अक्षय कुमार ने बताया 'सम्राट पृथ्वीराज' के पिटने पर वो क्या करेंगे
'सम्राट पृथ्वीराज' के डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि अक्षय कुमार ने उन्हें बताया था कि अगर ये फिल्म नहीं चलती तो वो क्या करेंगे.

अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' फ्लॉप हो चुकी है. सुपरस्टार्स की फिल्मों को फ्लॉप बोलना बड़ा रिस्की काम होता है. क्योंकि वो लोग पब्लिक प्लैटफॉर्म्स पर ये बातें स्वीकार नहीं करते. 'सम्राट पृथ्वीराज' को 200 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया गया था. अब तक इस फिल्म ने 13 जून तक सिर्फ 62.30 करोड़ रुपए की कमाई की है. और इसका कलेक्शन दिन ब दिन गिरता ही जा रहा है. मगर डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के मुताबिक अक्षय ने उनसे कहा था कि अगर 'सम्राट पृथ्वीराज' पिट जाती है, तो वो 'राउडी राठौड़' और 'हाउसफुल' जैसी फिल्मों की ओर लौट जाएंगे.
हालिया इंटरव्यू में डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि किसी भी फिल्म की असफलता से उसके मेकर्स कैसे प्रभावित होते हैं. नवभारत टाइम्स से बात करते हुए डॉ. द्विवेदी ने बताया-
''अगर कोई फिल्म फ्लॉप हो जाती है, तो प्रोड्यूसर्स निराश होते हैं. ये पहली ऐतिहासिक फिल्म है, जो यशराज फिल्म्स ने बनाई है. अगर ये फिल्म सफल हो जाती है, तो ऐसी और फिल्में बनाएंगे. अगर फिल्म नहीं चलती, तो वो संस्थान रेगुलर तौर पर फिल्में बनाता है. वो वापस उस तरह की फिल्में बनाने लगेंगे, जैसी वो पहले बना रहे थे.''
डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने ये भी बताया कि 'सम्राट पृथ्वीराज' को लेकर अक्षय कुमार का क्या मानना था. डॉ. द्विवेदी ने बताया कि अक्षय ने उनसे कहा था कि अगर जनता इस फिल्म को पसंद नहीं करती है, तो वो वापस मसाला फिल्में बनाने लगेंगे. उन्होंने कहा-
''मुझे याद है कि अक्षय ने मुझे और कई इंटरव्यूज़ में भी कहा था- मैं 'राउडी राठौड़' और 'हाउसफुल' जैसी फिल्में कर रहा था. इन फिल्मों से मेरी कमाई भी ज़्यादा होती थी. मैंने (सम्राट पृथ्वीराज बनाकर) एक कोशिश की है. अगर जनता इस फिल्म को खारिज़ कर देगी, तो कोई बात नहीं. मैं वापस से 'राउडी राठौड़' जैसी फिल्में बनाने लगूंगा. लोग वो फिल्में देखना चाहते हैं, जिनमें कॉन्ट्रोवर्सी नहीं हो. तो फिर मैं भी वही करूंगा.''
'सम्राट पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त, मानुषी छिल्लर, मानव विज, सोनू सूद और साक्षी तंवर जैसे एक्टर्स नज़र आए थे.
वीडियो देखे: फिल्म रिव्यू- सम्राट पृथ्वीराज