The Lallantop
Advertisement

'ढोल', 'धमाल' और 'हंगामा' वाले एक्टर टीकू तलसानिया की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

Tiku Talsania को हार्ट अटैक नहीं ब्रेक स्टोक आया था. जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement
Tiku Talsaniya
टीकू तलसानिया ने अपने करियर में कई यादगार रोल्स निभाए हैं.
pic
मेघना
11 जनवरी 2025 (Updated: 11 जनवरी 2025, 04:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अपने वक्त के मशहूर एक्टर Tiku Talsania अस्पताल में हैं. कहा जा रहा था कि टीकू को हार्ट अटैक आया है. मगर उनकी वाइफ दीप्ती तलसानिया ने कंफर्म किया है कि टीकू को शुक्रवार यानी 10 जनवरी को ब्रेन स्ट्रोक आया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

एनडीटीवी से बात करते हुए दीप्ती ने कहा,

उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, हार्ट अटैक नहीं. वो एक फिल्म की स्क्रीनिंग अटेंड करने गए थे. फिर रात 08 बजे उन्हें कुछ असहज महसूस हुआ. उसके बाद उन्हें जल्द ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मगर जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया और अब उनकी स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है. टीकू बॉलीवुड के कुछ आइकॉनिक कॉमेडी रोल्स के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने Dhol, Dhamaal, Hungama, Special 26 जैसी कई फिल्मों में कई यादगार रोल्स निभाए हैं.

टेली चक्कर ने पहले रिपोर्ट छापी थी. जिसके मुताबिक टीकू को मेजर हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मगर अब दीप्ती ने बताया है कि टीकू को हार्ट अटैक नहीं बल्कि ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. दी लल्लनटॉप टीकू की जल्द रिकवरी की उम्मीद करता है. 

टीकू तलसानिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1984 से शुरू किया. वो टीवी के शो 'ये जो है ज़िंदगी' में दिखाई दिए थे. उनकी कॉमिक टाइमिंग्स गज़ब की है. उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर भी सालों काम किया. कई यादगार सीरियल्स में काम किया. वो थिएटर में भी काफी एक्टिव रहे. गुजराती सिनेमा में भी उनका बड़ा नाम है. टीकू तलसानिया की डेब्यू फिल्म थी 'प्यार के दो फूल'. जो 1986 में आई थी. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, जया प्रदा और सिंपल कपाड़िया जैसे एक्टर्स थे.

टीकू ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' में भी यादगार रोल किया. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में उन्होंने लॉयल सर्वेंट धर्मदास का रोल निभाया था. इस रोल के लिए उन्हें बहुत ज़्यादा याद किया जाता है. दी लल्लनटॉप की तरफ से हम उनकी जल्दी रिकवरी की उम्मीद करते हैं.

तलसानिया की कई अन्य फिल्मों में Bol Radha Bol, Coolie No. 1, Raja Hindustani, Hero No. 1, Bade Miyan Chote Miyan, Virasat और हंगामा 2 जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा टीवी पर वो Golmaal Hai Bhai Sab Golmaal Hai, Zindagi Abhi Baaki Hai Mere Ghost और Sajan Re Phir Jhoot Mat Bolo जैसे सीरियल्स का नाम शामिल है.

टीकू तलसानिया की बेटी शिखा तलसानिया भी एक्ट्रेस हैं. वो 'वीरे दी वेडिंग', 'कुली नंबर 1' और 'आई हेट लव स्टोरी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं टीकू तलसानिया के बेटे रोहन तलसानिया भी म्यूजिक कंपोजर है.

वीडियो: पड़ताल: टीकू तलसानिया के मुस्लिम बनने के दावे की फोटो सोशल मीडियो पर वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement