The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Toxic teaser: Public warns Yash to avoid clash with Ranveer Singh led Dhurandhar 2

'टॉक्सिक' का टीज़र देख लोग बोले- "धुरंधर से भिड़ोगे, स्टारडम के सारे मुगालते दूर हो जाएंगे"

यश की फिल्म के टीज़र को लोग क्रिंज और 'पीकी ब्लाइंडर्स' की सस्ती नकल बता रहे.

Advertisement
Ranveer Singh in Dhurandhar, Yash in Toxic
'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' 19 मार्च को रिलीज़ होगी.
pic
अंकिता जोशी
8 जनवरी 2026 (Updated: 8 जनवरी 2026, 06:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Toxic Teaser देखकर लोग Yash को Ranveer Singh की Dhurandhar 2 से बचने की सलाह क्यों दे रहे हैं? क्या Akshay Kumar की Bhooth Bangla Aditya Dhar की धुरंधर 2 के कारण पोस्टपोन हो गई? Emraan Hashmi की web series Taskaree का ट्रेलर कैसा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'टॉक्सिक' का ट्रेलर देख लोग बोले- ये क्रिंज फिल्म धुरंधर से भिड़ेगी?

कन्नड़ा सुपरस्टार यश की 'टॉक्सिक' का टीज़र आया है. ये एक्शन से लबरेज़ है. डार्क है. मगर इसमें भी KGF की छाप नज़र आ रही है. यश की हेयरस्टाइल को नज़रअंदाज़ करें, तो ये टीज़र भी KGF टेम्प्लेट पर बना हुआ सा लगता है. सोशल मीडिया पर इसे मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. कुछ लोग इसे क्रिंज और हॉलीवुड फिल्म 'पीकी ब्लाइंडर्स' की सस्ती कॉपी बता रहे हैं. तो कुछ इसे यश की अगली सुपरहिट मान रहे हैं. चूंकि 'टॉक्सिक' उसी दिन रिलीज़ हो रही है, जिस दिन 'धुरंधर 2' आएगी. इसलिए इसकी तुलना तुलना रणवीर सिंह की फिल्म से भी हो रही है. एक यूज़र ने X पर लिखा,

"क्रिंजनेस एट इट्स पीक. पहले मैं सोच रहा था कि दोनों में से क्या देखूं. मगर अब तो पक्का 'धुरंधर 2' देखने ही जाऊंगा."

एक यूज़र ने लिखा,

"यश साहब, भले ही 'किंग से क्लैश कर लो. मगर 'धुरंधर' के साथ तो सोचना भी मत. बुरे पिटोगे. बनाया क्या है ये? फिल्म का टीज़र कम, कॉन्डम का एड ज्यादा लग रहा है. ये क्रिंज फिल्म 'धुरंधर' से भिड़ेगी? स्टारडम के सारे मुगालते दूर हो जाएंगे. अब भी कुछ नहीं बिगड़ा है. रिलीज़ डेट बदल दो."

वहीं एक यूज़र ने लिखा,

"मुकाबला एक से हो या दस से. यश की फिल्म छा जाएगी. कितना डेयरिंग टीज़र है. और टीज़र में इंटिमेट सीन... बड़ी रिस्क ली मेकर्स ने. हालांकि म्यूजिक वांगा स्टाइल का लग रहा है, पर ज़बर्दस्त है."

# 'एमिली इन पेरिस' का छठा सीज़न अनाउंस

'एमिली इन पेरिस' का छठा सीज़न भी बनेगा. नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो क्लिप से ये ऐलान सोशल मीडिया पर किया. दिसंबर में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रोड्यूसर डैरन स्टार ने बताया कि अगले सीज़न में एमिली और गेब्रिएल एक बार फिर साथ नज़र आ सकते हैं.

# अक्षय-विद्या की फिल्म में राशि खन्ना की एंट्री

अक्षय कुमार और विद्या बालन को लेकर एक कॉमेडी फिल्म बनने जा रही है. इसे अनीस बज़्मी डायरेक्ट कर रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक राशि खन्ना को भी इसमें कास्ट किया गया है. इस फिल्म की शूटिंग 19 जनवरी से शुरू होगी. इसका बेसिक कॉन्सेप्ट वेंकटेश की फिल्म 'संक्रांतिकी वस्तुनम' से लिया गया है.

# 'धुरंधर 2' के कारण अक्षय की 'भूत बंगला' पोस्टपोन

'धुरंधर' ने सुपरस्टार्स को भी अपने रास्ते से हटा दिया. 'धुरंधर 2' के साथ टक्कर से बचने के लिए सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' पोस्टपोन हुई. फिर अजय देवगन ने 'धमाल 4' को इसके साथ लाने का फैसला बदला. अब अक्षय कुमार ने भी कदम पीछे ले लिए हैं. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही उनकी 'भूत बंगला' 3 अप्रैल, यानी 'धुरंधर 2' के दो हफ़्ते बाद आने वाली थी. मगर 'धुरंधर' के आगे पस्त हुई फिल्मों का हश्र देखते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी है. अब 'भूत बंगला' 15 मई को रिलीज़ होगी.

# 'धुरंधर 2' को नुकसान से बचाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी?

'धुरंधर' ने देश-दुनिया में धूम मचा दी. मगर गल्फ कंट्रीज़ में इसे बैन कर दिया गया. फिल्म के ओवरसीज़ डिस्ट्रीब्यूटर प्रणब कपाडि़या के मुताबिक इससे फिल्म को 90 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. 'धुरंधर 2' के साथ ऐसा न हो, इसके लिए मेकर्स ने अभी से कवायद शुरू कर दी है. इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के ज़रिए उन्होंने प्रधानमंत्री से मदद मांगी है. एसोसिएशन ने उनसे इस मामले में दखल की गुहार लगाई है. इस ख़त में उन्होंने लिखा है, कि फिल्म को CBFC से क्लियरेंस मिला. फिर भी इसे खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया. ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का हनन है. इसलिए सेंट्रल गवर्नमेंट मिडिल ईस्ट में फिल्म पर लगा बैन हटवाने के लिए दखल दे.

# इमरान हाशमी की 'तस्करी' का ट्रेलर आया

इमरान हाशमी स्टारर वेब सीरीज़ 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' का ट्रेलर आया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे हज़ारों किलो सोना एयरपोर्ट से होते हुए देश में पहुंच रहा है. इसे रोकने के लिए अर्जुन मीणा नाम के ऑफिसर को बुलाया जाता है. ये रोल इमरान हाशमी ने किया है. शरद केलकर इसमें विलन बने हैं. इनके अलावा अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू और अनुराग सिन्हा भी ज़रूरी किरदारों में हैं. इसे नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है. ये सीरीज़ 15 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी.

वीडियो: यश स्टारर का 'टॉक्सिक' का टीजर देख आ जाएगी 'KGF' की याद?

Advertisement

Advertisement

()