The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Raja Saab Advance Bookings Are So Strong, Even Prabhas Will Be Surprised

'दी राजा साब' की अडवांस बुकिंग देखकर प्रभास का फ्राइडे बन जाएगा!

थलपति विजय की 'जन नायगन' के खिसकने से 'दी राजा साब' को बड़ा फायदा हुआ है.

Advertisement
prabhas, the raja saab,
'दी राजा साब' को 400 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनाया गया है.
pic
शुभांजल
9 जनवरी 2026 (Published: 02:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की The Raja Saab 09 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म लंबे समय तक अडवांस बुकिंग में संघर्ष कर रही थी. मगर Thalapathy Vijay स्टारर Jana Nayagan के पोस्टपोन होने के बाद इस फिल्म को फ़ायदा मिला है. मूवी ने पहले दिन की अडवांस बुकिंग में 28 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इससे फिल्म को 50 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग मिल सकती है.

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, प्रभास की मूवी ने सबसे बड़ी सेल तेलुगु बेल्ट में की है. तेलुगु 2D वर्जन में फिल्म ने 4.9 लाख टिकटें बेचकर 13.9 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. हिंदी 2D वर्जन में फिल्म ने 52.8 हजार टिकटें बेची है. इससे फिल्म ने 11.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. तीसरे नंबर पर तमिल 2D वर्जन है. इसमें फिल्म ने 15 हजार से ज्यादा टिकटें बेचकर 15.8 लाख रुपये कमाए हैं. 'द राजा साब' के फर्स्ट डे का अडवांस बुकिंग आंकड़ा कुछ ऐसा है,

तेलुगु 2D - 13.9 करोड़ रुपये
हिंदी 2D - 1.1 करोड़ रुपये
तमिल 2D - 15.8 लाख रुपये
तेलुगु डॉल्बी - 68.7 हजार रुपये
हिंदी डॉल्बी - 4.3 हजार रुपये
हिंदी 4DX - 31.7 हजार रुपये
तेलुगु 4DX - 61.3 हजार रुपये
कन्नडा 2D - 2.42 लाख रुपये
मलयालम 2D - 1.9 लाख रुपये

टोटल - 15.31 करोड़ रुपये (इंडिया ग्रॉस कलेक्शन)

'दी राजा साब' ने डोमेस्टिक मार्केट में 15.31 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. ब्लॉक सीट्स को जोड़ने पर ये आंकड़ा बढ़कर 28.09 करोड़ रुपये पर जा पहुंचता है. बता दें कि अडवांस बुकिंग के दौरान फिल्म ने भारत में 5.62 लाख टिकटों की बिक्री की है.

ये काफ़ी बड़ा आंकड़ा है. मगर ये नंबर और बड़े होते यदि हिंदी पट्टी में इस फिल्म की चर्चा होती. प्रभास की हिंदी ऑडियंस के बीच काफ़ी बड़ी फैन फॉलोइंग है. मगर 'दी राजा साब' के केस में मेकर्स इसे भुना नहीं पाए हैं. यही कारण है कि फिल्म के हिंदी वर्जन को केवल 1.1 करोड़ रुपये की अडवांस बुकिंग हासिल हुई है. दूसरी तरफ़ इसकी आधी कमाई तो अकेले आंध्र प्रदेश में हुई है. वहां प्रभास की फिल्म ने अडवांस बुकिंग के दौरान 8.93 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. ब्लॉक सीट्स जोड़ने पर ये नंबर 14.89 करोड़ रुपये के पार चला जाता है.

वीडियो: अमेरिका में टिकट रेस में प्रभास की फिल्म ने ‘अवतार 3’ को पछाड़ा!

Advertisement

Advertisement

()