The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Tune Dil Ke Rakeebo sang mere dil pe song viral Know the full story of Raju who made Sonu Nigam song viral

'दिल पे चलाई छुरियां..' 30 साल पुराने गाने के वायरल होने की पूरी कहानी!

ये गाना जिस फिल्म से जुड़ा है, वो इंटरनेट के दौर से पहले भी आग की तरह वायरल हो चुकी है.

Advertisement
tune dil ke rakeebo sang song, raju kalakaar, bewafa sanam
ये फिल्म अपने गानों की वजह से बहुत पॉपुलर हुई थी.
pic
यमन
23 जून 2025 (Updated: 23 जून 2025, 06:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

“तूने दिल के रकीबों संग 
मेरे ओ दिल पे चलाई छुरियां 
ओ दिल पे चलाई छुरियां 
तुझको, तुझको तरस ना आया 
ना देखी मेरी मजबूरियां”

पूरा इंस्टाग्राम और यूट्यूब मिलकर इस गाने को रटने में लगा हुआ है. लोग दनादन रील्स बना रहे हैं. एक समय पर ऐसे गानों को क्रिंज कहने वाली जनता आज ऐसी रील्स पर कमेंट कर रही है, ‘ये है पीक मेल कंटेंट’. ये गाना सिर्फ आम जनता तक ही नहीं रहा. बल्कि सेलिब्रिटीज़ भी ट्रेंड को भुनाने में लग गए. कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डीसूज़ा ने अपनी पत्नी के साथ एक रील पोस्ट की. उसके बैकग्राउंड में यही गाना बज रहा होता है. गाने का टाइटल है, Toone Dil Ke Rakibon Sang. ये गाना कहां से आया. अचानक से इंटरनेट पर कैसे फट पड़ा. इसके वायरल होने की पूरी कहानी बताएंगे.

साल 1995 में एक ज़हरीली फिल्म आई थी, Bewafa Sanam. कृष्ण कुमार और शिल्पा शिरोड़कर लीड रोल्स में थे. इस फिल्म को तब भी और आज भी सिर्फ एक ही कारण से याद किया जाता है. वो है इसके गाने. स्वघोषित एक तरफा आशिकों ने फिल्म के गानों को अपना ऐंथम बना लिया. ‘दिल तोड़ के हंसती हो मेरा’, ‘वफा ना रास आई’ जैसे गाने आज भी टेम्पो रीक्शा और जीप में सुनाई पड़ते हैं. नाइंटीज़ के हिंदी सिनेमा म्यूज़िक पर टी-सीरीज़ राज कर रहा था. ये वो दौर था जब फिल्म की कहानी, डायरेक्टर और एक्टर खोजने से पहले तमाम गाने तैयार कर लिए जाते थे. महेश भट्ट की फिल्म ‘आशिकी’ के साथ भी ऐसा ही हुआ था. पहले गाने बन चुके थे. उसके बाद कहानी रची गई. आपने ‘दिल का आलम’ गाना सुना होगा. वो ‘आशिकी’ में नहीं था. बल्कि उसे ‘आशिकी’ के म्यूज़िक एलबम में रिलीज़ किया गया.

इसी तरह ‘तूने दिल के रकीबों संग’ गाना ‘बेवफा सनम’ फिल्म में नहीं था. बल्कि एक अलग एलबम में था. इसे सोनू निगम ने गाया था. मेकर्स ने ‘बेवफा सनम’ भाग-7 नाम की कैसेट एलबम में इसे रिलीज़ किया था. इसलिए इंटरनेट पर आपको इस गाने का कोई ओरिजनल वीडियो नहीं मिलेगा. वो बात अलग है कि अब इस पर इतनी रील्स बन गईं कि दर्जनभर वीडियो तैयार हो जाएंगे. खैर ये इतिहास में पहली बार नहीं जब ‘बेवफा सनम’ वायरल हुई हो. आज के नूब्स को वायरल होने के लिए इंटरनेट की ज़रूरत पड़ती है. मगर ‘बेवफा सनम’ प्रो है. हमेशा से वही रही है.

