The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The propaganda around ISIS is created by its own 'news agency'' Aamaq

आमाक: इकलौता मीडिया जो दुनिया को ISIS की खबरें बताता है!

आपको खबरें मिलेंगी अगर आप दिल से जानना चाहते हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
लल्लनटॉप
15 जून 2016 (Updated: 16 जून 2016, 08:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अमेरिका को फ्रस्ट्रेट कर चुके ISIS का सपना है पूरी दुनिया में 'खलीफा का साम्राज्य' बनाना. अभी इराक और सीरिया के कुछ इलाकों में उनका कब्ज़ा है. पर वो अपने आप को किसी साम्राज्यवादी देश से कम नहीं समझते. अब देश है वो भी खलीफा वाला तो अपनी न्यूज़ एजेंसी तो बनती है. 'आमाक न्यूज़ एजेंसी' है इनकी जो ISIS की हर खबर 'ब्रेक' करती है.
ISIS वाले इतना खून-खराबा करते हैं. किसी को पता भी ना चले तो लानत है. फिर दुनिया के हर हिस्से से रिक्रूटमेंट भी करना है. प्रोजेक्ट किस फेज में है, 'इच्छुक' नौजवानों को पता भी चलना चाहिए.
"नारंगी रंग के शानदार लहराते कपड़े. खुली जीप में हथियार के साथ दनदनाते लड़ाके. चाकू से गला रेतना. हर क़त्ल को कई एंगल से शूट करना. हथियारों का जखीरा दिखाना. ये दिखाना कि हम किसी को बेंच पर नहीं रखते. तुरंत ऑन-साईट काम में लगा देते हैं."- प्रोपेगेंडा का ये सारा काम आमाक न्यूज़ एजेंसी करती है.
दुनिया की तमाम एजेंसियां ISIS के इस प्रोपेगेंडा को रोकने के लिए इधर-उधर भागती रहती हैं. लड़कों को एअरपोर्ट पर डीटेन किया जाता है. सोशल मीडिया पर जरा सी भी हरकत हुई ISIS के नाम पर, तुरंत अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता है.
आइये आमाक के बारे में कुछ पढ़ते हैं:
1. आमाक सीरिया के एक शहर के नाम पर है. ये शहर बहुत पहले हुआ करता था. माना जाता है कि इस शहर में 'अल्लाह' को ना मानने  वालों को दबा के कूटा जाता था.
2. आमाक न्यूज़ एजेंसी वेबसाइट बना के काम नहीं कर सकती. तुरंत वाट लग जाएगी. पहले वर्डप्रेस से ब्लॉग करती थी. लोगों को मजाक लगा. फिर सीरियस हुए तो अमेरिका ने वाट लगा दी. फिर इन लोगों ने 'आमाक न्यूज़' के नाम से एंड्राइड एप बनाया. उसमें लिखा: "Now you are able to follow the most recent [ISISsocial iss
किलाफा-बुक

7. आमाक ने जिम्मेदारी निभाते हुए 2016 में ISIS के 489 'शहादत ऑपरेशनों' का डाटा पेश किया.
is
सुसाइड हमलों की पूरी जानकारी

8. ये लोग न्यूज़ देने में ऐसा दिखाते हैं जैसे किसी का पक्ष नहीं ले रहे हैं. बिल्कुल 'निष्पक्ष' भाव से ईमानदार मीडिया की तरह.
amaq news
बेल्जियम शूटआउट से जुड़ी आमाक की न्यूज़

9. लादेन के समय में अल-कायदा विडियो अपलोड करता था. जब तक मेन मीडिया ना दिखाए पता नहीं चलता था. आमाक इस मामले में बहुत आगे है. लगातार अपडेट देते रहने के कारण इसने ISIS को एक मल्टीनेशनल कंपनी की तरह पेश कर दिया है. अल-कायदा वाले इस बात से बहुत जलते हैं.
10. इसके अलावा ये लोग अमेरिका को नंगा भी करते रहते हैं. एक बार अमेरिका ने खबर दी की इराक और सीरिया के बीच के बॉर्डर को कैप्चर कर लिया गया है तो आमाक ने विडियो डालकर अमेरिका को शर्मिंदा कर दिया. ये विडियो अब इन्टरनेट पर नहीं मिलता है.
11. यही नहीं, आमाक ने अमेरिका के इराक में हॉस्पिटल, स्कूल, घरों, बाज़ारों पर हमले और उन हमलों में मरे बच्चों-औरतों की लाशों की फोटो भी डाली.
fighters-combing-through-wreckage
सोशल मीडिया से

12. 12 जून को आमाक ने ISIS के 'खलीफा' अबू-बकर-अल-बगदादी की मौत की खबर दी. अब आधे लोग ही विश्वास कर रहे हैं. जिनको बगदादी के मरने से मज़ा नहीं आया, कह रहे हैं कि आमाक पर हमें शुरू से डाउट था.


ये खबर ऋषभ ने की है 




 
 

Advertisement