वो 15 स्टार किड्स जिनकी आने वाली फिल्में बिजली की तरह कड़केंगी!
कुछ ऐसे स्टार किड्स भी हैं जिनका डेब्यू सालों से फंस रहा है, और अब 2026 में उनकी फिल्में आने वाली हैं.

Nepotism. ऐसा शब्द जिसका ज़िक्र आते ही जनता दो धड़ों में बंट जाती है. एक कहता है कि जहां स्टार किड्स का स्ट्रगल शुरू होता है, वहां दूसरों के सपने पूरे होते हैं. तो दूसरा पक्ष कहता है कि स्टार किड्स के भी अपने स्ट्रगल हैं. उन पर प्रेशर होता है कि बरगद से हटकर अपनी जगह बनाएं. कुलमिलाकर स्टार किड्स पर चाहे जिसकी जैसी भी राय हो, लेकिन ये जानने में सबको रुचि होती है कि वो आगे कौन-सी फिल्में करने वाले हैं. उनके आगामी प्रोजेक्ट्स क्या हैं. ऐसे 15 स्टार किड्स के बारे में बताते हैं कि जिनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है. इस लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी हैं जिनकी फिल्में जनवरी 2026 में रिलीज़ हुई हैं.
#1. यशवर्धन आहूजा
गोविंदा के बेटे यशवर्धन का बॉलीवुड डेब्यू कई सालों से फंसा हुआ है. पहले वो साई राजेश की तेलुगु फिल्म 'बेबी' के हिन्दी रीमेक में काम करने वाले थे. यहां उनके साथ लीड रोल में बाबिल खान भी थे. लेकिन फिर बाबिल और साई राजेश के बीच किसी मसले पर विवाद हुआ और बाबिल फिल्म से अलग हो गए. बाबिल के ये प्रोजेक्ट छोड़ने के बाद ये होल्ड पर चला गया. इस बीच खबर आई है कि साजिद खान डायरेक्टर की कुर्सी पर लौट रहे हैं. वो एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म बनाने वाले हैं जिसे यशवर्धन लीड करेंगे. उनके साथ फीमेल लीड में नतांशी गोयल का नाम भी जुड़ा है.
#2. शनाया कपूर
यशवर्धन की तरफ शनाया का बॉलीवुड डेब्यू भी कई मौकों पर फंस चुका है. उन्हें लेकर 'बेधड़क' और 'स्क्रू ढीला' जैसी फिल्में अनाउंस हुईं पर ये कभी फ्लोर पर नहीं जा सकी. आखिरकार उन्होंने 'आंखों की गुस्ताखियां' से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की. अब उनकी दूसरी हिन्दी फिल्म 'तू या मैं' रिलीज़ हो रही है. फिल्म में उन्होंने एक इन्फ़्लुएंसर का रोल किया है. बिजॉय नाम्बियार इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. 'तू या मैं' 13 फरवरी 2026 के दिन रिलीज़ होगी.
#3. सुहाना खान
ज़ोया अख्तर ने कई स्टार किड्स को लेकर एक फिल्म बनाई. टाइटल था 'आर्चीज़'. नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई इस फिल्म को पॉज़िटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला. ज़ोया की आलोचना भी हुई कि उन्होंने नेपो किड्स को इतनी प्राथमिकता क्यों दी. शाहरुख और गौरी खान की बेटी सुहाना भी इस फिल्म का हिस्सा थीं. ये सुहाना का डिजिटल डेब्यू था. इसके बाद शाहरुख ने उनके बिग स्क्रीन डेब्यू की ज़िम्मेदारी खुद उठाई. शाहरुख और सुहाना पहली बार 'किंग' में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. फिल्म में शाहरुख एक गैंगस्टर बने हैं और उनका किरदार सुहाना को ट्रेन करेगा. 'किंग' 24 दिसम्बर 2026 को रिलीज़ होने वाली है.
