The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Tom Cruise thanks public for Top Gun: Maverick, while shooting for Mission Impossible dead reckoning

टॉम क्रूज़ ने आसमान में लहराते हुए 'टॉप गन' के लिए थैंक यू बोला, पब्लिक के पसीने छूट गए

Top Gun: Maverick ने दुनियाभर से 1.5 बिलियन यानी तकरीबन 12 हज़ार 400 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की थी.

Advertisement
tom cruise, mission impossibl dead reckoning, top gun maverick
आसमान में लहराते हुए पब्लिक को थैंक यू बोलते टॉम क्रूज़.
pic
श्वेतांक
19 दिसंबर 2022 (Updated: 19 दिसंबर 2022, 04:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Tom Cruise ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. ये वीडियो उन्होंने Top Gun: Maverick के लिए दर्शकों को थैंक यू बोलने के लिए डाला था. मगर जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है, वो दंग रह जा रहा है. क्योंकि ये वीडियो टॉम क्रूज़ ने आसमान में शूट किया है. उन्होंने कहा कि वो दर्शकों को थैंक यू बोले बिना ये साल खत्म नहीं कर सकते थे. इतने में डायरेक्टर बोलते हैं कि ऊंचाई कम हो रही है, फटाक से सीन शूट करना होगा. तो टॉम क्रूज़ हवाई जहाज से कूद जाते हैं. और हवा में तैरते हुए कैमरे पर बातें कर रहे हैं.  

जब ये वीडियो शुरू होता है, तो टॉम क्रूज़ एक एयरक्राफ्ट में बैठे हुए हैं. वो कहते हैं-

''हल्लो, अभी हम साउथ अफ्रीका के ऊपर (मंडरा रहे) हैं. हम 'मिशन इमपॉसिबल: डेड रेकनिंग' पार्ट 1 और 2 की शूटिंग कर रहे हैं. आप लोग थिएटर्स में फिल्म देखने के आए. इसके लिए मैं आपको थैंक यू कहे बिना ये साल खत्म नहीं कर सकता था. टॉप गन: मैवरिक को इतना प्यार देने के लिए आप सबको थैंक यू रहेगा.''

इतना कहने के बाद टॉम क्रूज़ के कंधे पर उनकी फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर मैक्वैरी थपकी देते हैं. वो कहते हैं कि समय खत्म हो रहा है. और एयरक्राफ्ट नीचे जा रहा है. इसलिए शूटिंग के लिए रूम कम होता जा रहा है. इसके बाद टॉम क्रूज़ डायरेक्टर के साथ फिस्ट थंप करते हैं और एयरक्राफ्ट से नीचे कूद जाते हैं. इसके बाद वो आदमी हवा में लहराते हुए कहता है-

''टॉप गन: मैवरिक को इतना सपोर्ट करने के लिए और हमें आपका मनोरंजन करने का मौका देने के लिए शुक्रिया. ये वाकई मेरे जीवन में सबसे सम्मान की बात है. मेरी ऊंचाई कम होती जा रही है. इसलिए मुझे काम पर वापस जाना पड़ेगा. मुझे ये शूट करना है. आप सबको आने वाली छुट्टियों के लिए शुभकामनाएं. स्वस्थ रहें. अब आपसे सिनेमाघरों में मुलाकात होगी.''  

Top Gun: Maverick ने दुनियाभर से 1.5 बिलियन यानी तकरीबन 12 हज़ार 400 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की. ऐसा करने के साथ ये साल 2022 की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई. 'टॉप गन: मैवरिक' दुनिया की 11 वीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. ये 1986 में आई फिल्म 'टॉप गन' का सीक्वल था. इसमें टॉम क्रूज़ के साथ जेनिफर कॉनेली, माइल्स टेलर, जॉन हैम और वैल किल्मर जैसे एक्टर्स ने काम किया था. इस फिल्म को जॉसफ कोसिंस्की ने डायरेक्ट किया था.  

अभी टॉम क्रूज़ Mission Impossible सीरीज़ की अगली दो फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. Mission: Impossible- Dead Reckoning Part 1 2023 में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. जबकि डेड रेकनिंग पार्ट 2 को 2024 में रिलीज़ किया जाएगा. ये 'मिशन इमपॉसिबल' सीरीज़ की आखिरी फिल्म होगी. 'डेड रेकनिंग पार्ट 2' के साथ पिछले 30 साल से चल रही टॉम क्रूज़ की ये फिल्म सीरीज़ खत्म हो जाएगी.   

मैटिनी शो: टॉम क्रूज़ इस बार 'मिशन इंपॉसिबल 7' में क्या करने वाले हैं?

Advertisement