उर्वशी रौतेला ने सैफ अली खान से माफी मांगी, कहा- मुझे माफ कर दीजिए
Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर Urvashi Rautela ने एक असंवेदनशील बयान दिया था. जिसके बाद उनकी काफी ट्रोलिंग हुई. उर्वशी ने अपने इस बयान पर पहले तो माफी मांगी फिर पोस्ट ही डिलीट कर दिया.
Advertisement
उर्वशी रौतेल ने अपने माफीनामे वाली पोस्ट को डिलीट कर दिया है.
18 जनवरी 2025 (Updated: 18 जनवरी 2025, 12:39 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर जांच चल रही है. कई सेलिब्रिटीज़ इस घटना पर अपना बयान दे रहे हैं. ऐसा ही एक बयान Urvashi Rautela ने दिया था. जिसके बाद उनकी ट्रोलिंग हुई. उनके बयान को बहुत असंवेदनशील कहा गया. जब बात बढ़ी तो उर्वशी ने पहले इंस्टाग्राम पर अपने बयान को लेकर माफी मांगी उसके बाद अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं -
दरअसल उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी फिल्म Daaku Maharaaj का प्रमोशन कर रही हैं. ऐसे ही एक इवेंट में जब उर्वशी से पूछा गया कि सैफ अली खान पर अटैक हुआ, उसके बारे में वो क्या सोचती हैं. इस सवाल पर उर्वशी ने कहा,
''मैंने अभी पढ़ा कि वो ठीक हो गए हैं लेकिन ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. आप खुद ही सोचिए कि अभी 'डाकू महाराज' के 100 करोड़ हुए हैं. इसी सक्सेस के बाद मेरी मां ने मुझे लग्जरी घड़ी गिफ्ट की. मेरे पिता ने मुझे हीरे की मिनी वॉच गिफ्ट की. ये तो गिफ्ट है. अभी तो हमारी फिल्म ने 100 करोड़ रुपये पार कर लिया है. तो हम कॉन्फिडेंट नहीं फील करेंगे. कुछ भी ऐसे बाहर पहन नहीं सकेंगे. असुरक्षा महसूस होगी कि कभी भी कोई हमपर अटैक कर सकता है. तो ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.''
Reporter: “Saif Ali Khan was reportedly stabbed. What is your response to this?”
उर्वशी को उनके इस बयान के लिए भयंकर ट्रोलिंग सहनी पड़ी. जब बात बहुत आगे बढ़ गई तो उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. जिसमें अपने बयान के लिए माफी मांगी. उर्वशी ने इस लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा,
''डियर सैफ अली खान सर,
मैं आशा करती हूं कि ये मैसेज आपको मिले और आप स्वस्थ्य हो गए हों. मैं ये बहुत गहरी समझ और संवेदना के साथ लिख रही हूं. मैं बहुत अफसोस और माफी के साथ ये मैसेज लिख रही हूं. आप जिस स्थिती का सामना कर रहे हैं उससे मैं पूरी तरह अंजान थी. मुझे शर्म आ रही है कि 'डाकू महाराज' के सक्सेस की एक्साइटमेंट में और जो गिफ्ट मुझे मिला था उसकी एक्साइटमेंट में मैं समझ नहीं पाई कि आप किसी चीज़ से गुज़र रहे हैं.''
उर्वशी ने आगे लिखा,
''मेरी इतनी असंवेदनशीलता के लिए मेरी माफी स्वीकार कीजिए. अब जब मुझे आपके केस की गहराई समझ आई है तो मैं आपके साथ हूं. मेरे दिल में आपके लिए और ज़्यादा सम्मान बढ़ गया है.''
''मुझे अपने शुरुआती के व्यवहार के लिए बहुत पछतावा है. मैं आपको ये अश्योर करवाती हूं कि मेरी प्रार्थना अब आपके साथ है. अगर मैं आपको किसी भी तरह सपोर्ट या आपकी मदद कर सकती हूं तो मुझे बहुत खुशी होगी. एक बार फिर से मैं माफी मांगती हूं सर. मैं वादा करती हूं कि आगे स्थिती की गंभीरता को समझूंगी.''
उर्वशी का डिलिटेड इंस्टाग्राम पोस्ट.
यहां तक तो सब ठीक था. मगर उर्वशी ने ये पोस्ट करने के थोड़ी देर बाद ही इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. अब लोगों को ये समझ नहीं आ रहा है कि इसके पीछे क्या कारण हो सकता है. बाकी सैफ अली खान पर अटैक केस की बात करें तो सैफ पर अटैक करने वाले शख्स की सीसीटीवी फुटेज से पहचान हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उर्वशी रौतेल की 'डाकू महाराज' की बात करें तो छह दिनों में पिक्चर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं वर्ल्ड वाइड ये 100 करोड़ से ऊपर का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है.
वीडियो: उर्वशी के साथ साउथ के सुपरस्टार का ये गाना देख, लोग गुस्सा क्यों हो गए?