'बागी' 4 के साथ सेंसर बोर्ड ने चीर-फाड़ की, 23 सीन में कट्स लगवाए!
फिल्म से जीसस क्राइस्ट की मूर्ति पर मुक्का मारने से लेकर किसी के सिर में तलवार घुसेड़ने जैसे सीन हटवाए गए.

Tiger Shroff बच्चों के बीच काफी पॉपुलर रहे हैं. लेकिन Baaghi 4 में वो अपनी इस फैनबेस को सिनेमाघरों से दूर ही रखेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि ये एक A रेटिड फिल्म होने वाली है, जिसे केवल 18 साल से अधिक उम्र के लोग देख सकेंगे. खबर है कि बोर्ड ने इस फिल्म में 23 कट्स लगाने के साथ कई अन्य बदलाव भी करवाए हैं.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड की जांच समिति ने 23 अगस्त को 'बागी 4' का सर्टिफिकेशन किया. इस दौरान इसमें कई सारे विजुअल और ऑडियो कट्स लगवाए गए. इसके विजुअल कट्स कुछ इस प्रकार हैं,
1) फिल्म में एक सीन था जिसमें हीरो एक ताबूत यानी कॉफिन पर खड़ा होता है. इस सीन को पूरी तरह डिलीट कर दिया गया.
2) एक किरदार ‘निरंजन दीया’ यानी मंदिर के दीये से सिगरेट जलाता है. ये शॉट सिर्फ 1 सेकंड का था लेकिन जांच समिति ने इसे हटवा दिया.
3) एक सीन में एक किरदार लड़की की हिप पर हाथ लगाता है. इस सीन को रिप्लेस कर दिया गया है.
4) फिल्म में एक फ्रंटल न्यूड सीन है, जिसे सेंसर बोर्ड ने ‘छिपा’ दिया. दूसरे शब्दों में कहें तो इसे ब्लर कर दिया गया.
5) संजय दत्त द्वारा कटे हुए हाथ से सिगरेट जलाने वाला सीन हटाया गया. इस सीन की लंबाई 13 सेकंड थी, जिसे पूरी तरह डिलीट कर दिया गया.
6) वो सीन जिसमें जीसस क्राइस्ट की मूर्ति की ओर चाकू फेंका जाता है, उसे हटा दिया गया.
7) जीसस की मूर्ति पर मुक्का मारने और उसके झुकने का सीन डिलीट किया गया.
8) तीन जगहों पर गले काटने के सीन हटाए गए.
9) हाथ काटे जाने वाले सीन हटाए गए.
10) दो सीन जिनमें गुंडों को तलवार से काटा जाता है, वो हटाए गए.
11) एक सीन, जिसमें 11 सेकंड से ज्यादा की मार-काट थी, उसे डिलीट किया गया.
12) वो सीन जिसमें एक तलवार को किसी के सिर में घुसाकर हत्या की जाती है, उसे हटा दिया गया.
इसके अलावा फिल्म के ऑडियो में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. इस दौरान गालियों और पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए गए 'फिंगरिंग' जैसे शब्दों को बदला गया. इसके अलावा कुछ अन्य बदलाव भी किए गए, जो इस प्रकार हैं,
1) डायलॉग "भाई तुझे कॉन्डम में ही रहना चाहिए था" में से 'कॉन्डम' शब्द को म्यूट किया गया.
2) डायलॉग "तेरा वजूद ही मिट जाएगा गॉड" को बदलकर "सब देखते रह जाएंगे" किया गया.
3) डायलॉग "वो भी डरता है मुझसे" को हटाया गया.
4) इसके अलावा "डॉन खोके, एकदम ओके" डायलॉग को म्यूट किया गया.
कुलमिलाकर सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 23 सीन्स में बदलाव किए हैं. इससे फिल्म की लेंथ 6 मिनट 45 सेकेंड तक घट गई है. पहले इसकी लम्बाई 163.50 मिनट की थी. बदलाव के बाद ये 157.05 मिनट यानी 2 घंटे 37 मिनट और 5 सेकेंड की रह गई है. कट्स के बाद 'बागी 4' को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दे दिया है. 05 सितम्बर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
वीडियो: इस फिल्म के साथ कमबैक करेंगे टाइगर श्रॉफ!