'थुनिवु': साउथ की वो बड़ी फिल्म जिसकी कोई बात नहीं कर रहा
'थुनिवु' का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म ने वो गलती नहीं दोहराई जो साउथ की कई फिल्में करती हैं.

Ajith की फिल्म Thunivu का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म को बनाया है एच विनोद ने, और बोनी कपूर ने फिल्म पर पैसा लगाया है. बोनी इससे पहले भी अजीत की दो फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं, ‘विवेगम’ और ‘वालीमई’. ‘थुनिवु’ के ट्रेलर की शुरुआत होती है चेन्नई के एक बड़े बैंक से. ये ऐसा बैंक है जो आप अपने आसपास नहीं देखते, जैसे बैंको पर भी मानो ‘पैन इंडिया’ होने का प्रेशर हो.
खैर, इस बैंक के बाहर गोलीबारी होती है और कुछ चोरी अंदर घुस जाते हैं. उन्हीं चोरों के सरदार का रोल किया है अजीत ने. देखकर लगता है कि वो एकदम चिल्ल किस्म का आदमी है. चोरी करने आया है, पुलिस जान से मारने की धमकी दे रही है, नेताओं से बातचीत चल रही है, फिर भी उसे कोई टेंशन नहीं. ट्रेलर फिल्म की कहानी को लेकर बहुत कुछ क्लियर कर देता है, इतना कि अजीत का किरदार एक पुलिसवाला है. ‘थुनिवु’ ऐसी फिल्म नहीं लगती जिसे आप सिर्फ उसकी कहानी के लिए देखने जाएंगे. एच विनोद फिल्म को एक मासी एंटरटेनर बनाना चाहते हैं. ऐसी फिल्म जहां गोलियां चलें, गाड़ियां उड़े और सिनेमाघरों की जनता लहालोट हो उठे.
ट्रेलर में ऐसे सीटीमार मोमेंट्स को जगह भी मिली है. एक मिनट 51 सेकंड के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि एंटरटेनिंग होगी. विनोद ने ही अजीत कि पिछली फिल्म ‘वालीमई’ भी बनाई थी, जिसका बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस कमज़ोर रहा. अजीत के फैन्स को भी फिल्म से शिकायत रही. लेकिन ‘थुनिवु’ के ट्रेलर से लग रहा है कि मेकर्स ‘वालीमई’ वाले पाप धोने के लिए सीरियस हैं. फिल्म में अजीत के अलावा मंजु वरीयर और जॉन कोक्कन भी नज़र आएंगे. मंजु ‘असुरन’ और ‘लूसीफर’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इन दोनों फिल्मों को कमर्शियल और क्रिटिकल, दोनों पहलुओं पर सराहना मिली थी.
आमतौर पर बड़े स्केल पर बनने वाली फिल्मों में फीमेल लीड को सिर्फ ग्लैमर अपील तक सीमित कर दिया जाता है. लेकिन ‘थुनिवु’ के ट्रेलर में मंजु के कैरेक्टर का ऐसा कोई रोल नहीं. वो अजीत की टीम का हिस्सा हैं और बराबर एक्शन करती नज़र आती हैं. ‘थुनिवु’ पोंगल के मौके पर रिलीज़ होगी. 11 जनवरी 2023 से आप फिल्म को सिनेमाघरों में देख पाएंगे. ये थलपति विजय की ‘वारिसु’, नंदामुरी बालाकृष्णन की ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’, चिरंजीवी की ‘वाल्टेयर वीरैया’ और आसमान भारद्वाज की ‘कुत्ते’ जैसी फिल्मों से भिड़ेगी, जो उसी हफ्ते रिलीज़ होने जा रही हैं.
वीडियो: मज़बूत फिल्में बनाने वाले मलयालम सिनेमा की 2022 में आई बेस्ट फिल्में