The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Twinkle Khanna survived on gram during the shoot of Mohabbat Ho Gayee song in Shahrukh Khan starrer Baadshah

शाहरुख खान के साथ गाना शूट करने के लिए सिर्फ चना खाकर ज़िंदा थीं ट्विंकल खन्ना

Baadshah के बारे मे ट्विंकल ने कहा कि उस फिल्म में सिर्फ उनकी नाभी को लेकर बातें हुई थीं. परफॉरमेंस की नहीं.

Advertisement
Twinkle Khanna,Shahrukh Khan, baadshah,
'बादशाह' फिल्म के एक सीन में ट्विंकल खन्ना और शाहरुख खान. ट्विंकल की नई किताब 'वेलकम टु पैराडाइज़' रिलीज़ हुई है.
pic
लल्लनटॉप
26 दिसंबर 2023 (Published: 02:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

1999 में एक पिक्चर आई थी Baadshah. इसमें Shahrukh Khan के साथ Twinkle Khanna ने काम किया था. इस फिल्म से उनका गाना Mohabbat Ho Gayee Hai खूब चला था. हालिया इंटरव्यू में ट्विंकल ने इस गाने की मेकिंग पर बात की है. उन्होंने बताया कि इस गाने को शूट करने के लिए उन्हें चने खाकर अपना गुज़ारा करना पड़ा था. क्योंकि उन्हें स्क्रीन पर एक दम फिट दिखना था.    

श्रेयना भट्टाचार्य नाम की राइटर हैं. उन्होंने ‘डेस्परेटलाी सीकिंग शाहरुख’ (Desperately Seeking Shah Rukh) नाम की चर्चित किताब लिखी है. उन्होंने हाल में ट्विंकल खन्ना का इंटरव्यू किया. अब ट्विंकल फिल्मों से दूर रहती हैं. किताबें लिखती हैं. अभी-अभी उनकी नई किताब ‘वेलकम टु पैराडाइज़’ (Welcome To Paradise) आई है. इसी के प्रमोशन के सिलसिले में उनका इंटरव्यू हुआ. यहीं पर ट्विंकल ने फिल्म हीरोइनों की दुश्वारियों पर बात की. उन्होंने बताया कि स्क्रीन पर फिट दिखने के लिए उन लोगों को कितने ‘चने चबाने पड़ते हैं’. ट्विंकल ने खुद से जुड़ा एक किस्सा बताया. वो कहती हैं,

"मैं जानती हूं कि सब एक्ट्रेस कहती हैं कि वो सब खाती हैं. कोई डाइटिंग नहीं करतीं. मगर ये बिलकुल सच नहीं है. फिल्म की शूटिंग के दौरान कई सारी हीरोइनें खुद को भूखा रखतीं हैं. मैं खुद भूखी रही थी उस समय (बादशाह फिल्म के ‘मोहब्बत हो गई है' के समय). अगर आप चाहते हो कि शरीर से चिपके कपड़ों में आपका पेट न दिखे, तो आपको ये करना ही पड़ेगा. मुझे नहीं पता उस समय ऐसे कपड़े क्यों पहने जाते थे. ख़ैर, ये मेरे ही दिमाग में आया कि मैं थोड़े दिन के लिए चने खाऊं. चना सस्ता भी था और हर जगह आसानी से मिल भी जाता था. यही मेरी डाइट थी उन दिनों में. उस गाने में शाहरुख को मुझे गोद में भी उठाना था. मैं तो डर ही गई थी कि कहीं मैं एक गैस के गुब्बारे की तरह फट न जाऊं. पर ऐसा हुआ नहीं. अगर आपको मैं उस गाने में दांत भींचती नज़र आऊं, तो समझ जाना कि मैंने शरीर में और भी कई चीज़ें दबा रखी हैं. बस वो टाइम किसी तरह निकल गया."

‘बादशाह’ फिल्म में ट्विंकल खन्ना ने सीमा नाम का किरदार निभाया था. मगर फिल्म में उनकी परफॉरमेंस के बारे में ज़्यादा बात नहीं हुईं. उन्हें सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया गया था. इस बारे में ट्विंकल कहती हैं,  

“फिल्म के बाद बस मेरी नाभी के बारे में बात हुई थी. और उस समय किसी ने इसका विरोध भी नहीं किया. उस समय हमें नहीं लगा था कि ये मिसोजिनिस्टिक है.”

Welcome To Paradise  ट्विंकल खन्ना की चौथी किताब है. ये कई कहानियों का कलेक्शन है, जो रिश्ते और उनकी गहराइयों पर बात करती हैं. ट्विंकल की पहली किताब Mrs Funnybones काफी पॉपुलर हुई थी. इसके अलावा वो The Legend of Lakshmi Prasad और Pyjamas are Forgiving  जैसी किताबें भी लिख चुकी हैं. वो राइटिंग के साथ इंटीरियर डिज़ाइनर के तौर पर भी काम करती हैं.


ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं खुशी वत्स ने लिखी है. 


 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख की 'डंकी' रिलीज़ हुई, प्रभास के फैन्स 'सलार' की एडवांस बुकिंग देख खुश हो गए

Advertisement

Advertisement

()