The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Tusshar Kapoor's Maarrich ending to be decided upon public response

आप तय करेंगे तुषार कपूर की फिल्म 'मारीच' का क्लाइमैक्स

मेकर्स का कहना है कि वो इस तरह जनता का ध्यान खींचकर रखना चाहते हैं.

Advertisement
tusshar kapoor seerat maarrich
तुषार करीब पांच साल बाद किसी फिल्म में फुल फ्लेज्ड रोल में नज़र आएंगे.
pic
यमन
23 नवंबर 2022 (Updated: 23 नवंबर 2022, 05:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तुषार कपूर करीब पांच साल बाद फिल्म में नज़र आने वाले हैं. उनके प्रोडक्शन में बनी ‘मारीच’ 09 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही है. मेकर्स उनकी इस कमबैक फिल्म को लेकर अलग ढंग का उत्साह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ‘मारीच’ एक थ्रिलर फिल्म है. जहां कई सारे मर्डर होते हैं. एंड में आकर जवाब मिलेगा कि ये खून किए किसने. मेकर्स ने आपको यानी पब्लिक को वो जवाब चुनने का मौका दिया है. मतलब आप बताएंगे कि फिल्म कैसे खत्म होनी चाहिए. 

फिल्म में तुषार कपूर का किरदार एक पुलिसवाला है. कई सारे मर्डर होते हैं. शक है एक हैटमैन नाम के शख्स पर, जो टोपी लगाकर घूमता है. तुषार के किरदार को उसे पकड़ना है. तुषार का किरदार किसे पकड़ेगा, इस पर मेकर्स ने कुछ फिक्स नहीं किया है. हुआ ये कि फिल्म वालों ने जितनी संभव एंडिंग्स हो सकती थीं, उतनी शूट कर लीं. अब प्रमोशनल कैम्पेन के दौरान फिल्म आम जनता को दिखाई जाएगी, अलग-अलग एंडिंग के साथ. अगले दो हफ्तों में ऑडियंस से जो भी रिएक्शन मिलेगा, उसके आधार पर कहानी का समापन तय होगा. 

फिल्म की इस स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए डायरेक्टर ध्रुव लैथर ने कहा,

हम चाहते थे कि ऑडियंस अंत तक फिल्म के साथ बनी रहे. हम चाहते थे कि वो गेस करें और सोचें कि वो सही हैं, और फिर अचानक से हम ट्विस्ट के साथ उनका दिमाग घुमा दें. इसलिए हमने मल्टीपल एंडिंग शूट करने का फैसला लिया, ताकि लोगों की जिज्ञासा बढ़ा सकें. 

तुषार ने पुलिस ऑफिसर राजीव दीक्षित का किरदार निभाया है. अनीता हसनंदानी ने उनकी पत्नी का रोल किया. ये दोनों एक्टर्स 2003 में आई फिल्म ‘कुछ तो है’ में भी साथ नज़र आए थे. ‘डिंग डॉन्ग डोले’ इसी फिल्म का गाना था. खैर, इन दोनों के अलावा नसीरुद्दीन शाह, राहुल देव और सीरत कपूर भी अहम किरदार निभाएंगे.        

वीडियो: दृश्यम 2 ने तगड़ी कमाई कर डाली

Advertisement