ये सुंदर और शीतल की कहानी थी. दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. किसी वजह से सुंदर को जेल हो जाती है. वहां उसे पता चलता है कि शीतल किसी और से शादी कर रही है. वो जेल से भागकर शीतल की हत्या कर देता है. सुंदर जेल में दर्दभरे गाने गाता है. फिर बाद में पता चलता है कि शीतल को सुंदर ने नहीं, बल्कि किसी और ने मारा था. सुंदर रिहा होने के बाद शीतल की कब्र पर जाता है. लोग उसे रिहा होने पर बधाई देने आते हैं और पाते हैं कि वो मर चुका है. फिल्म का अंत यही था कि अब दोनों प्रेमी एक हो चुके हैं. इसे टी-सीरीज़ के मालिक गुलशन कुमार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के हीरो कृष्ण कुमार उनके छोटे भाई थे.

फिल्म को लेकर इतना हल्ला मचा कि एक अफवाह उड़ने लगी. लोग कहने लगे कि कृष्ण कुमार ने सच में ऐसा किया था. उन्होंने असली ज़िंदगी में अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी. मगर ये फर्ज़ी बात थी. फिर पड़ोसी देश से हवा बही. कहा जाने लगा कि ये पाकिस्तानी कवि और गायक अताउल्लाह खान की ज़िंदगी पर आधारित है. लोग अपनी छाती चौड़ी कर के दावे ठोकने लगे कि अताउल्लाह को उनकी प्रेमिका ने धोखा दिया था. उन्होंने उसकी हत्या कर दी. उसके बाद जेल से उन्होंने गाने लिखना शुरू किया. ये कहानी इंटरनेट, ब्लूटूथ और केबल से भी पहले के दिनों की है. लेकिन आज भी इंटरनेट पर ऐसे बथेरे आर्टिकल मौजूद हैं जहां ये कहानी बिक रही है. अगर आप भी इस कहानी को सच मानकर बड़े हुए हैं तो हम आपसे माफी चाहते हैं. ये बात उतनी ही सच है जितनी कि ये कि संयुक्त राष्ट्र दुनियाभर में अमन, चैन के लिए कुछ कर रहा है.

मुद्दे पर लौटते हैं. मिलेनियल्स के ज़माने का गाना अब जेन बीटा के समय क्यों वायरल हो रहा है. दरअसल राजन काली नाम के एक शख्स ने 06 जून को अपने इंस्टाग्राम पर एक रील डाली. वहां ‘तूने रकीबों संग मेरे’ गाना बज रहा है, और एक शख्स उसकी धुन को पत्थर पर पीटकर बजा रहा होता है. जनता उस शख्स के हुनर की तारीफ करने लगी. ये रील आग की तरफ फैली. अभी आलम ऐसा है कि इस रील पर 160 मिलियन व्यूज़ हैं. यानी सिर्फ इसी रील को 16 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. और करीब 15 मिलियन लाइक हैं. ये सिर्फ ओरिजनल वाली रील का आंकड़ा है. इसे बहुत लोगों ने अपने-अपने पेज पर शेयर कर के व्यूज़ बटोरे. ऊपर से यूट्यूब पर भी ये धड़ाधड़ दौड़ रही है.

रील वाले कलाकार का नाम राजू है. इतनी पॉपुलैरिटी के बाद उनका अपना इंस्टाग्राम पेज भी बन गया है. उन्हें लोकल दुकानों के ऐड भी मिलने लगे हैं. इस रील के वायरल होने के बाद राजू ने और भी गानों पर वीडियो बनाए हैं. ये खबर लिखे जाने तक उन्हें इंस्टाग्राम पर 1 लाख 29 हज़ार लोग फॉलो कर रहे हैं.  
  
 

वीडियो: शाहरुख की वायरल फोटो का जेम्स बॉन्ड से क्या कनेक्शन है?

Advertisement