#4. कल्याणी प्रियदर्शन
'हेरा फेरी', 'भूल भुलैया' और 'भागम भाग' जैसी पॉपुलर कॉमेडी फिल्मों के डायरेक्टर प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी अपने हिन्दी सिनेमा डेब्यू के लिए तैयार हैं. वो बीते कई सालों से एक्टिव तौर पर मलयालम फिल्मों में काम कर रही हैं. उनकी पिछली फिल्म 'लोका' मलयालम सिनेमा के इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्म है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कल्याणी, रणवीर सिंह की अगली फिल्म 'प्रलय' में लीड रोल करेंगी. इसे जय मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं. कल्याणी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की थी जिसे लोगों ने इस फिल्म से जोड़कर देखा.
#5. जुनैद खान
आमिर खान और रीना दत्ता के बेटे जुनैद की अब तक दो फिल्में आ चुकी हैं. पहली थी 'महाराज' जिसे सीधा नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया. दूसरी फिल्म थी 'लवयापा' जिसे आमिर खान प्रोडक्शंस ने ही बनाया था. अब उनकी तीसरी फिल्म 'एक दिन' रिलीज़ के लिए तैयार है. इस फिल्म से मलयालम एक्ट्रेस साई पल्लवी भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. 'एक दिन' 01 मे 2026 के दिन सिनेमाघरों में उतरेगी.
#6. सिमर भाटिया
सिमर, अक्षय कुमार की बहन अलका की बेटी हैं. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी 'इक्कीस' सिमर की पहली फिल्म थी. उनका डेब्यू 2025 में ही होने वाला था लेकिन किसी कारण से 'इक्कीस' को पोस्टपोन कर दिया गया. सिमर ने 'इक्कीस' में किरण की भूमिका निभाई थी.
#7. अगस्त्य नंदा
'आर्चीज़' के बाद अगस्त्य नंदा की अगली फिल्म 'इक्कीस' रही. अगस्त्य, अमिताभ बच्चन के नाती हैं. 'इक्कीस' में अगस्त्य ने परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल का रोल किया था. क्रिटिक्स ने अगस्त्य के काम की तारीफ की. 'इक्कीस' एक मज़बूत एंटी-वॉर फिल्म थी. ये दर्शाती है कि एक युद्ध में सिर्फ फौजी शहीद नहीं होते, बल्कि इंसान अपनी जान खोते हैं. ये फिल्म अपने सब्जेक्ट को ह्यूमनाइज़ करती है. अगस्त्य ने अपने काम से इस थीम को सपोर्ट किया है. उनकी एक्टिंग ऐसी है कि श्रीराम राघवन की मैसेजिंग आप तक सीधा पहुंचती है. उसमें कोई खलल नहीं पड़ता.
#8. अहान शेट्टी
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने साल 2021 में आई फिल्म 'तड़प' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. ये तेलुगु फिल्म 'RX 100' का हिन्दी रीमेक थी. 'तड़प' के बाद लंबे समय तक अहान की कोई फिल्म नहीं आई. रीपब्लिक डे 2026 पर रिलीज़ हुई 'बॉर्डर 2' उनकी दूसरी फिल्म बनी. अहान ने 'बॉर्डर 2' में कमांडर M.S. रावत का रोल किया. अहान के पिता सुनील शेट्टी ओरिजनल 'बॉर्डर' फिल्म का हिस्सा थे. मुमकिन है कि मेकर्स ने उस लेगसी को भुनाने के लिए भी अहान को सीक्वल में कास्ट किया हो.
#9. अमन इन्द्र कुमार
'सत्यमवे जयते' और 'एक दीवाने की दीवानियत' के डायरेक्टर मिलाप ज़वेरी 'तेरा यार हूं मैं' नाम की फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म से डायरेक्टर इन्द्र कुमार के बेटे अमन इन्द्र कुमार अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. आकांक्षा शर्मा फिल्म की फीमेल लीड हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अभी इसका पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है. इस फिल्म को 2026 में ही रिलीज़ करने का प्लान है.
