The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Varanasi: SS Rajamouli Mahesh Babu film film will have R Madhavan as Hanuman

राजामौली की 'वाराणसी' की कहानी खुल गई, ये एक्टर बनेगा भगवान हनुमान!

टीज़र में वो शब्द लिख कर बुरे फंसे राजामौली, इंटरनेट पर आया 'वाराणसी' का पूरा सिनॉप्सिस.

Advertisement
Hanuman in Varanasi, Mahesh Babu
ख़बर हैं कि 'वाराणसी' में भगवान हनुमान का पात्र करने वाला एक्टर 2026 से अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करेगा.
pic
अंकिता जोशी
20 नवंबर 2025 (Published: 08:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SS Rajamouli और Mahesh Babu की Varanasi में R Madhavan कौन सा रोल करने जा रहे हैं? क्या Web Series Mrs Deshpande में Madhuri Dixit नेगेटिव कैरेक्टर में दिखेंगी? Pankaj Tripathi के प्रोडक्शन में बना शो Perfect Family कब और कहां देख जा सकेगा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'वाराणसी' में भगवान हनुमान बनेंगे आर माधवन

'वाराणसी' के ट्रेलर और पहले आई ख़बरों के मुताबिक़ फिल्म में हनुमान जी कहानी की प्रमुख कड़ी होंगे. न्यूज़ पोर्टल तेलुगु 360 के अनुसार वाराणसी में भगवान हनुमान का पात्र आर माधवन करेंगे. हालांकि अब तक मेकर्स की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. मगर इस रिपोर्ट के मुताबिक माधवन मिड 2026 से 'वाराणसी' की शूटिंग शुरू करेंगे. 2026 के अंत तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी.

# ग्लेन पॉवेल की 'हटिंगटन' का ऑफिशियल टाइटल आउट

ग्लेन पॉवेल स्टारर फिल्म 'हटिंगटन' का ऑफिशियल टाइटल रिवील किया गया है. इसका नाम है 'हाऊ टु मेक अ किलिंग'. मार्गरेट क्वाले और एड हैरिस भी इस फिल्म में ज़रूरी किरदारों में हैं. दी हॉलीवुड रिपोर्ट के मुताबिक ये 20 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे जॉन पैटन फोर्ड ने डायरेक्ट किया है.

# 'वाराणसी' की पूरी कहानी खुल गई, टाइम ट्रैवल बेस्ड है फिल्म

SS राजामौली ने अपनी फिल्म 'वाराणसी' की हर चीज़ टॉप सीक्रेट रखने के भरसक प्रयास किए. मगर कभी कास्ट तो कभी बजट के बारे में जानकारी बाहर आती ही रही. इस बार कहानी को लेकर एक थ्योरी सामने आई है. मूवी रेटिंग प्लेटफॉर्म लेटरबॉक्स्ड पर 'वाराणसी' के प्लॉट का पूरा सिनॉप्सिस लिखा गया है. इसमें लिखा है, "अगर भारत के वाराणसी शहर पर कोई एस्टेरॉइड गिर जाए, तो उसके बाद क्या घटनाएं हो सकती हैं? क्या दुनिया सच में खतरे में पड़ जाएगी? क्या इसे बचाने के लिए किसी ऐसे इंसान की ज़रूरत पड़ेगी, जो अलग-अलग देशों और अलग-अलग समय में जाकर, धरती के इतिहास के सबसे अहम पल को बदल सके?" 'वाराणसी' के बारे में ये बात तो तय है कि ये टाइम ट्रैवल फिल्म है. टीज़र में महेश बाबू का किरदार रुद्रा अलग-अलग देशों और युगों में जाते हुए दिखता है. टीज़र के अंत में राजामौली ने 'ग्लोबट्रॉटर' के साथ 'टाइमट्रॉटर' भी लिखवाया है. जो टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट को और मज़बूती देता है. एक थ्योरी ये भी है कि रुद्रा वाराणसी शहर में रहने वाला एक शख्स है, जो पैसों के लिए फ्रीलांसिंग करता है. पैसों के लिए वो कुछ भी कर सकता है. एक दिन कुम्भा नाम का अरबपति मगर पैरेलाइज्ड़ शख्स उसे एक बड़ा काम सौंपता है. वो रुद्रा को सातों कॉन्टिनेंट्स से एनर्जी वॉयल्स लाने को कहता है. ये वॉयल्स एक एस्टेरॉइड गिरने से पनपे थे. इनकी मदद से सीधे त्रेतायुग में पहुंचा जा सकता है. त्रेतायुग में संजीवनी बूटी मौजूद है और उससे ही कुम्भा का इलाज हो सकता है. ये फिल्म के सोर्सेस से हुआ है, या ये फैन मेड हैं, ये स्पष्ट है.

# 'मिसेज़ देशपांडे' में सीरियल किलर बनेंगी माधुरी दीक्षित

जियो हॉटस्टार की एक सायकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज़ आने वाली है. टाइटल है 'मिसेज़ देशपांडे'. इसमें माधुरी दीक्षित लीड हैं. उन्होंने एक सीरियल किलर का रोल किया है. बुधवार को मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक रिवील किया. इसमें एक फ्रेम में माधुरी गहने मेकअप के साथ नज़र आ रही हैं. और दूसरी में नो मेकअप ख़तरनाक लुक में. नागेश कुकुनूर ने इसे डायरेक्ट किया है. फिलहाल इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की गई है.

# पुलकित-वरुण की 'राहु केतु' का टीज़र रिलीज़

पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म 'राहु केतु' का टीज़र आया है. दोनों जहां भी जाते हैं, वहां तबाही आ जाती है. इसीलिए फिल्म का नाम 'राहु केतु' रखा गया है. ह्यूमर के साथ फिल्म में पुलकित के एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे. शालिनी पांडे इसमें फीमेल लीड हैं. पीयूष मिश्रा, चंकी पांडे और अमित सियाल भी ज़रूरी किरदारों में हैं. विपुल विग ने डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# नेहा-गुलशन की 'परफेक्ट फैमिली' का ट्रेलर आया

नेहा धूपिया और गुलशन देवैया स्टारर वेब सीरीज़ 'परफेक्ट फैमिली' का ट्रेलर आया है. मनोज पाहवा, सीमा पाहवा और गिरिजा ओक भी इसमें ज़रूरी किरदार में हैं. ट्रेलर देख कर ये सीरीज़ ह्यूमर से भरी फैमिली एंटरटेनर मालूम होती है. इसे पंकज त्रिपाठी ने प्रोड्यूस किया है. सचिन पाठक इसके डायरेक्टर हैं. आठ एपिसोड की ये सीरीज़ यूट्यूब चैनल जार सीरीज़ पर 27 नवंबर को प्रीमियर होगी. 
 

वीडियो: क्या ‘वाराणसी’ की असली कहानी टाइम ट्रैवल और एस्टेरॉइड से जुड़ी है

Advertisement

Advertisement

()