OTT प्लेटफॉर्म्स की लाइन लगी, फिर भी हिमेश 'बैडैस रवि कुमार' के राइट्स क्यों नहीं बेच रहे?
बड़ी रकम मिल रही फिर भी हिमेश रेशमिया 'बैडैस रविकुमार' के ओटीटी राइट्स नहीं बेच रहे. ताकि उन्हें घाटा न हो.
.webp?width=210)
पिछले दिनों Himesh Reshammiya की फिल्म Badass Ravi Kumar रिलीज़ हुई. और खूब चर्चा में रही. अपने गानों, एक्शन और क्रिंज मगर मसालेदार डायलॉग्स की वजह से. फरवरी 2025 में रिलीज हुई इस फिल्म की ब्रेनरॉट स्पूफ कॉमेडी दर्शकों के बीच पसंद की गई. इस फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज़ को तीन महीने गुज़र चुके हैं. मगर ये अब तक किसी भी OTT प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर नहीं हुई है. पहले तो लोगों ने अनुमान लगाया कि शायद इसके डिजिटल राइट्स को कोई खरीददार ही न मिल रहा. मगर अब इस देरी की असली वजह पता चल गई है. वजह भी ऐसी जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी.
बॉलीवुड हंगामा के एक सोर्स के मुताबिक,
"बाजार में जो धारणा बनी हुई है, उसके उलट सभी बड़े OTT प्लेटफॉर्म 'बैडैस रवि कुमार' को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वो इस फिल्म के लिए बड़ी रकम देने को तैयार हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि इस फिल्म की अच्छी खासी पॉपुलैरिटी है. और इसका मज़ेदार कॉन्टेन्ट बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करेगा!"
बावजूद इसके हिमेश, जो कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं, वो फिल्म के OTT राइट्स क्यों नहीं बेच रहे? इसके जवाब में सूत्र ने कहा,
"OTT प्लेटफॉर्म के साथ हुई डील के तहत एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होता है. इसमें ये सहमति देनी होती है कि वो आपकी फिल्म के क्लिप्स अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं. लेकिन ‘बैडैस रवि कुमार’ के प्रोड्यूसर हिमेश रेशमिया को इस शर्त से आपत्ति है. वो चाहते हैं कि OTT प्लेटफॉर्म सिर्फ उनकी फिल्म को अपने ऐप पर रिलीज करें. जबकि फिल्म के चर्चित सीन काटकर यूट्यूब पर डालने का पूरा हक़ सिर्फ उनके (हिमेश) पास रहे. इसलिए उन्होंने फिल्म का म्यूजिक भी किसी म्यूजिक कंपनी को नहीं बेचा!"
आमतौर पर OTT प्लेटफॉर्म प्रोड्यूसर्स से एक डील साइन करते हैं. इसमें वो प्रोड्यूसर को ये इजाजत देते हैं कि वो अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्म के सीन अपलोड कर सकते हैं. हिमेश के पास भी ये चॉइस है, बशर्ते वो किसी OTT से डील साइन कर लें. मगर इस समझौते के बाद फिल्म के सीन दो अलग-अलग यूट्यूब चैनल्स पर अपलोड होंगे. जिसकी वजह से उसके व्यूज़ बंट जाएंगे. क्योंकि OTT प्लैटफॉर्म अपने यूट्यूब चैनल पर तो फिल्म के सीन्स डालेगा ही. साथ ही हिमेेश अपने यूट्यूब चैनल पर भी फिल्म के सीन्स अपलोड करेंगे. हिमेश नहीं चाहते कि उनकी फिल्म के व्यूज़ बंट जाएं. इसी वजह से उन्होंने फिल्म की ओटीटी रिलीज़ रोकी हुई है. वो चाहते हैं कि फिल्म का पूरा कंट्रोल उनके पास रहे. क्योंकि उन्हें भी अंदाजा है कि ये फिल्म सोने का अंडा देने वाली मुर्गी है. मीम कल्चर के दौर में ये डिजिटली रिलीज होते ही तहलका मचा सकती है. हिमेश इसे पूरी तरह भुनाने में जुटे हैं.
'बैडैस रवि कुमार' एक म्यूजिकल-एक्शन फिल्म है. ये हिमेश की फिल्म 'द एक्सपोज़' के कैरेक्टर रवि कुमार पर बेस्ड स्पिनऑफ फिल्म है. फिल्म को कीथ गोम्स ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसका म्यूजिक खुद हिमेश ने कंपोज़ किया है. फिल्म में हिमेश रेशमिया के अलावा प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हाड़ी, सिमोना जे, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर जैसे एक्टर्स ने भी काम किया हैं. 20 करोड़ में बनी इस मूवी में कुल 16 गाने हैं. खास बात ये है कि 20 करोड़ की ये लागत हिमेश ने पहले ही निकाल ली है. इसमें से 16 करोड़ रुपए म्यूजिक राइट्स बेचकर आए हैं. जबकि बाकी 4 करोड़ उन्हें सरकारी सहायता के रूप में मिले हैं. थिएटर्स से हुई कमाई अलग.
वीडियो: कीर्ति कुल्हाड़ी ने बताया Badass Ravikumar जैसी फिल्म पहले कभी नहीं की