6 जून 2016 (Updated: 6 जून 2016, 11:43 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
22 जुलाई सन 2016 इतिहास में दर्ज होने वाली तारीख है. इस दिन एक पिच्चर रिलीज हो रही है 'वॉरियर सावित्री.' उसका ट्रेलर 1 जून को ही आ गया था. लेकिन हमारी नजर नहीं गई. उसके लिए हम कान पकड़ कर माफी मांगते हैं. प्लीज माफ कर दो. तब ट्रेलर के बारे में बतकही आगे बढ़े.
तो भैया धरती दिसंबर महीना सन 12 में खत्म होने वाली थी. नहीं हुई. क्योंकि इसकी डेट आगे बढ़ गई है. आप चाहें तो कयास लगा सकते हैं कि वो तारीख यही 22 जुलाई होगी. जिस दिन ये फिल्म रिलीज होगी. कम से कम ढाई मिनट का ट्रेलर देखकर तो यही लग रहा है.
ये फिल्म बेस्ड है हिंदू माइथोलॉजी की एक प्राचीन कहानी पर. सती सावित्री और सत्यवान की कहानी. जिसमें सत्यवान के प्राण ले जाने वाले यमराज को बातों बातों में हराकर सावित्री ने अपने पति के प्राण वापस मंगा लिए थे. तब से यहां स्त्री को सावित्री जैसी वफादार होने की सलाह दी जाती है. हालांकि मर्दों के लिए कोई 'सता सत्यवान' जैसी कथा नहीं है.
खैर वो सावित्री सत्यवान की कहानी उठाकर नए रैपर में चेंप दी गई है. इसके ट्रेलर में बैकग्राउंड म्यूजिक इतना सुंदर है कि सुन लेने के बाद बड़ी देर तक कान में सीटी बजती रहती है. पूरा टाइम पीछे ढुम ढुम घूंसों की आवाजें आती हैं. ट्रेलर से ही पता चल गया है कि यमराज के रूप में ओमपुरी आएंगे. वो भी सफेद सूट में. भैंसे पर बैठकर उनको ऑकवर्ड फील नहीं कराना है. मुंबई की गलियों में वैसे ही पॉल्यूशन बहुत है. भैंसा गोबर करेगा तो नाकाबिले बर्दाश्त होगा.
अब सावित्री और सत्यवान की बात. सावित्री और सत्या के रोमांस को दिखाने के लिए हिम्मत चाहिए भाईसाब. ये समझ लो कि जय संतोषी मां और ग्रैंड मस्ती एक साथ देखने को मिलेगी. इत्ता बढ़िया सीन दिखाए हैं. लेकिन बी केयरफुल, धर्म के मामले में लोग छोड़ते नहीं. पूंछ पकड़ कर अदालत में आ पटकते हैं. तो भैया परम गिल को नोटिस वोटिस के लिए भी तैयार रहना चाहिए. परम गिल इस फिल्म के डायरेक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं. गाने भी लिखे हैं. माने फिल्म परम गिल की है. लेकिन वो बनारस वाले 'परम' न बन जाएं इसका खयाल रखना होगा.
https://www.youtube.com/watch?v=vs8V2PCy5lQ
बाकी फिल्म देखने जाओगे तो पता चल ही जाएगा कि सब यहीं बता दें.और हां, इसके 'वॉरियर' में दो A हैं.