साल 2025 की आने वाली 7 बड़ी फिल्में, जिन्हें देखने के लिए सिनेमाघरों में सैलाब आएगा!
अगर आपको लगा कि अब तक 2025 की सबसे बड़ी फिल्में आकर जा चुकी हैं, तो ये स्टोरी सिर्फ आपके लिए ही लिखी गई है.

Coolie. War 2. Chhaava. Sitaare Zameen Par. Housfull 5. Sikandar. Game Changer. ये इस साल रिलीज़ हुई कुछ बड़ी फिल्मों के नाम हैं. 2025 का अधिकांश हिस्सा जा चुका है. इस साल ने Saiyaara जैसी सरप्राइज़ हिट भी देखी, और ‘सिकंदर’ जैसी बड़ी फिल्मों को ढेर होते हुए भी देखा. लेकिन अभी भी पिक्चर बाकी है. यानी सिनेमा के लिहाज़ से 2025 खत्म नहीं हुआ. रिलीज़ की कतार में कई बड़ी फिल्में खड़ी हैं. इस लिस्ट में सिर्फ हिन्दी और गैर-हिन्दी फिल्में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं. कौन-सी हैं ये आने वाली फिल्में, जानने के लिए बस पढ़ते जाइए.
#1. कांतारा अ लैजेंड – चैप्टर 1
डायरेक्टर: ऋषभ शेट्टी
कास्ट: ऋषभ शेट्टी, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत
रिलीज़ डेट: 02 अक्टूबर 2025
साल 2022 में आई ‘कांतारा’ इस नोट पर शुरू होती है कि कैसे राज परिवार के लालच ने सब कुछ तबाह कर दिया था. अब उसकी प्रीक्वल फिल्म आ रही है. यहां दिखाया जाएगा कि राज परिवार और कांतारा के लोगों के बीच की ये दुश्मनी कैसे शुरू हुई. ट्रेलर में दिखाया गया कि एक दुष्ट राजा अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए कांतारा के लोगों का खून बहाता है. ऋषभ शेट्टी का किरदार उससे कैसे भिड़ता है, यही आगे की कहानी है.
#2. थामा
डायरेक्टर: आदित्य सरपोत्दार
कास्ट: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदन्ना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
रिलीज़ डेट: 21 अक्टूबर 2025
मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली पेशकश. कास्ट में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदन्ना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे नाम हैं. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का किरदार एक वैम्पायर है और कहानी का विलेन भी. किसी कारण से आयुष्मान खुराना के किरदार को भी एक वैम्पायर बना दिया जाता है. ऐसे क्यों होता है, और अब वो उसके बाद क्या करेगा, अपने दुश्मन से कैसे लड़ेगा, यही इस फिल्म की कहानी है.
#3. 120 बहादुर
डायरेक्टर: रेज़ी घई
कास्ट: फरहान अख्तर, राशि खन्ना
रिलीज़ डेट: 21 नवंबर 2025
ये फिल्म साल 1962 में भारत-चीन के बीच लड़ी गई रेज़ांग ला युद्ध पर आधारित है. कैसे 124 जवानों ने 1000 से ज़्यादा चीनी सैनिकों का सामना किया और उन्हें नतमस्तक होने पर मजबूर कर दिया. रेजांग ला की रूह कंपकंपाने वाली ठंड में 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी जिस तरह से लड़ी, वो आज भी खून को गर्म कर के रख देता है. उस कंपनी का नेतृत्व मेजर शैतान सिंह भाटी कर रहे थे. फरहान ने फिल्म में उनका ही रोल किया है.
#4. द राजा साब
डायरेक्टर: मारुति
कास्ट: प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन
रिलीज़ डेट: 05 दिसम्बर 2025
एक हॉरर कॉमेडी फिल्म. संजय दत्त ने फिल्म में प्रभास के दादा का रोल किया है. ट्रेलर में दिखाया गया कि संजय दत्त के किरदार की आत्मा आज भी एक हवेली में बसती है. किसी वजह से वहां प्रभास पहुंचता है और फंस जाता है. अपने दादा की आत्मा से कैसे छुटकारा पाता है, मेकर्स ने इसी पहलू से फिल्म का हॉरर और कॉमेडी निकालने की कोशिश की है. उस कोशिश में कामयाब हुए या नहीं, इसका जवाब दिसम्बर में ही मिलेगा.
#5. धुरंधर
डायरेक्टर: आदित्य धर
कास्ट: रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन
रिलीज़ डेट: 05 दिसम्बर 2025
बहुत सारी मीडिया रिपोर्ट्स ने छापा कि ‘धुरंधर’ की कहानी अजीत डोभाल के अलग-अलग ऑपरेशन्स पर आधारित होगी. हालांकि मेकर्स ने अब तक इस पर कोई भी कमेंट नहीं किया है. कुछ महीने पहले फिल्म का एक कड़क टीज़र बाहर आया था. लेकिन उससे भी कहानी का अंदाज़ा नहीं लगता. अंदाज़ा लगता है तो बस इसके स्केल का. फिल्म को बहुत बड़ी कास्ट के साथ माउंट किया गया, और देखकर लग रहा है कि आदित्य धर इस कोशिश में कामयाब भी हुए हैं.
#6. अवतार: फायर एंड ऐश
डायरेक्टर: जेम्स कैमरन
कास्ट: ज़ोइ सेल्डानिया, ऊना चैपलिन, जैक चैम्पियन
रिलीज़ डेट: 19 दिसम्बर 2025
जेम्स कैमरन का पैशन प्रोजेक्ट. ‘अवतार’ सीरीज़ को लेकर उनका विज़न पर्वतनुमा था. लोगों ने कहा कि ये टेक्नोलॉजी अभी संभव नहीं. इस तरह की तमाम राय और मशविरों से जेम्स के पांव नहीं डगमगाए. अगर फिल्म के लिए टेक्नोलॉजी नहीं थी, तो उन्होंने खदू ईज़ाद कर डाली. ‘अवतार’ फिल्मों ने सिर्फ सिनेमा में ही क्रांति नहीं मचाई, बल्कि फिल्में कीस तरह से बनती हैं उसे भी हमेशा के लिए बदल के रख दिया. अब जेम्स इस सीरीज की तीसरी किश्त लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म विजुअली इतनी रिच है कि इसका सही अनुभव सिनेमाघरों में ही हो सकता है.
#7. अल्फा
डायरेक्टर: शिव रवैल
कास्ट: आलिया भट्ट, शरवरी वाघ, बॉबी देओल
रिलीज़ डेट: 25 दिसम्बर 2025
YRF के स्पाय यूनिवर्स की पहली फीमेल सेंट्रिक फिल्म. लीड कास्ट में आलिया भट्ट, शरवरी वाघ और बॉबी देओल जैसे नाम हैं. मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया कि बॉबी इस फिल्म के मेन विलेन होंगे. ‘वॉर 2’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में ‘अल्फा’ का एक छोटी-सी झलक भी टीज़ की गई थी. इसमें दिखाया गया कि बॉबी का किरदार एक बच्ची को अल्फा नाम के एक स्पेशल प्रोग्राम के लिए तैयार कर रहा होता है. मुमकिन है कि वो बच्ची आलिया भट्ट का किरदार निभा रही थी. बाकी पूरी तस्वीर टीज़र या ट्रेलर आने पर ही साफ होगी.
वीडियो: ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर आया, गुलशन और रुक्मिणी वसंत ने मचाया धमाल