#10. वीर हीरानी
डायरेक्टर राजकुमार हीरानी के बेटे वीर हीरानी अपने पिता की लीक से हटकर काम करने वाले हैं. वो कैमरा के पीछे नहीं बल्कि उसके सामने रहकर अपना योगदान देंगे. बताया जा रहा है कि वीर अपने पिता की पहली वेब सीरीज़ 'प्रीतम पेड्रो' में नज़र आएंगे. उसके अलावा उनका थिएट्रिकल डेब्यू हंसल मेहता के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म से होने वाला है. इसे मलयालम सिनेमा के डायरेक्टर लिज़ो जोस पेल्लीसरी डायरेक्ट करने वाले हैं. पीपींगमून की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2026 में इस फिल्म का शूट शुरू किया जाएगा.
#11. राशा थडानी
रवीना टंडन की बेटी राशा ने साल 2025 में आई फिल्म 'आज़ाद' से अपना डेब्यू किया था. यहां उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी थे. अब राशा की दूसरी फिल्म आने वाली है. इसका टाइटल है 'लैके लाइका'. बताया जा रहा है कि ये एक इंटेंस लव स्टोरी होगी. राशा के साथ अभय वर्मा भी फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं. 'लैके लाइका' 2026 में ही रिलीज़ होने वाली है.
#12. रिद्धिमा कपूर
बीते साल खबर चली कि रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली है. हालांकि वो 'फैब्युलस लाइव्ज़ ऑफ बॉलीवुड वाइव्ज़' के तीसरे सीज़न में नज़र आ चुकी हैं. लेकिन अब वो फिल्मों में नज़र आने वाली है. कहा जा रहा था कि इस फिल्म में उनके साथ कपिल शर्मा भी होंगे. मगर रिद्धिमा ने खुद बताया कि वो फिल्म ज़रूर कर रही हैं, लेकिन कपिल उसका हिस्सा नहीं हैं. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसका नाम है 'दादी की शादी'. रिद्धिमा की मां नीतू कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
#13. अरहान खान
फैशन डिज़ाइनर से डायरेक्टर बने विक्रम फड़नीस ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पोस्ट की. यहां उनके बगल में मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान के बेटे अरहान बैठे थे. इससे कयास लगाया जाने लगा कि अरहान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. हालांकि विक्रम ने बताया कि अरहान उनकी फिल्म पर बतौर इंटर्न काम कर रहे हैं. अरहान अभी भले ही फिल्मों पर असिस्ट कर रहे हैं, लेकिन वो जल्द ही स्क्रीन के सामने भी नज़र आने वाले हैं.
#14. सुभान नाडियाडवाला
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला अपने बेटे सुभान को लॉन्च करने जा रहे हैं. सुभान की पहली फिल्म का टाइटल होगा 'ऐसी दीवानगी'. इसे 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'धड़क' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर शशांक खैतान बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि 'ऐसी दीवानगी' एक इंटेंस लव स्टोरी होने वाली है.
#15. अहान पांडे
अहान पांडे की पहली फिल्म 'सैयारा' साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हुई. एक्शन फिल्मों के दौर में आई उनकी रोमांटिक फिल्म को जनता ने खुली बाहों से अपनाया. 'सैयारा' की कामयाबी के बाद सब जानना चाहते थे कि अहान आगे क्या करने जा रहे हैं. बीते साल ही अनाउंस कर दिया गया कि उनकी अगली फिल्म अली अब्बास ज़फर के साथ होगी. 'सैयारा' से इतर ये एक एक्शन फिल्म होने वाली है.
वीडियो: ऑरी हमेशा स्टार किड्स के साथ दिखते हैं, किसी को नहीं पता कि वो करते हैं क्या हैं, अब खुद बताया है

.webp?width=60)

