इस फिल्म से दर्शकों को कभी ना भुलाया जाने वाला सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देना चाहते हैं.”

‘बॉर्डर 2’ को मेकर्स इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म की तरह बनाना चाहते हैं. यही वजह है कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. मेकर्स कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते. ‘बॉर्डर’ को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था. ‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह बनाएंगे. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ भी डायरेक्ट की थी. उसके अलावा वो ‘पंजाब 1984’ और ‘जट्ट एंड जूलिएट’ जैसी पंजाबी फिल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं. दिलजीत इन दोनों फिल्मों का हिस्सा थे. और रिपोर्ट्स हैं कि वो ‘बॉर्डर 2’ में भी काम कर रहे हैं. हालांकि मेकर्स ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.  

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ पिछली फिल्म का सीक्वल नहीं होगी. बल्कि ये उसी रात की कहानी होगी, जिस रात युद्ध हुआ था. उस रात लॉन्गेवाला की लड़ाई अकेले थल सेना ने नहीं लड़ी थी. बल्कि जल और वायु सेना ने भी लड़ी थी. 'बॉर्डर 2' में यही चीज़ दिखाई जानी है. ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी, 2026 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

वीडियो: पहले तो 'बॉर्डर 2' के लिए एक्साइटेड थे आयुष्मान खुराना फिर अचानक से फिल्म क्यों छोड़ दी?

Advertisement

Advertisement

()