The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Tu Meri Mai Tera Faces 10 Crore Lawsuit Ahead of Release; Karan Johar and Badshah in Trouble

कार्तिक-अनन्या की फिल्म की रिलीज़ से पहले ही करण जौहर पर हुआ 10 करोड़ का केस, बादशाह भी फंसे

ये सारा लफड़ा 'सात समुंदर' गाने को लेकर हुआ है. उन्हें ये गाना रीमिक्स करने की इजाज़त नहीं है.

Advertisement
karan johar, kartik aaryan, ananya panday, badshah, tu meri mai tera,
'तू मेरी मैं तेरा' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
pic
शुभांजल
19 दिसंबर 2025 (Published: 02:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Karan Johar की Tu Meri Mai Tera Mai Tera Tu Meri रिलीज़ से पहले ही बड़े विवाद में फंस गई है. फिल्म के ऑनलाइन प्रमोशन में Saat Samundar Paar गाने का इस्तेमाल किया गया था. इसमें ओरिजिनल गाने की धुन तो थी, मगर इसका क्रेडिट Badshah को दिया गया है. दूसरे, शब्दों में कहें तो इस गाने को बादशाह के रैप के साथ फिल्म में शामिल किया गया है. इस बात ने गाने के ओनर Trimurti Films Pvt Ltd को नाखुश कर दिया है. त्रिमूर्ति ने Dharma Productions, SaReGaMa और बादशाह के खिलाफ़ Bombay High Court में 10 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया है.

'सात समुंदर' 1992 में आई 'विश्वात्मा' का गाना है. इस मूवी को राजीव राय की त्रिमूर्ति फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. ये गाना सनी देओल और दिव्या भारती पर फिल्माया गया है. इसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे, कंपोजर हैं विजु शाह. साधना सरगम इस गाने की ओरिजिनल सिंगर है. इस गाने के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स सारेगामा के पास हैं. सारेगामा ने ही 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के भी म्यूजिक राइट्स खरीदे हैं. इस वजह से ही फिल्म के इंस्टाग्राम पोस्ट और टीज़र में 'सात समुंदर' के सिग्नेचर बीट्स और हुक लाइन का इस्तेमाल किया गया है.

ऐसे में तो उन्हें इस गाने के इस्तेमाल का पूरा अधिकार होना चाहिए. फिर क्या पंगा? यहां एक मसला है. दरअसल, 1990 में त्रिमूर्ति और द ग्रामोफोन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच एक अग्रीमेंट हुआ था. द ग्रामोफोन कंपनी, सारेगामा का ही पुराना नाम है. इस अग्रीमेंट के दौरान त्रिमूर्ति ने ग्रामोफोन कंपनी को इस गाने के लिमिटेड राइट्स दिए थे. इसके तहत, म्यूजिक कंपनी को इस गाने को किसी भी नई फिल्म में तोड़-मरोड़कर इस्तेमाल करने या रीमिक्स करने की इजाज़त नहीं है. यदि ऐसा करना भी हो, तो पहले उन्हें उन्हें त्रिमूर्ति फिल्म्स से परमिशन लेनी होगी.

बार एंड बेंच के मुताबिक, 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में 'सात समुंदर' के इस्तेमाल से पहले इस तरह की कोई इजाज़त नहीं ली गई थी. न तो उनसे इसके लिए पूछा गया, न ही पैसे की कोई लेन-देन हुई है. त्रिमूर्ति का आरोप है कि कार्तिक-अनन्या की फिल्म में मेकर्स ने जानबूझकर इस नियम की धज्जियां उड़ाई गई हैं. इस वजह से त्रिमूर्ति को बड़ा नुकसान पहुंचा है.

कॉपीराइट उल्लंघन के इस केस में फिल्म बनाने वाली धर्मा प्रोडक्शंस, नमह पिक्चर्स, म्यूजिक लेबल सारेगामा और रैपर आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ बादशाह को आरोपी बनाया गया है. त्रिमूर्ति ने अपील की है कि उन्हें इस नुकसान के लिए 10 करोड़ रुपये का हर्जाना दिया जाए. साथ ही फिल्म से 'सात समुंदर' की धुन और लिरिक्स को पूरी तरह से हटाया जाए. मूवी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ऐसे में जस्टिस शर्मिला देशमुख 22 दिसंबर को इस मामले की अगली सुनवाई करेंगी. 

वीडियो: धर्मा प्रोडक्शन के 'बर्बादी' के समय शाहरुख ने की मदद, महेश भट्ट ने तो फ्री में फिल्म डायरेक्ट कर दी थी

Advertisement

Advertisement

()