The Lallantop
Advertisement

Tom Cruise का असली 'Mission Impossible' ये सीन है, इससे पहले न ऐसा हुआ और न अब होगा!

सिर्फ 3 मिनट 57 सेकंड के इस सीन की न उसके पहले फिल्माया गया और न शायद भविष्य में फिल्माया जाएगा. सीन जो दुनिया के सबसे व्यस्त चौराहे Time Square पर शूट हुआ. कमाल की बात ये कि ये Mission: Impossible सीरीज का हिस्सा नहीं है.

Advertisement
the film features Cruise running through an eerily empty Times Square—remarkably shot without CGI. But how did the makers manage to get Times Square empty for Tom Cruise's iconic running shot?
Vanilla Sky का ओपनिंग सीन
pic
सूर्यकांत मिश्रा
16 मई 2025 (Published: 10:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Tom Cruise वाकई में एक ग्लोबल स्टार हैं. मैनहैटन की ऊंची इमारतों से लेकर अफ्रीका के कबीलों तक में रहने वाले लोग उनको पहचानते हैं. माने उनका परिचय देने की जरूरत तो नहीं है, मगर रिवायतन ऐसा करना है तो कह देते हैं कि टॉम क्रूज की Mission: Impossible – The Final Reckoning कल यानी 17 मई को इंडिया में रिलीज हो रही है. जाहिर सी बात है कि बहुत बातें होंगी. उनके किरदारों की, उनके नकली से लगते मगर एकदम असली स्टंट सीन्स की. 

हम भी आज ऐसे ही एक सीन की बात करेंगे जिसमें टॉम ने वाकई Impossible को Possible कर दिया. सिर्फ 3 मिनट 57 सेकंड के इस सीन की न उसके पहले फिल्माया गया और न शायद भविष्य में फिल्माया जाएगा. सीन जो दुनिया के सबसे व्यस्त चौराहे Time Square पर शूट हुआ. कमाल की बात ये कि ये Mission: Impossible सीरीज का हिस्सा नहीं है.

टॉम-खाली टाइम स्क्वायर-इतिहास

फिल्म का नाम है Vanilla Sky जो साल 2001 में रिलीज हुई थी. सिनेमा प्रेमी हैं तो आपने ये सीन जरूर देखा होगा, क्योंकि फिल्म की शुरुआत ही इसी सीन से होती है. टॉम इस सीन में गाड़ी चला रहे होते हैं जो न्यूयार्क के Time Square से गुजरती है. एक जगह टॉम अपनी कार से उतरते हैं और फिर दौड़ लगाते हैं. थोड़ी देर बाद वो जोर से चिल्लाते भी हैं.

सीन खत्म होता है और इतिहास बन जाता है. सीन को गौर से देखे बिना भी पता चलता है कि पूरा टाइम स्क्वायर खाली है. दुनिया की सबसे व्यस्त स्ट्रीट खाली कैसे? आजतक आपने फिल्मों से लेकर टीवी शोज और वेब सीरीज में इस जगह को देखा होगा, यहां सिर्फ भीड़ ही नजर आई होगी. असलियत में भी ऐसा ही होता है. दुनिया के सबसे पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस में से एक है ये जगह. हर किसी की बकेट लिस्ट का हिस्सा है.

शायद आप कहोगे CGI (Computer-generated imagery ) का कमाल होगा. जनाब, वो टॉम क्रूज की फिल्म है. ऐसा कुछ नकली सोचना भी गुनाह माना जाएगा. जो आदमी बुर्ज खलीफा से कूद गया, हवा में प्लेन से लटक गया, मोटरसाइकिल से सच में पहाड़ से कूद गया, वो पैदल चलने के सीन में CGI का इस्तेमाल करेगा!

ये सीन एकदम असली है. इसके लिए रविवार के रोज Time Square को खाली करवाया गया था. फिल्म की यूनिट ने इसके लिए बाकायदा सरकार से इजाजत ली थी. टाइम स्क्वायर को बंद करके ये सीन फिल्माया गया था. इसके पहले कभी ऐसा नहीं हुआ और लगता भी नहीं कि भविष्य में भी ऐसा होगा. हां, टॉम की किसी फिल्म में ऐसा हो तो आश्चर्य नहीं होगा. वैसे भी इस सीन को फिल्माने के लिए मिली इजाजत को टॉम और तब के न्यूयॉर्क शहर के मेयर Rudy Giuliani की दोस्ती को भी एक वजह माना जाता है.

यूनिट ने इस सीन की परमिशन लेने के लिए लगे खर्चे के बारे में कभी बताया नहीं, मगर माना जाता है ये ‘फिल्म इतिहास का सबसे महंगा सीन’ है. फिल्म के निर्देशक Cameron Crowe ने साल 2020 में Vulture को दिए गए इंटरव्यू में कहा था, ”इसे बहुत अच्छे से देख लीजिए. ये फिर कभी नहीं होगा." हमने ये बहुत सुना है. इसे शूट करते वक्त इरादा यही था कि ये सिर्फ एक ही बार होने वाला है, इसलिए बेहतर है इसे अच्छे से किया जाए."

सही कहा था उन्होंने, ये फिर कभी नहीं हुआ. 

बात करें फिल्म की तो 2001 में रिलीज़ हुई साइंस फिक्शन साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेनिला स्काई को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. टॉम क्रूज़, पेनेलोप क्रूज़ और कैमरून डियाज़ की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म ने बाद में लोगों का दिल जीता. पॉल मैककार्टनी को वेनिला स्काई गाने के लिए ऑस्कर नामांकन भी मिला.

वीडियो: मैटिनी शो: टॉम क्रूज़ इस बार 'मिशन इंपॉसिबल 7' में क्या करने वाले हैं?

Advertisement