The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Tiger Shroff mother Ayesha Shroff calls out netizen calling him a stuntman, and not an actor

"टाइगर श्रॉफ स्टंटमैन है, एक्टर नहीं", बोलने वाले को एक्टर की मां ने झाड़ दिया!

कोरोनाकाल के बाद से टाइगर की बड़ी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं.

Advertisement
ayesha shroff, tiger shroff, baaghi 4, jackie shroff,
टाइगर की फिल्मों का हाल देख लोगों ने उन्हें अपनी फीस घटाने की भी सलाह दी थी.
pic
शुभांजल
4 सितंबर 2025 (Published: 02:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इसमें दो राय नहीं कि Tiger Shroff ने एक्शन के मामले में खुद को एक अलग लीग में ला खड़ा किया है. उनकी इस खासियत की हर कोई दाद देता है. लेकिन बतौर एक्टर वो खुद को स्थापित करने में अब तक नाकाम रहे हैं. इस बात के लिए इंटरनेट पर एक यूजर ने उन्हें 'स्टंटमैन' कहकर ट्रोल करने की कोशिश की. मगर टाइगर की मां Ayesha Shroff ने उसकी बोलती बंद करवा दी.

टाइगर इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म 'बागी 4' को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. ट्रेलर में उनका बेहद हिंसक किस्म का अवतार नजर आ रहा है. इसे देख फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि वो इस फिल्म के जरिए बतौर एक्टर भी लोगों को इम्प्रेस कर सकते हैं. इस बात का जिक्र इंटरनेट पर एक आर्टिकल में भी किया गया. मगर एक यूजर ने वहां टाइगर को ट्रोल करने की कोशिश की. पोस्ट पर कमेंट करते हुए इस यूजर ने लिखा,

"कोई स्टंटमैन, एक एक्टर नहीं होता. वो (टाइगर) एक अच्छे स्टंटमैन हैं."

टाइगर की मां आयेशा ने खुद इस यूजर को जवाब दिया. आयेशा ने उनके कमेंट का जवाब दिया,   

"मैं सुझाव दूंगी कि आप पहले 'बागी 4' देखें, फिर जजमेंट पास करें."

tiger shroff
आएशा श्रॉफ का कमेंट.

टाइगर ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुद भी कहा था कि वो स्टंट और एक्शन करते हुए खुद को बहुत कम्फर्टेबल महसूस करते हैं. मगर उन पर अब भी खुद को एक्टर के रूप में साबित करने का दबाव आ रहा है. खासकर पिछले कुछ समय में जिस हिसाब से उनकी फिल्में पिट रही हैं, उन्हें देखकर तो और भी ज्यादा. गौर करने वाली बात ये है कि कोरोनाकाल से पहले तक उनके खाते में कुछ हिट फिल्में थीं. मगर 2019 के बाद से उनका करियर पूरी तरह डगमगा गया है.

कोविड से पहले उन्होंने जो फिल्में की उनमें से 'मुन्ना माइकल', 'फ्लाइंग जट्ट' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' पिट गईं थीं. लेकिन 'हीरोपंती' और ‘बागी’ हिट रहीं. 'बागी 2' भी ब्लॉकबस्टर थी और इससे उन्होंने सिंगल स्क्रीन ऑडियंस के बीच खुद की जगह बना ली. खास बात ये है कि उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर 'वॉर' भी इसी दौर में दी थी. मगर 2019 के बाद वो एक भी हिट फिल्म देने में नाकाम रहे. उनके खाते में 200-300 करोड़ के बजट वाली फिल्में आईं और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं.

कोविड के बाद आई उनकी फिल्मों में 'बागी 3' एवरेज थी. 'हीरोपंती 2', 'गणपत' और 'बड़े मियां छोटे मियां' डिजास्टर रहीं. एक पॉइंट पर 'गणपत' की थिएट्रिकल रिलीज भी मुश्किल में पड़ गई थी. उनकी फिल्मों का हाल देख लोगों ने उन्हें अपनी फीस घटाने की भी सलाह दी. 'सिंघम 3' में उन्होंने अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर और रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स के साथ काम किया, लेकिन ये भी एवरेज ही रही. ऐसे में बहुत हद तक 'बागी 4' ही वो फिल्म है, जो टाइगर के करियर की दिशाधारा तय करेगी. बता दें कि इसमें टाइगर के अलावा संजय दत्त, हरनाज़ संधू और सोनम बाजवा जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. फिल्म 05 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

वीडियो: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' के ट्रेलर में खूब हिंसा और एक्साइटमेंट

Advertisement