The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Raja Saab Trailer: Prabhas Starrer Film Looks Scarier for Its VFX Than Its Ghosts

'द राजा साब' ट्रेलर: प्रभास की फिल्म देखकर लोग बोले, भूतों से ज्यादा VFX से डर लग रहा है

प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' का ट्रेलर देखकर पब्लिक बोली, "ये है 400 करोड़ की फिल्म!"

Advertisement
prabhas, the raja saab,
हिन्दी ट्रेलर की डबिंग कानों को जमती नहीं. ये दिक्कत हिन्दी पट्टी में दर्शकों को तंग कर सकती है.
pic
शुभांजल
29 सितंबर 2025 (Published: 07:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas स्टारर The Raja Saab का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो ही गया. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में प्रभास और Sanjay Dutt का आमना-सामना होने जा रहा है. मेकर्स इसे भारत की सबसे बड़ी हॉरर फैन्टेसी फिल्म कहकर प्रमोट कर रहे हैं. फिल्म के बड़े और भव्य सेट देखकर इसका एहसास भी होता है. मगर इसके अलावा ट्रेलर में कुछ खास है भी नहीं.  

‘द राजा साब’ के ट्रेलर की शुरुआत एक पुश्तैनी बंगले से होती है. किसी जमाने में प्रभास के दादा पूरी शानो-शौकत के साथ यहां रहते थे. मगर अब यहां भूतों का साया है. ट्रेलर देखकर ऐसा अनुमान लगता है कि ये भूत प्रभास के दादा का ही है. जो किसी को भी अपनी संपत्ति नहीं देना चाहते. जो भी लोग इसे हड़पने का प्रयास करते हैं, उनके साथ कुछ न कुछ लोचा हो जाता है. मगर तब क्या होता है, जब प्रभास के किरदार का सामना उनके दादा के साथ होता है, यही फिल्म की कहानी है. जिसे खूब सारे लाग-लपेट, अनफनी डायलॉग्स, और भौंडे VFX के साथ परोसा गया है.

फिल्म का बेसिक प्लॉट किसी भी दूसरे हॉरर फिल्म की तरह ही है. एक बड़ा और सुनसान बंगला, जहां भूतों का कब्जा है. कुछ लोग इस बंगले में जाएंगे और फिर उनके साथ दुनियाभर का कांड हो जाएगा. मगर इस साधारण प्लॉट के बावजूद ट्रेलर एक पॉइंट पर आपको कन्फ्यूज करता है. वो ये कि बंगले में किसका भूत है. प्रभास का या संजय का. प्रभास का बूढ़ा वाला किरदार इकलौती चीज़ है, जो फिल्म के बारे में आपकी थोड़ी-बहुत उत्सुकता बढ़ाता है. कुतुहल जगाता है.  

‘द राजा साब’ का ट्रेलर तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ा और हिन्दी में रिलीज़ किया गया. वैसे तो फिल्म के हिंदी वर्ज़न की डबिंग प्रभास ने ही की है. मगर वो कानों को जमती नहीं है. इस वजह से जो डायलॉग फनी होने चाहिए थे, वो अटपटे सुनाई देते हैं. फिल्म में VFX का मामला भी काफ़ी ढीला नज़र आ रहा है. बंगले के भीतर के शॉट्स अच्छे दिखते हैं. रेत और रेगिस्तान वाला सीक्वेंस भी भाता है. मगर इसके अलावा ज्यादातर विजुअल्स कार्टून जैसे लगते हैं. भूत आपको फिल्म से ज्यादा कंप्यूटर गेम्स वाले नज़र आएंगे. इस फिल्म को हॉरर-कॉमेडी कहा जा रहा है. मगर ट्रेलर देखते वक्त न आपको डर लगता है, न हंसी आती है. 

‘द राजा साब’ का ट्रेलर देखकर पब्लिक भी निराश नज़र आ रही है. एक यूज़र ने सोशल मीडिया पर लिखा,

“बस इसे देखो. काफी ज्यादा आर्टिफिशियल और कार्टूनिश. ये एक 400 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म है और VFX ऐसा है.”
 

the raja saab
एक यूजर का कमेंट.

दूसरे ने इसकी तुलना ‘आदिपुरुष’ से करते हुए कहा,

“आदिपुरुष 2.0 वाली फील आ रही है. क्योंकि कुछ क्रिएचर्स का VFX कमजोर लग रहा है. उम्मीद है कि कहानी अच्छी तरह से पेश की जाए तो फिल्म संभल सकती है.”

the raja saab
एक यूजर का कमेंट.

तीसरे यूजर ने इसे ओवर-हाइप्ड फिल्म करार देते हुए कमेंट किया,

“द राजा साब ट्रेलर- टॉलीवुड की एक और ओवर-हाइप्ड फिल्म. कुछ भी खास नहीं है. VFX भी बस मिडियोकर है. प्रभास ठीक-ठाक लग रहे हैं. लेकिन जो आखिरी सीन दर्शकों को जोश दिलाने वाला होना चाहिए था, वो बिल्कुल फीका पड़ गया. हो सकता है कि सक्रांति पर रिलीज़ होने का फायदा प्रोड्यूसर्स को मिल जाए. लेकिन तमिलनाडु में नहीं.”

the raja saab
तीसरे यूजर का कमेंट. 

फिल्म रिलीज़ होने में अभी काफी समय बाकी है. ऐसे में उम्मीद है कि मेकर्स फिल्म के VFX को थोड़ा बेहतर करेंगे. क्योंकि इस ट्रेलर को देखकर तो पब्लिक का कहना है कि उन्हें भूतों से ज़्यादा डर इस फिल्म के VFX से लग रहा है. ख़ैर, इस फिल्म को मारूती ने लिखा और डायरेक्ट किया है. प्रभास के अलावा इसमें मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, ऋद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म लंबे समय तक टलती रही थी. मगर अब मेकर्स इसे 09 जनवरी 2026 को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं.  

वीडियो: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' और प्रभास की 'द राजा साब' के बीच टला क्लैश, मेकर्स ने निकाला जुगाड़

Advertisement

Advertisement

()