'दी राजा साब' देखकर बिफरी जनता, "400 करोड़ में ये कचरा बनाया!"
सोशल मीडिया पर लोग फिल्म की आलोचना कर रहे हैं. लिख रहे हैं कि 'बाहुबली' के बाद से प्रभास ऐसी फिल्में क्यों चुन रहे हैं.
.webp?width=210)
Prabhas की The Raja Saab देखकर पब्लिक भड़क क्यों गई? Kapil Sharma की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 री-रिलीज़ क्यों नहीं हो सकी? Bhabiji Ghar Par Hain पर बनी फिल्म कब आएगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'राजा साब' देखकर निकले लोग क्यों नाराज़ हुए?
प्रभास की फिल्म 'दी राजा साब' आज रिलीज़ हुई. प्रभास का स्टारडम और फैन बेस भी तगड़ा है. मगर उनका स्टार पावर भी इस फिल्म को आलोचना से बचा नहीं पा रहा है. स्टोरीलाइन से लेकर एक्शन और VFX तक, फिल्म के हर पहलू की लोग बुराई कर रहे हैं. इसके बारे में बोरिंग अलार्म नाम के अकाउंट से रेडिट पर लिखा गया,
"400 करोड़ में ये कचरा बनाया है मारुति ने. टोटल नॉनसेंस फिल्म है. आखिरी के 30 मिनट तो बिल्कुल अझेल हैं. टोटल वेस्ट ऑफ़ टाइम एंड मनी."
ट्रकर नाम के यूज़र ने लिखा,
"महाबकवास फिल्म है. किसी के पास ‘दी राजा साब ट्रॉमा’ का इलाज हो तो बताओ. सिर दर्द हो गया फिल्म देख कर. और तो और सीक्वल अनाउंस कर दिया. जुर्रत तो देखो!"
तेजस 99 नाम के हैंडल से लिखा गया,
"फर्स्ट हाफ डीसेंट है. प्रभास के जोक्स ठीक से लैंड हुए. हॉल में लोग हंस भी रहे थे. मगर पूरे फर्स्ट हाफ में हॉन्टेड या हॉरर का हिंट भी नहीं है. सेकेंड हाफ तो बहुत ही उबाऊ है. प्रभास ने फिल्मों की ख़राब चॉइस से अपनी इमेज बर्बाद कर ली है. इसे देखने के बाद 'आदिपुरुष' भी अच्छी लग रही है."
# बटिस्टा-जेसन की 'दी रैकिंग क्रू' का ट्रेलर आया
डेव बटिस्टा और जेसन मोमोआ की फिल्म The Wrecking Crew का ट्रेलर आया है. ट्रेलर के मुताबिक फिल्म में ये दोनों सौतेले भाई हैं. पिता की मौत के बाद दोनों को न चाहते हुए भी साथ आना पड़ता है. ट्रेलर में सिचुएशनल कॉमेडी देखने को मिलती है. एंजल मैन्युअल सोतो के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 28 जनवरी को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी.
# शनाया की 'तू या मैं' का टीज़र रिलीज़ हुआ
शनाया कपूर और आदर्श गौरव स्टारर थ्रिलर फिल्म 'तू या मैं' का टीज़र आया है. आदर्श गौरव इसमें रैपर के रोल में नज़र आ रहे हैं. टीज़र में शनाया और आदर्श के रोमैंस के साथ थ्रिलर एलिमेंट का कॉन्ट्रास्ट भी दिखा. बिजॉय नाम्बियार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 13 फरवरी को रिलीज़ होगी. शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' भी इसी दिन आ रही है.
# नहीं री-रिलीज़ होगी 'किस किसको प्यार करूं 2'
12 दिसंबर को आई कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' आज यानी 9 जनवरी को री-रिलीज़ होने वाली थी. मगर ऐसा नहीं हुआ. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक डिस्ट्रीब्यूटर ने इसे 500 स्क्रीन्स पर री-रिलीज़ करने का आश्वासन दिया था. मगर उन्हें 250 स्क्रीन्स ही मिलीं. और तो और, प्राइम टाइम और मैटिनी शोज़ भी नहीं मिले. प्रोड्यूसर्स इस तरह फिल्म री-रिलीज़ करने को राज़ी नहीं थे. इसलिए गुरुवार शाम इसे री-रिलीज़ न करने का फ़ैसला लिया गया.
# 6 फरवरी को रिलीज़ होगी 'भाभीजी घर पर हैं'
पॉपुलर कॉमेडी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' पर बन रही फिल्म की रिलीज़ डेट आ गई है. ये 6 फरवरी को रिलीज़ होगी. रोहिताश्व गौर, आसिफ़ शेख़, विदीशा और शुभांगी अत्रे पुरी इसमें लीड रोल्स में नज़र आएंगे. इसकी पूरी शूटिंग देहरादून में हुई है. इसे शशांक बाली ने डायरेक्ट किया है.
# समांथा की 'मां इन्ती बंगाराम' का टीज़र आया
समांथा प्रभु की फिल्म 'मां इन्ती बंगाराम' का टीज़र आया है. इसमें समांथा दो बिल्कुल अलग अवतारों में नज़र आ रही हैं. एक तरफ़ तो वो विशुद्ध गृहिणी बनी हैं, और दूसरी तरफ़ सॉलिड एक्शन करती दिख रही हैं. फिल्म में गुलशन देवैया, गौतमी और दिगांत भी ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे. इसे B V नंदिनी रेड्डी डायरेक्ट कर रही हैं.
वीडियो: अमेरिका में टिकट रेस में प्रभास की फिल्म ने ‘अवतार 3’ को पछाड़ा!

.webp?width=60)

