मन्नत के बाहर रोता था ये सिंगर, शाहरुख ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में गाना गवाके रिप्लेस करवा दिया
गाना हटवाने के बदले शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने भारी-भरकम हर्जाना दिया. मगर सिंगर ने वो रकम ठुकरा दी.
.webp?width=210)
Aryan Khan की सीरीज़ The Bads of Bollywood को पब्लिक ने पसंद किया. चाहे वो कहानी हो, कैमियो हो या गाने हो. सीरीज़ का गाना Tainu Ki Pata काफी वायरल हुआ. ये गाना Diljit Dosanjh ने गाया है. मगर हाल ही में सिंगर Divya Kumar ने बताया कि दिलजीत से पहले ये गाना उन्होंने गाया था. मगर ऐन वक्त पर उनके गाने को इस सीरीज़ से हटा दिया गया.
ये सीरीज़ का वही गाना है, जिससे मनोज पाहवा का किरदार अपना सिंगर बनने का सपना पूरा करता है. सिंगर दिव्य कुमार ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि असल में ये गाना पहले उनकी आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया था. मगर फाइनल वर्ज़न में उनकी आवाज़ को रिप्लेस कर दिया गया. इसकी भरपाई करने के लिए उन्हें शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने मोटी रकम भी ऑफर की थी. मगर दिव्य ने उसे लेने से इन्कार कर दिया. डिजिटल कॉमेंटरी के साथ एक इंटरव्यू में दिव्य ने कहा,
“मुझे शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेंमेंट से एक शानदार ऑफर मिला था. ये आर्यन खान की ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए था. सीरीज़ का गाना ‘तैनू की पता’ असल में मैने गाया था. लेकिन बाद में उन्होंने दिलजीत दोसांझ की आवाज़ से रिप्लेस कर दिया. इसकी भरपाई करने के लिए उन्होंने मुझे बेहिसाब पैसा दिया था. लेकिन मैंने वो लेने से मना कर दिया. मैंने पैसे इसलिए नहीं लिए क्योंकि वो शाहरुख खान की कंपनी थी. मेरी आंखें नम थीं, जब मैं उनके ऑफिस में बैठा था.”
दिव्य ने बताया कि शाहरुख से पैसे न लेने की वजह काफी पर्सनल है. उन्होंने अपनी बातचीत में आगे जोड़ा,
“वो शाहरुख खान ही थे जिन्होंने मुझे बनाया. मुझे उनसे ही प्रेरणा मिली थी. जब भी मुझे किसी शो या कम्पटीशन से निराशा मिलती थी, तो मैं मन्नत के बाहर जाकर रोता था. उन्होंने मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत दी. जैसे कई लोग किसी भगवान में विशवास रखते हैं, शाहरुख मेरे लिए बिल्कुल वैसे हैं."
दिव्य ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में आई फिल्म ‘इशकज़ादे’ के गाने ‘आफतों के परिंदे’ से की थी. ‘शुभारंभ’, ‘मस्तों का झुंड’, ‘आज की रात’ और ‘हवन करेंगे’ उनके कुछ पॉपुलर गाने हैं. अपने 15 सालों के करियर में दिव्य ने कई गाने गाए हैं. लेकिन शाहरुख के लिए गाने का मौका उन्हें अब तक सिर्फ एक बार ही मिल पाया है. उन्होंने 2018 में शाहरुख की फिल्म ‘ज़ीरो’ का गाना ‘इश्कबाज़’ गाया था. जिसे अजय-अतुल ने कम्पोज़ किया था और इरशाद कामिल ने लिखा था. इस गाने में शाहरुख खान और सलमान खान नज़र आए थे.
वीडियो: सोशल लिस्ट: शाहरुख खान की ‘किंग’ के Title Reveal का लुक वायरल, ब्रैड पिट और रजनीकांत से तुलना


