Thunivu को लेकर सुपरस्टार अजीत के इस फैसले ने मेकर्स को भारी दिक्कत में डाल दिया
मेकर्स को लग रहा है कि अगर अजीत की 'थुनिवु' पिट गई, तो मामला काफी खराब हो जाएगा.

Ajith Kumar साउथ के भारी सुपरस्टार माने जाते हैं. इन्होंने 2010 में एक नियम बनाया. किसी भी प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा नहीं लेने का नियम. तब से अपनी खुद की पिक्चर भी प्रमोट नहीं करते. 2023 में उनकी नई फिल्म आ रही है Thunivu. ये फिल्म पोंगल के मौके पर Thalapathy Vijay की Varisu के साथ टकराने जा रही है. इस क्लैश को लेकर खूब बातें हो रही हैं. इसी वजह से ऐसी अटकलें लगनी शुरू हो गईं कि सुपरस्टार अजीत 12 साल बाद अपना नियम तोड़ने जा रहे हैं. वो 'थुनिवु' के प्री-रिलीज़ इवेंट में हिस्सा लेने जा रहे हैं.
अजीत किसी भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर नहीं हैं. सुरेश चंद्र उनके मैनेजर और पब्लिसिस्ट हैं. उनके ही ट्विटर हैंडल पर अजीत कुमार से जुड़ी सारी जानकारियां आती हैं. जैसे ही 'थुनिवु' के प्रेस-रिलीज़ में अजीत के शामिल होने की खबर आई, सुरेश चंद्र के हैंडल से एक ट्वीट आया. अजीत कुमार के हवाले से. इस ट्वीट में लिखा था-
''एक अच्छी फिल्म अपने आप में प्रमोशन है. बेइंतेहा मोहब्बत- अजीत''
इससे सारी अफवाहें, एक बार में धराशाई हो गईं. ये साफ हो गया कि अजीत 'थुनिवु' के लिए अपना 12 साल पुराना नियम नहीं तोड़ेंगे. मगर इस चीज़ को लेकर तमिल इंडस्ट्री में एक नई बहस शुरू हो गई है.
आज के समय में प्रमोशन को किसी भी फिल्म की सफलता के लिए बहुत ज़रूरी माना जाता है. प्रमोशन का मक़सद ये है कि आपकी फिल्म के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पता चले. उन्हें ये पता हो कि आपकी फिल्म किस तारीख को रिलीज़ हो रही है. किस बारे है. फिल्म के गाने कौन से हैं. आने वाली किसी भी फिल्म की बुनियादी जानकारियां. उससे दर्शकों को ये तय करने में आसानी होगी कि वो ये फिल्म देखना चाहते हैं या नहीं.

किसी भी सुपरस्टार की फिल्म को बनाने में ढेर सारे पैसे खर्च किए जाते हैं. ऐसे में अगर प्रमोशन की कमी से फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं करती, तो मेकर्स को नुकसान होगा. क्योंकि सुपरस्टार्स के नाम पर डिस्ट्रिब्यूटर फिल्मों को बड़े दाम पर खरीदते हैं. अगर वो उन्हें फायदा कमाकर नहीं देती, तो उससे सबका परिवार प्रभावित होगा. अगर वही सुपरस्टार अपनी फिल्म के बारे में अलग-अलग जगहों पर बात करे. उसकी हाइप बढ़ाए, तो फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलने के आसार बढ़ जाते हैं. आज के समय में वैसे भी फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन बहुत ज़रूरी माना जाता है.
अजीत के इस फैसले से उनकी फिल्म के स्टेकहोल्डर्स में खलबली का माहौल है. लोग बाग कह रहे हैं कि जब सुपरस्टार प्रमोशन में यकीन ही नहीं रखते, तो फिल्म का ट्रेलर भी क्यों ही रिलीज़ करना. पीआर टीम की भी क्या ज़रूरत. छोड़ दें फिल्म को नियति के हवाले. लोगों का मानना है कि एक्टर्स का काम सिर्फ एक्टिंग करना नहीं, बल्कि फिल्म को ज़्यादा लोगों तक पहुंचाना भी है.
इंडस्ट्री वालों की टेंशन ये भी है कि कहीं अजीत की देखा-देखी दूसरे स्टार्स भी ये करने लगे, तो भारी मुसीबत हो जाएगी. खैर, अजीत कुमार की 'थुनिवु' को H. विनोद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजीत के साथ मंजू वरियर भी नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. 'थुनिवु' पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
वीडियो देखें: साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार ने 'थाला' नाम त्यागने का फैसला क्यों लिया?

.webp?width=60)

