The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Toxic Not Natalie Burn but Beatriz Taufenbach is the one in teaser with Yash | Geetu Mohandas

कौन हैं नैटली बर्न, जो 'टॉक्सिक' का टीज़र आने के बाद भयानक वायरल हो गईं?

'टॉक्सिक' के टीज़र के एक सीन ने इंटरनेट पर हल्ला मचा दिया, पर वो एक्ट्रेस कौन है जिसका नाम सब जानना चाहते हैं.

Advertisement
 Beatriz Taufenbach, Yash Toxic, natalie burn
यश स्टारर फिल्म 'टॉक्सिक' 19 मार्च को रिलीज़ होगी.
pic
अंकिता जोशी
9 जनवरी 2026 (Published: 08:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कन्नड़ा सुपरस्टार Yash की Toxic: A Fairytale for Grown-Ups की चाहे जितनी आलोचना हो रही हो. मगर टीज़र ने व्यूज़ के मामले में तोड़फोड़ मचा दी है. महज़ एक दिन में इसके व्यूज़ 4 करोड़ का आंकड़ा पार कर गए. जैसे ही टीज़र आया, तो इसके इंटीमेट सीन पर हल्ला मचने लगा. लोग उस फीमेल एक्टर को तलाशने लगे, जो यश के किरदार Raya के साथ नज़र आईं. 8 और 9 जनवरी को दिन भर ख़बरें चलीं, कि वो एक्टर Natalie Burn हैं. नैटली का नाम दिनभर सुर्खियों में रहा. मगर 9 जनवरी की शाम डायरेक्टर Geetu Mohandas ने खुद ही खुलासा कर दिया. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि वो Hollywood Actor, Beatriz Taufenbach हैं. टीज़र का वो इंटीमेट सीन जिस पर हल्ला मच रहा है, उसमें यश के साथ Beatriz ही हैं. बॉलीवुड में उनका नाम इससे पहले सुनने में नही आया. न ही फिलहाल उनके पिछले प्रोजेक्ट्स के बारे में कोई जानकारी सामने आई है. मगर जो ग़लत ख़बरें दो दिन चलीं, उसके चलते नैटली बर्न को काफी हाइप मिला. लोग इसलिए भी कन्फ्यूज़ हुए क्योंकि नैटली ने भी ‘टॉक्सिक’ में काम किया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर IMDb पेज की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें ‘टॉक्सिक’ की कास्ट के नाम और तस्वीरें हैं. स्टोरी में नैटली ने ‘टॉक्सिक’ के टीज़र के व्यूज़ भी शेयर किए हैं. यही वजह है कि लोगों ने नैटली को ही वो एक्टर समझ लिया जो टीज़र में नज़र आ रही हैं. हम बता दें कि Ukraine की रहने वाली नैटली का ऑफिशियल नाम Natalia Guslista है. और एक्टिंग के साथ वो मॉडल, राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. ‘टॉक्स‍िक’ से वो बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. 

beatriz
गीतू मोहनदास ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर की. 

बाकी ‘टॉक्सिक’ के टीज़र ने इतिहास रच दिया है. महज़ 24 घंटों में इसे 48.77 मिलियन यानी 4 करोड़ 7 लाख 70 हज़ार व्यूज़ मिले. कोईमोई की रिपोर्ट कहती है कि इंडियन सिनेमा के इतिहास में किसी भी फिल्म के टीज़र को पहले 24 घंटों में ऐसा रिस्पॉन्स नहीं मिला. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. ये हिंदी सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म 'धुरंधर' के टीज़र को मिले व्यूज़ से 189 फीसदी ज्यादा है. 'धुंरधर' के टीज़र को 24 घंटों में 16.88 मिलियन यानी एक करोड़ 68 लाख 80 हज़ार व्यूज़ मिले थे. वहीं ‘टॉक्सिक’ के टीज़र की बात करें, तो 9 जनवरी रात 8 बजे तक यूट्यूब पर इसके व्यूज़ 5 करोड़ 71 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के व्यूज़ जोड़ें, तो आंकड़ा 220 मिलियन पार हो चुका है. 

‘टॉक्सिक’ में कियारा आडवाणी, नयनतारा, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी और रुक्मिणी वसंत और अक्षय ओबेरॉय ने भी काम किया है. ये 19 मार्च को रिलीज़ होगी. इसी दिन रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर 2’ भी आ रही है. दोनों स्टार्स का फैन बेस तगड़ा है. एक तरफ़ ‘धुरंधर 2’ की हवा बनी हुई है. और दूसरी तरफ़ ‘टॉक्सिक’ में यश का इंटेंस एक्शन लोगों को पसंद आ रहा है. दोनों फिल्मों में मज़बूत कास्ट भी है. ज़ाहिर है कि बॉक्स ऑफिस पर घमासान होगा. मगर ये तो वक्त ही बताएगा, कि कौन सी फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद आती है.

वीडियो: यश स्टारर का 'टॉक्सिक' का टीजर देख आ जाएगी 'KGF' की याद?

Advertisement

Advertisement

()