The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • This Saiyaara Actor Who Was 2 Crore in Debt, Could Not Even Afford Chocolates for His Kids

'सैयारा' का ये एक्टर 2 करोड़ रुपए के कर्ज में था, एक्टिंग छोड़ खेती-बाड़ी शुरू कर दी थी

राजेश कुमार एक फिल्म की शूटिंग के दौरान यूके गए थे. उस वक्त उनके खाते में मात्र 2500 रुपये थे.

Advertisement
rajesh kumar, aneet padda, ahaan panday,
2019 में राजेश ने एक्टिंग छोड़कर खेती-बाड़ी शुरू कर दी थी.
pic
शुभांजल
4 अगस्त 2025 (Published: 03:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर Rajesh Kumar, Sarabhai VS Sarabhai और Excuse Me Maadam जैसे चर्चित शोज में काम कर चुके हैं. हाल ही में उन्हें Saiyaara में देखा गया. Ahaan Panday स्टारर इस फिल्म में उन्होंने Aneet Padda के किरदार वाणी बत्रा के पिता का किरदार निभाया है. इस रोल ने उन्हें दोबारा चर्चा में ला दिया. मगर इस शोहरत से कुछ समय पहले तक वो भारी आर्थिक दिक्कतों से गुज़र रहे थे. उनकी माली हालत इतनी खराब हो गई थी कि बच्चों को चॉकलेट खिलाने तक के पैसे नहीं थे. जिसकी वजह से उन्होंने एक्टिंग छोड़ खेती-बाड़ी शुरू कर दिया था.

नाइन्टीज़ किड्स के लिए राजेश कोई नया चेहरा नहीं हैं. मगर नई जेनरेशन के बीच वो उस एक्टर के रूप में वायरल हुए, जो खेती करता है. राजेश बताते हैं कि कुछ समय पहले वो आर्थिक तंगी और इमोशनल स्ट्रेस से गुजर रहे थे. मेरी सहेली नाम के यूट्यूब चैनल के साथ हुई बातचीत में वो कहते हैं,

"मैं दिवालिया हो गया था. आमदनी पूरी तरह बंद हो गई थी और खर्चे लगातार बढ़ रहे थे. मेरी सारी सेविंग्स खत्म हो गई थी. मैं करीब 2 करोड़ रुपये के कर्ज में चला गया था."

राजेश बताते हैं कि वो पैसे नहीं कमा पा रहे थे. इस वजह से उन्होंने एक्टिंग से अलग होने का फैसला लिया. साल 2019 में उन्होंने खेती-बाड़ी तक शुरू कर दी थी. हालांकि इसके ज़रिए वो इस धारणा को तोड़ना चाहते थे कि किसानी केवल वो लोग चुनते हैं, जिन्हें कुछ और नहीं आता. लोगों की राय बदलने के लिए उन्होंने अपना काम शुरू तो कर दिया. मगर चीजें उस तरह नहीं घटी, जैसे उन्होंने प्लान किया था.

राजेश ने खेती-बाड़ी शुरू की ही थी कि एक के बाद एक दिक्कतें शुरू हो गईं. पहले मौसम की मार के कारण उनकी फसलें बर्बाद हुईं. फिर 2019-20 में कोरोनाकाल आ गया. राजश्री अनप्लग्ड से हुई बातचीत में उन्होंने कहा,

"पैसों के मामले में मेरी हालत बहुत खराब हो गई थी. लॉकडाउन तक मेरी सारी बचत खत्म हो चुकी थी. मैं पूरी तरह से कंगाल हो गया था. जेब में कुछ भी नहीं बचा था. ऊपर से बड़े-बड़े कर्ज थे, जिससे हालात और बिगड़ गए."  

अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए राजेश ने 'बिन्नी एंड फैमिली' फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. इस मूवी के लिए उन्हें 24 दिनों के लिए यूके जाना था. मगर शूटिंग के दौरान उनके पास बिल्कुल पैसे नहीं थे. क्योंकि उस वक्त उनके अकाउंट में मात्र 2500 रुपए थे. जिस वजह से वो अपने बच्चों के लिए कुछ खरीद नहीं पाए. इन 24 दिनों में वो दो बार यूके और इंडिया आए-गए. बावजूद इसके वो अपने बच्चों के लिए 2 चॉकलेट तक नहीं ला सके.

मुश्किल के इस दौर में राजेश को उनके परिवार का पूरा साथ मिला.  अब जब 'सैयारा' सुपरहिट हो गई, तो उनकी लाइफ दोबारा पटरी पर आने लगी. इस फिल्म ने ना केवल बड़े पर्दे पर उनकी वापसी करवाई. बल्कि फैन्स को भी उनके टैलेंट से दोबारा परिचित करवाया. 

वीडियो: तमाशा के इस गाने में दिखने वाले एक्टर को ऑमलेट क्यों बेचने पड़े?

Advertisement