The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Varanasi: James Cameron offers to shoot this SS Rajamouli Mahes Babu film

हॉलीवुड के तोप डायरेक्टर करेंगे राजामौली की 'वाराणसी' का शूट!

राजामौली स्क्रीन पर जादू कैसे रचते हैं, ये देखने अमेरिका से आने वाले हैं ये फिल्ममेकर.

Advertisement
SS Rajamouli, Mahesh Babu in Varanasi
'वाराणसी' टाइम ट्रैवल पर बेस्ड फिल्म है. इसमें महेश बाबू रुद्रा नाम का किरदार निभाएंगे.
pic
अंकिता जोशी
18 दिसंबर 2025 (Published: 07:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SS Rajamouli की Varanasi की शूटिंग क्या James Cameron करने वाले हैं? Ranveer Singh और Akshaye Khanna की फिल्म Dhurandhar क्या Laalo: Krishna Sada Sahayate से पिछड़ गई है? Prabhas की Costar Nidhi Agerwal के साथ The Raja Saab के गाने Sahna Sahna के लॉन्च पर क्या हुआ? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# जेम्स कैमरन शूट करेंगे राजामौली की 'वाराणसी'!

हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरन और SS राजामौली ने 17 दिसंबर को ऑनलाइन मीटिंग की. इस बातचीत में जेम्स कैमरन ने 'वाराणसी' के सेट पर आने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, 

"क्या मैं वहां आपके सेट पर आकर देख सकता हूं कि आप कैसे जादू करते हैं. अभी तो आप कुछ और वक्त तक शूटिंग करेंगे. जब भी कुछ बहुत मज़ेदार शूट करें, तब मुझे बताइएगा." 

बातचीत के अंत में जेम्स कैमरन ने राजामौली से ये भी कहा कि वो भी 'वाराणसी' के कुछ सीन फिल्माना चाहते हैं.

# सुपरहिट्स को पटका, पर एक रीजनल फिल्म से पिछड़ गई 'धुरंधर'

'धुरंधर' ने कमाई के मामले में सलमान, शाहरुख और आमिर जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों को भी पछाड़ दिया. बड़े बजट की कई फिल्मों के बहतेरे रिकॉर्ड इसने तोड़ डाले. मगर इसके मुकाबले काफी छोटे बजट की एक रीजनल फिल्म से ये पीछे रह गई. वो फिल्म है 'लालो: कृष्ण सदा सहायते'. ये एक गुजराती फिल्म है. 50 लाख रुपये में बनी इस फिल्म ने 111 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की. यानी फिल्म की लागत से तकरीबन 22 हज़ार परसेंट ज्यादा का मुनाफ़ा, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. प्रॉफ़िट के लिहाज़ से ये बात ‘लालो’ को साल की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनाती है. इस लिहाज़ से 'धुरंधर' 'लालो' से आगे नहीं निकल पाएगी. ऐसा करने के लिए 'धुरंधर' को 31 हज़ार 10 करोड़ रुपये कमाने होंगे. ये 'टाइटैनिक' और 'अवतार 2' से भी कहीं ज्यादा है. भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म 'दंगल' भी दो हज़ार करोड़ पर आकर रुक गई थी.

# साल 2029 से यूट्यूब पर फ्री में देख सकेंगे ऑस्कर अवॉर्ड

एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. अब तक ये इवेंट ABC चैनल पर प्रसारित होता था. मगर साल 2029 से इसे केवल यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसके लिए अब आपको पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे. 2029 में 101वीं ऑस्कर सेरेमनी होगी. इस से लेकर साल 2033 तक, ऑस्कर अवॉर्ड्स के स्ट्रीमिंग राइट्स यूट्यूब के पास ही रहेंगे.

# 'धुरंधर' के कारण पोस्टपोन करनी पड़ी 'इक्कीस'

अगस्त्य नंदा स्टारर देशभक्ति फिल्म 'इक्कीस' 25 दिसंबर को रिलीज़ होनी थी. मगर इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. अब ये 1 जनवरी को रिलीज़ होगी. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह 'धुरंधर' है. बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह ये फिल्म परफॉर्म कर रही है, उसे देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया. फिर 'अवतार 3' भी 19 दिसंबर को आ रही है. इसलिए मैडॉक फिल्म्स ने इसे एक हफ्ते टाल दिया. 'इक्कीस' परमवीर चक्र अवॉर्डी शहीद अरुण खेत्रपाल पर आधारित है. इसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है.

# 'धुरंधर' की स्क्रीन्स 'अवतार' को देने को तैयार नहीं सिंगल स्क्रीन्स

जेम्स कैमरन की मोस्ट एंटिसिपेटेड फिल्म 'अवतार: फायर एंड एश' कल रिलीज़ हो रही है. डिज़्नी ने सिंगल स्क्रीन्स से सारे शो उन्हें देने की डिमांड की है. मगर चूंकि 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इसलिए सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर उसे हटा कर नुकसान नहीं करवाना चाहते. उन्हें पूरा भरोसा है कि तीसरे हफ्ते में भी 'धुरंधर' फायदे का सौदा साबित होगी. इस बारे में बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा,

"एग्ज़ीबिटर्स ने दोनों फिल्मों के बीच शोज़ बराबरी से बांटने को कहा है. मगर डिज़्नी इस पर राज़ी नहीं है. डिज़्नी ने टू स्क्रीन थिएटर्स में भी पांच से छह शो मांगे हैं. लेकिन ये बात एग्ज़ीबिटर्स को गले नहीं उतर रही. फिर 'अवतार 3' के रिव्यू मिले-जुले आ रहे हैं. जबकि 'धुरंधर' तेज़ रफ्तार से भाग रही है. हालांकि बातचीत जारी है. आज शाम तक सभी पार्टियों के मिडिल ग्राउंड पर आने की उम्मीद है."

# एक्टर निधि अग्रवाल के साथ भीड़ ने की बदसलूकी

'दी राजा साब' में प्रभास की को-एक्टर निधि अग्रवाल बुधवार को भीड़ में बुरी तरह फंस गईं. वो हैदराबाद में 'दी राजा साब' के गाने 'सहना सहना' के लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थीं. वेन्यू के बाहर भारी भीड़ जमा थी. वेन्यू से निकलते हुए लोगों ने उन्हें बुरी तरह घेर लिया. बड़ी मुश्किल से वो कार तक पहुंचीं. निधि अग्रवाल ने 2017 में टाइगर श्रॉफ के साथ 'मुन्ना माइकल' में भी काम किया था.

वीडियो: क्या ‘वाराणसी’ की असली कहानी टाइम ट्रैवल और एस्टेरॉइड से जुड़ी है

Advertisement

Advertisement

()