The Lallantop
Advertisement

सिनेमा इतिहास के चौथे सबसे महंगे प्रोजेक्ट, 'मिशन इम्पॉसिबल 8' का ट्रेलर आया

ये 'मिशन इम्पॉसिबल' फ़्रैन्चाइज़ की आखिरी फिल्म होगी.

Advertisement
tom cruise
ट्रेलर में टॉम क्रूज़ फुल एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं.
pic
गरिमा बुधानी
8 अप्रैल 2025 (Updated: 8 अप्रैल 2025, 07:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mission Impossible: Final Reckoning का ट्रेलर आया, Imraan Hashmi की Ground Zero का ट्रेलर रिलीज़, AA22 x A6 में सुपरहीरो बनेंगे Allu Arjun, Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर आया

टॉम क्रूज़ की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर में टॉम क्रूज़ फुल एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. ये 'मिशन इम्पॉसिबल' फ़्रैन्चाइज़ की आखिरी फिल्म होगी. ये 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 400 मिलियन डॉलर यानी 3300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ये सिनेमा इतिहास की चौथी सबसे महंगी फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर है, 'स्टार वॉर्स: द फोर्स अवेकेंस', इस फिल्म का बजट 447 मिलियन डॉलर यानी 3,885.32 करोड़ रुपये था. दूसरे नंबर पर 'जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम' है. ये फिल्म 432 मिलियन डॉलर यानी 3694.87 करोड़ रुपये में बनी थी. तीसरा नंबर 'स्टार वार्स: द राइज ऑफ स्काईवॉकर' का है. इसे 416 मिलियन डॉलर यानी 3560..81 करोड़ रुपये में बनाया गया था.

2. रॉबर्ट डी नीरो को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

78th कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्ममेकर रॉबर्ट डी नीरो को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ा जाएगा. ओपनिंग सेरेमनी में उन्हें उनके योगदान के लिए पाम डोर से सम्मानित किया जाएगा. रॉबर्ट डी नीरो को इस साल कान जूरी के अध्यक्ष पद पर बैठे 11 साल पूरे हो जाएंगे.

3. इमरान हाशमी की 'ग्राउंड ज़ीरो' का ट्रेलर रिलीज़

इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में इमरान BSF कमांडेंट नरेन्द्र नाथ दुबे के किरदार में नज़र आ रहे हैं. ये एक वॉर ड्रामा फिल्म है. इसे तेजस प्रभा विजय देओसकर ने मिलकर डायरेक्ट किया है. फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

4. "शाहरुख के साथ टू-हीरो फिल्म करना चाहूंगा"

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सनी देओल से पूछा गया कि वो किस एक्टर के साथ टू-हीरो फिल्म करना चाहेंगे. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''ऐसे तय करना तो मुश्किल है कि किसके साथ करूंगा या नहीं करूंगा. मगर मुझे लगता है कि मैंने शाहरुख के साथ एक ही फिल्म की थी, तो एक और फिल्म साथ में कर सकते हैं. वो दौर अलग था, जब हमने साथ में फिल्म की थी. ये वक्त अलग है.''

5. अनाउंस हुई अल्लू अर्जुन-एटली की मेगा बजट फिल्म

मेकर्स ने अल्लू अर्जुन और एटली वाली फिल्म अनाउंस कर दी है. करीब ढाई मिनट के वीडियो के साथ इसे अनाउंस किया गया. वीडियो देख कर लग रहा है कि ये अपने समय से आगे की फिल्म होगी.  AA22 x A6 से अल्लू और एटली कुछ ऐसा करने वाले हैं, जैसा पहले कभी किसी इंडियन फिल्ममेकर ने नहीं किया होगा. खबर है कि ये फिल्म इंडियन सिनेमा इतिहास की दूसरी सबसे महंगी फिल्म होगी. जिसका बजट करीब 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जिसमें से 200 करोड़ रुपये फिल्म के प्रोडक्शन पर खर्च किया जाएगा. इसके अलावा 250 करोड़ रुपये इसके वीएफएक्स पर खर्च होगा.

6. शाहरुख खान की 'किंग' के शूट में देरी होगी?

मिड डे ने हाल ही में एक रिपोर्ट छापी. जिसमें लिखा गया कि शाहरुख़ खान 'किंग' की स्क्रिप्ट को बेहतर बनाने के लिए इस पर और समय लगाना चाहते हैं. जिस वजह से फिल्म के शूट में देरी होगी. अब सिद्धार्थ आनंद ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अगेन फॉल्स'. लोग उनके पोस्ट को इस खबर से जोड़ कर देख रहे हैं. इससे पहले खबर आई थी कि 'किंग' में दीपिका नहीं होंगी. जिसके बाद ही सिद्धार्थ आनंद का पहला पोस्ट आया था. उस पोस्ट में लिखा था, 'फॉल्स'.

वीडियो: साल 2025 में आने वाली इन 5 हॉलीवुड फिल्मों पर पूरी दुनिया की नजर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement