सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने खरीदी थी 4 लाख की राइफल!
लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने के लिए एक हिटमैन भेजा था. रेकी के बाद उसे सलमान खान दिख गए थे. मगर पास में पिस्टल होने की वजह से सलमान को नहीं मार पाया.

गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद से चर्चा में है. तिहाड़ जेल में पुलिस लगातार उससे इस मामले में पूछताछ कर रही है. इसी बीच सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकीभरा ख़त भेजा गया. इसमें सलमान और सलीम खान की हालत सिद्धू मूसे वाला जैसे करने की बात कही गई है. साथ में GB LB लिखा है, जिसे गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के नाम का शुरुआती अक्षर बताया जा रहा है. अब खबर ये आ रही है कि लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने के सारे इंतज़ाम कर लिए थे. रेकी से लेकर 4 लाख रुपए की बंदूक भी खरीद ली गई थी. मगर उनका वो प्लान सफल नहीं हो पाया.
2021 में पुलिस ने जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से सलमान खान मामले में पूछताछ की थी. इस इंटरोगेशन की कॉपी इंडिया टुडे के हाथ लगी है. इसमें लॉरेंस ने पुलिस को बताया कि राजस्थान बेस्ड गैंगस्टर संपत नेहरा सलमान खान को मारने वाला था. लॉरेंस के ऑर्डर पर संपत ने सलमान के मुंबई वाले घर और उसके आसपास के इलाकों की रेकी कर ली थी. एक दिन संपत को सलमान दिखे. मगर वो उन्हें मार नहीं पाया क्योंकि उसके पास पिस्टल थी. मगर सलमान पिस्टल की रेंज से बाहर थे, इसलिए वो उन्हें शूट नहीं कर पाया.
सलीम खान को मिले लेटर के बाद पुलिस सलमान के घर पहुंची थी, जहां उनके दोनों भाई अरबाज़ और सोहैल भी देखे गए-
इसके बाद गैंगस्टरों ने दिनेश फौजी नाम के शख्स से RK स्प्रिंग राइफल मंगवाई. दिनेश फौजी, संपत नेहरा के ही गांव का रहने वाला था. इस राइफल के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने अपने असोसिएट अनिल पंड्या को 3 से 4 रुपए चुकाए थे. वो राइफल दिनेश फौजी के पास ही रखी थी. पुलिस ने दिनेश फौजी को ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया.
5 जून की सुबह सलीम खान बांद्रा में टहलने निकले थे. वहां उन्हें एक लेटर मिला, जिसमें उन्हें और उनके बेटे सलमान को मारने की बात लिखी थी. सलीम खान ने तुरंत इस मामले में पुलिस की मदद ली. पुलिस ने क्रिमिनल इंटिमिडेशन का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. इस मामले में पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ कर रही है.
29 मई को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस किलिंग के बाद एक फेसबुक पोस्ट वायरल होना शुरू हुआ. इसमें गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू की हत्या की ज़िम्मेदारी ली थी. इस पोस्ट में लिखा था कि सिद्धू को मारकर उन लोगों ने अपने करीबी विकी मिद्दूखेड़ा की मौत का बदला लिया है. ये फेसबुक पोस्ट कितनी जेन्यूइन है, इसका पता नहीं लगाया जा सका है.
वीडियो: सिद्धू मूसे वाला की हत्या के पीछे बताया जा रहा है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पूरी कहानी