'द राजा साब' के मेकर्स को फ्लॉप का डर सताया, अब फिल्म की फुटेज उड़ा दी!
फिल्म का फर्स्ट कट भी साढ़े 4 घंटे का था. मगर तब इसमें से डेढ़ घंटे की क्लिप्स हटाई गई थीं.

Prabhas स्टारर The Raja Saab, 09 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी. मगर मेकर्स अब भी इसमें काट-छांट करने में लगे हुए हैं. पहले इसकी लंबाई 3 घंटे से अधिक की थी. खबर है कि अब फिल्म का एक-दो नहीं, बल्कि 15-20 मिनट का फुटेज फिर से हटाया गया है.
मौजूदा समय में लोगों का अटेंशन स्पैन कम हो गया है. ऐसे में ज्यादातर मेकर्स अपनी फिल्मों को दो से ढाई घंटे के बीच रखने की कोशिश करते हैं. इस बीच 'एनिमल' और 'धुरंधर' जैसी फिल्मों को अपवाद की तरह देखा जा सकता है. इनकी लंबाई 3 घंटे से अधिक थी. फिर भी ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर गईं. इसके पीछे एक बड़ा कारण ये था कि ये मूवीज़ अधिकतर दर्शकों को बांधे रखती हैं. मगर 'द राजा साब' के केस में 3 घंटे से ज्यादा का रनटाइम काफ़ी रिस्की नज़र आ रहा है.
फिल्म की ओरिजिनल लेंथ 3 घंटे 10 मिनट की थी. मगर अब खबर है कि मेकर्स इसमें फिर एक बार बड़ी एडिटिंग कर दी है. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से बताया,
"पहले फिल्म की लंबाई 3 घंटे से ज्यादा रखने का प्लान था. लेकिन प्रभास और डायरेक्टर मारुति, दोनों को लगा कि अगर फिल्म थोड़ी छोटी होगी तो दर्शकों को ज़्यादा पसंद आएगी. इसलिए अब फिल्म की कुल लंबाई से करीब 15–20 मिनट कम कर दिए गए हैं."
'द राजा साब' के केस में ये फ़ैसला क्यों लिया गया, उसके तीन बड़े कारण हो सकते हैं. पहला ये कि मूवी की रिलीज़ को गिनती भर के दिन बाकी हैं. फिर भी बाज़ार में, खासकर हिन्दी पट्टी की ऑडियंस के बीच, इसकी कोई हाइप नहीं है. दूसरा कारण ये कि फिल्म को सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. ऐसे में 3 घंटे का रनटाइम दर्शकों का मन और खट्टा कर सकता है.
तीसरा कारण ये कि फिल्म को साउथ में थलपति विजय की 'जन नायगन' से टकराना पड़ेगा. वहीं नॉर्थ में रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को अब भी ठीक-ठाक ऑडियंस मिल रही है. ऐसे में 'द राजा साब' का रनटाइम इन फिल्मों की धक्का-मुक्की के बीच एक बड़ा बोझ बन सकता है. वैसे, कुछ महीनों पहले प्रोड्यूसर टीजी विश्वप्रसाद ने फिल्म के रनटाइम को लेकर अपडेट दी थी. ग्रेट आंध्रा से हुई बातचीत में उन्होंने बताया था कि फिल्म का फर्स्ट कट करीब साढ़े 4 घंटे लंबा था. ऐसे में मेकर्स को इसका डेढ़ घंटे का फुटेज उड़ाना पड़ा था. बता दें कि उन्होंने ये बात अगस्त 2025 में कही थी. मगर अब करीब 5 महीने बाद भी रनटाइम की ये समस्या बनी हुई थी.
वीडियो: 'धुरंधर' की आंधी में क्या टिक जाएगी प्रभास की 'द राजा साब'?

.webp?width=60)

