The Lallantop
Advertisement

तृप्ति डिमरी को बॉयकॉट करने की मांग, गुस्साई महिलाओं ने कहा- इसका पूरा मुंह काला करो

Tripti Dimri पर आरोप लग रहा है कि वो लाखों रुपये लेकर भी इवेंट में नहीं पहुंची. तृप्ति ने इन आरोपों पर क्या सफाई दी?

Advertisement
Tripti Dimri
तृप्ति डिमरी की इस साल दो फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं.
pic
मेघना
2 अक्तूबर 2024 (Published: 14:03 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Tripti Dimri इन दिनों Kartik Aryan के साथ Bhool Bhulaiyaa 3 और अपनी अगली फिल्म Vicky Vidya Ka Woh Wala Video के प्रमोशन में बिज़ी हैं. देशभर में हो रहे अलग-अलग इवेंट्स में जा रही हैं. ऐसा ही एक इवेंट जयपुर में होना था. जहां तृप्ति नहीं पहुंची. फिर क्या, वहां की महिलाएं भड़क गईं. ना सिर्फ उन्होंने तृप्ति पर अपना गुस्सा निकाला बल्कि उनकी आने वाली फिल्म और टी-सीरीज़ तक को बॉयकॉट करने की अपील कर डाली. ये भी कहा कि वो तृप्ति के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं -

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये जयपुर का वीडियो है. जिसमें कुछ महिलाएं एक कम्युनिटी हॉल में इकट्ठे नज़र आ रही हैं. उनके पीछे एक पोस्टर लगा है. जिसमें तृप्ति डिमरी की तस्वीर है. ये जयपुर में होने वाली नारी शक्ति के इवेंट का वीडियो है. जिसमें तृप्ति डिमरी को पहुंचना था. मगर तृप्ति वहां नहीं पहुंच पाईं. इसी के बाद वहां की जनता भड़क गई. हाथ में माइक पकड़ें एक महिला इस वीडियो में कहती हैं -

''आज से हममे से कोई भी इसकी फिल्में नहीं देखेगा. ये लोग वादा करके आते नहीं हैं. आपको टाइम मैनेज करना आना चाहिए. कौन सी वो बहुत बड़ी सेलिब्रिटी बनी है. कोई जानता भी नहीं है इनका नाम. हम तो आए थे इस इवेंट में देखने के लिए कि आखिर कौन हैं ये. अभी तक इसे कोई जानता तक नहीं है.''

गुस्से में महिला ने आगे कहा,

''अब पूरे जयपुर को उसकी फिल्मों का बॉयकॉट करना चाहिए. वो सेलिब्रिटी कहलाने के लायक नहीं है. हमारे लिए वो कोई सेलिब्रिटी नहीं है.''

इसी इवेंट में पहुंची दूसरी महिला ने भी गुस्से में तृप्ति पर हमला किया और लीगल एक्शन लेने की बात कही. उन्होंने कहा,

''अब हम तृप्ति पर केस करेंगे. पूरे जयपुर को उनकी फिल्मों का बॉयकॉट करना चाहिए क्योंकि उन्होंने आज हम सबकी मानहानि की है.''

इसी के बाद तृप्ति डिमरी के पोस्टर पर महिलाओं ने काली स्याही चलाई. पोस्टर पर बने उनके चेहरे को मार्कर से गोंच डाला. इसके बाद कहने लगीं -

''इसके मुंह पर और कालिख लगाओ, इसका पूरा मुंह काला करो.''

तृप्ति डिमरी की तरफ से इस मुद्दे पर जवाब आया है. उनके स्पोक्सपर्सन ने मीडिया को दिए बयान में कहा,

''अपनी फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ के प्रमोशन से जुड़े हर इवेंट और प्रमोशनल कैंपेन का हिस्सा तृप्ति बन रही हैं. वो अपनी प्रोफेशनल ड्यूटी जानती हैं. हम ये क्लीयर करना चाहते हैं कि तृप्ति ने किसी भी तरह के पर्सनल इवेंट्स में पार्टिसिपेट नहीं किया. वो सिर्फ फिल्म के प्रमोशन से जुड़े इवेंट्स के लिए ही कमिटेड हैं. हमने कोई भी दूसरी फीस नहीं ली है उनका ऐसे किसी भी इवेंट से लेना-देना नहीं है.'' 

दावा किया जा रहा है कि इस इवेंट में पहुंचने के लिए तृप्ति ने पांच लाख रुपये लिए थे. मगर इसके बाद भी वो यहां नहीं पहुंची. इस वीडियो पर दो तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि तृप्ति को इवेंट का हिस्सा बनना चाहिए था. लेकिन ज़्यादातर लोग ऐसे हैं जो तृप्ति के सपोर्ट में हैं. उनका कहना है कि नारी शक्ति इवेंट में नारी ही नारी के खिलाफ ऐसी बातें कर रही हैं. कुछ ने ये भी कहा कि अगर तृप्ति कोई सेलेब्रिटी नहीं थीं तो उन्हें इवेंट में बुलाया ही क्यों था. कुछ ने ये भी कहा कि अच्छा हुआ तृप्ति इस इवेंट में नहीं पहुंची.

ख़ैर, तृप्ति बीते दिनों मनीष मल्होत्रा के एक फैशन शो की शो स्टॉपर थीं. उनके साथ इवेंट में कार्तिक आर्यन भी पहुंचे थे. तृप्ति की एक और फिल्म 11 अक्टूबर को आनी है. ये उनकी राजकुमार राव के साथ पहली फिल्म है. जिसका नाम है 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो'. इसके अलावा तृप्ति की 'भूल-भुलैया 3' इस साल दिवाली पर रिलीज़ होनी हैं. इसमें विद्या बालन भी दिखाई देंगी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की 'भूल भुलैया 3' का पोस्टर आया, लोग 'सिंघम अगेन' को ले आए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement