The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Varanasi BTS Video: SS Rajamouli released a behind the scene video of this Mahesh Babu led film

राजामौली की 'वाराणसी' के सेट से महेश बाबू के सबसे धांसू सीन का वीडियो आ गया

महेश बाबू स्टारर 'वाराणसी' के सबसे चर्चित सीन के शूट का वीडियो बाहर आया है.

Advertisement
SS Rajamouli, Mahesh Babu in Varanasi BTS video
राजामौली ने 'वाराणसी' के नंदी वाले सीन का BTS वीडियो रिलीज़ किया है.
pic
अंकिता जोशी
26 नवंबर 2025 (Published: 08:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SS Rajamouli और Mahesh Babu की Varanasi के सेट अब कौन सा वीडियो आउट हुआ है? Maddock Films की Mahavatar में Vicky Kaushal को क्यों कास्ट किया गया?Telugu Producer Dil Raju Tiger Shroff को लेकर कौन सी फिल्म बनाने जा रहे हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'वाराणसी' के सबसे धांसू सीन का मेकिंग वीडियो आया

'वाराणसी' के हरेक पहलू को राजामौली ने अक्सर सीक्रेट की तरह सहेजा. मगर कहीं न कहीं से बेहद ज़रूरी डीटेल्स लीक होती रहीं. कभी फिल्म का नाम, कभी बजट, तो कभी कहानी. इस सबके बीच अब  राजामौली ने खुद ही एक बिहाइंड द सीन वीडियो रिलीज़ किया है. ये दौड़ते हुए नंदी पर बैठे महेश बाबू वाले शॉट का बिहाइंड द सीन वीडियो है. वो सीन जो 'वाराणसी' के टीज़र का हाईएस्ट पॉइंट बना. टीज़र लॉन्च इवेंट में भी महेश बाबू ने बुल पर बैठकर ही स्टेज पर एंट्री ली थी. ये BTS वीडियो उसी की प्रैक्टिस का है. वीडियो में नंदी का डमी हाइड्रॉलिक ट्रैक पर है. पहले खुद राजामौली बुल पर बैठे. उनके डेमो के बाद त्रिशूल थामे महेश बाबू उस पर बैठे दिख रहे हैं. क्लिप पर तरह-तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स कह रहे हैं कि ये सीन फिल्म का क्रिंज पार्ट रहेगा. तो कुछ मान रहे हैं कि महेश बाबू का ये सीन सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा तालियां बटोरेगा.

# 'हाऊ टु मेक अ किलिंग' का ट्रेलर रिलीज़

ग्लेन पॉवेल स्टारर फिल्म 'हाऊ टु मेक अ किलिंग' का ट्रेलर आया है. इसके मुताबिक ग्लेन के किरदार बेकेट रेडफेलो को उसका परिवार पैदा होते ही त्याग देता है. अपने वजूद की लड़ाई में वो हर हद पार कर जाता है. मार्गरेट क्वॉली और एड हैरिस भी इस फिल्म में ज़रूरी किरदारों में हैं. जॉन पैटन फोर्ड के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 20 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# इसलिए परशुराम के पात्र के लिए चुने गए विकी कौशल

'महावतार' मैडॉक फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म है. विकी कौशल इसमें भगवान परशुराम का किरदार निभाएंगे. बॉलीवुड हंगामा से चर्चा में डायरेक्टर अमर कौशिक ने उन्हें इसमें कास्ट करने के कारण बताए. उन्होंने कहा, "विकी की एक खासियत है. वो सामने वाले की बात जवाब देने के लिए नहीं सुनते. बल्कि समझने के लिए सुनते हैं. इस फिल्म के लिए ऐसा एक्टर चाहिए था जिसकी आंखों में आक्रामकता और उदारता, दोनों दिखें. उन्होंने अनुराग कश्यप के असिस्टेंट डायरेक्टर की तरह भी काम किया है. ये सब बातें उन्हें इस फिल्म के लिए परफेक्ट चॉइस बनाती हैं."

# दिल राजू की एक्शन फिल्म में टाइगर और मीनाक्षी

मशहूर तेलुगु प्रोड्यूसर दिल राजू एक म्यूजिकल एक्शन थ्रिलर बना रहे हैं.टाइगर श्रॉफ और मीनाक्षी चौधरी इसमें लीड हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार दिल राजू इस फिल्म के लिए इंटरनेशनल एक्शन कोरियोग्राफर्स बुलवाने वाले हैं. कहानी का आधार म्यूजिक होगा, मगर फिल्म में इंटेंस एक्शन भी देखने को मिलेगा. इसकी शूटिंग 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी.

# सिर्फ 20 दिन में हुआ 'भाभीजी घर पर हैं' का शूट

पॉपुलर कॉमेडी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' पर फिल्म बनी है. शो में अंगूरी भाभी का रोल प्ले करने वाली शुभांगी अत्रे पुरी ने शूट के बारे में कुछ डीटेल्स दीं. हिंदुस्तान टाइम्स से चर्चा में उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ 20 दिन में पूरी हो गई. पूरी फिल्म मसूरी और देहरादून में शूट हुई है. इसे शशांक बाली ने डायरेक्ट किया है.

# 27 नवंबर को OTT पर आएगी वरुण-जान्हवी की फिल्म

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की OTT रिलीज़ डेट आ गई है. ये 27 नवंबर को यानी कल नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2 दो अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. 

वीडियो: क्या ‘वाराणसी’ की असली कहानी टाइम ट्रैवल और एस्टेरॉइड से जुड़ी है

Advertisement

Advertisement

()