The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Turkish Actress Hande Erçel Breaks Silence on Calling Shah Rukh Khan Uncle Controversy

टर्किश एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को 'अंकल' कहा? अब पूरे विवाद क्या सफाई दी?

टर्किश एक्ट्रेस हान्दे अर्सेल की इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर उन्होंने शाहरुख को अंकल कहा था.

Advertisement
shah rukh khan, hande ercel,
हान्दे अर्सेल की सफ़ाई के बाद शाहरुख खान के फैंस उनके समर्थन में आ गए हैं.
pic
शुभांजल
22 जनवरी 2026 (Updated: 22 जनवरी 2026, 03:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मौजूदा दौर में फेक स्क्रीनशॉट और एडिटिंग इंटरनेट पर बड़ा बवाल खड़ा कर सकते हैं. इसका सबसे ताज़ा शिकार Shah Rukh Khan और टर्किश एक्ट्रेस Hande Ercel बनी हैं. पिछले दिनों इंटरनेट पर उनसे जुड़ा एक स्क्रीनशॉट वायरल हो गया था. इसमें दावा किया गया कि हान्दे ने शाहरुख को अंकल कहा. ये बात शाहरुख फैन्स  को नागवार गुजरी. उन्होंने बगैर सोचे-समझे हान्दे को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. मजबूर होकर हान्दे को खुद सामने आकर उस स्क्रीनशॉट की सच्चाई बतानी पड़ी है.

हुआ ये कि शाहरुख खान हाल ही में जॉय अवॉर्ड्स 2026 में हिस्सा लेने गए हुए थे. ये इंटरनेशनल अवॉर्ड शो सऊदी अरब के रियाद शहर में हुआ था. शाहरुख के अलावा इसमें ‘स्ट्रेंजर थिंग्स' वाली मिली बॉबी ब्राउन और ‘स्क्विड गेम’ वाले ली जुग जाए और हॉलीवुड स्टार ऑस्कर आइज़ैक समेत दुनियाभर की कई नामी-गिरामी हस्तियां इस समारोह का हिस्सा थे. इस इवेंट के एक सेगमेंट को शाहरुख होस्ट कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ इजिप्शियन एक्ट्रेस अमीना खलील भी मंच पर मौजूद थीं.  

joy awards 2026
जॉय अवॉर्ड्स 2026 का फोटोशूट.

इसी बीच सोशल मीडिया पर टर्किश एक्ट्रेस हान्दे अर्सेल की एक फ़ोटो वायरल होने लगी. उसमें वो मंच की तरफ़ अपना फोन किए किसी की तस्वीर या वीडियो निकाल रही थीं. कई लोगों ने उनकी फ़ोटोज़ शेयर कर ये दावा किया कि वो शाहरुख खान की फोटो ले रही हैं. वो भी इसलिए क्योंकि वो उनकी बहुत बड़ी शाहरुख फैन हैं. ज़ाहिर तौर पर ये स्क्रीनशॉट हर तरफ़ वायरल होने लगा.

hande
शाहरुख खान फैंस दावा कर रहे थे कि हान्दे शाहरुख की फ़ोटोज़ ले रही थीं. 

मगर इसके ही घंटों पर एक नया स्क्रीनशॉट विवाद का केंद्र बन गया. दावा किया गया कि वो स्क्रीनशॉट हान्दे की इंस्टाग्राम स्टोरी से था. उसमें शाहरुख और अमीना की फ़ोटो दिखाई दे रही थी. शाहरुख पर पॉइंट करते हुए इसमें लिखा था,

"ये अंकल कौन हैं? मैं केवल अपनी दोस्त अमीना खलील की वीडियो बना रही थी. मैं उनकी (शाहरुख) फैन नहीं हूं. प्लीज़ गलत जानकारी फैलाना बंद करें."

hande
हान्दे अर्सेल के नाम से वायरल हुआ फेक स्क्रीनशॉट.

इस बात ने सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया. लोग हान्दे को बुरा-भला कहने लगे. साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को भी नेगेटिव कमेंट्स से भर दिया था. इस बीच एक भारतीय यूजर ने शाहरुख और हान्दे मामले में एक्टर को ट्रोल करने की कोशिश की. मगर फिर तुर्की एक्ट्रेस ने खुद ही उस पोस्ट पर कमेंट करके कहा,

"ये फेक है." 

hande
हान्दे र्सेल ने दी सफ़ाई. 

यानी लोगों ने बगैर जांचे-समझे शाहरुख और हान्दे को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. वो भी एक फेक स्क्रीनशॉट की वजह से. हान्दे ने कभी भी वो स्क्रीनशॉट शेयर नहीं किया था. न उन्होंने कभी भी शाहरुख को अंकल ही कहा. दूसरी पक्ष ये है कि वो स्टेज पर शाहरुख नहीं, बल्कि अमीना खलील की वीडियोज़ बना रही थीं. उन्होंने अमीना से जुड़ी वीडियोज़ अपने इंस्टाग्राम पर भी लगाई थी. ऐसे में शाहरुख फैंस का ये दावा कि वो एक्टर की फ़ोटोज़ लेना चाहती थीं, वो भी गलत साबित हुआ.

वीडियो: BJP नेता संगीत सोम ने शाहरुख खान को सुपरस्टार मानने से किया इनकार

Advertisement

Advertisement

()