'द लॉर्ड ऑफ रिंग्स-द रिंग्स ऑफ पावर': कहानी 20 अंगूठियों की, जिन्होंने कोहराम मचाया
ये कहानी 20 अंगूठियों की है, ताकतवर अंगूठियां.
Advertisement

फोटो - thelallantop
अमेज़न प्राइम वीडियो की मोस्ट एनटीसिपेटेड सीरीज़ द लॉर्ड ऑफ रिंग्स-द रिंग्स ऑफ पावर का टीज़र ट्रेलर आज आया है. ये कहानी जे. आर. आर. टॉल्किन की रुमानी और फैंटेसी दुनिया और ताकतवर रिंग्स से पहले की है. टॉकिन की किताब पर बेस्ड द लॉर्ड ऑफ रिंग्स फिल्म के तीनों पार्ट ने लोगों को एक अलग दुनिया की सैर करवाई थी. फिर इसकी प्रीक्वल सीरीज़ द हॉबिट और उसके पार्ट ने भी खूब वाहवाही बटोरी. अब इसी एडवेंचर कहानी को लेकर अमेज़न एक नई सीरीज़ ला रहा है. जिसे मैसिव तरीके से रिलीज़ करने की तैयारी है.
#सबसे पहले बात 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' की
वैसे तो इस फिल्म को लगभग हर किसी ने देखा होगा. मगर जिन्होंने नहीं देखा उनके लिए बता दें कि द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स, जे. आर. आर. टॉल्किन की लिखी फैंटेसी फिक्शन नॉवेल पर बेस्ड फिल्म है. लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की कहानी एक काल्पनिक जगह, मिडिल अर्थ में स्थापित थी. ये कहानी 19 रिंग्स की है. रिंग्स माने अंगूठी. जिसे ताकत की अंगूठी भी कहते हैं. इन 19 रिंग्स में से कुछ रिंग्स ऐल्स जाति के लोगों को, कुछ बौनों को और कुछ मानव जाति को दे दी जाती है. जिनके पास ये अंगूठियां होती हैं वो अपनी जाति के लोगों पर राज करते हैं.
बट, इन सभी के अलावा एक अंगूठी और बनाई जाती है. सबसे ताकतवर अंगूठी. जिसमें सारी दुष्टता, क्रूरता और हर एक जाति पर राज करने की शक्तियां होती हैं. इसे बनाता है डार्क लॉर्ड सॉरोन. इसी रिंग को खत्म करने की कहानी है द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स. ये स्टोरी कई सारे ट्विस्ट टर्न और एडवेंचर से भरी है. फिल्म के तीनों पार्ट में तरह-तरह के किरदार और अजीबो-गरीब क्रिएचर्स कहानी का हिस्सा बन जाते हैं.
द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की ये तीन फिल्में साल 2001, 02 और 03 में आई थी. फिर साल 2012, 13 और 14 में इसकी प्रीक्वल फिल्म सीरीज़ आई. जिसका नाम था द हॉबिट. इस सीरीज़ में भी कुल तीन फिल्में थीं. अक्सर लोग इन छह फिल्मों की स्टोरी में कंफ्यूज़ हो जाते हैं. क्योंकि हॉबिट की स्टोरी द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स से पहले की है. इन सभी फिल्मों की कहानी इतनी कॉम्प्लेक्स है कि मेन प्लॉट से ध्यान ही हट जाता है.
#अब समझते हैं अमेज़न पर क्या आ रहा है
मज़े की बात ये है कि अमेज़न की नई सीरीज़ द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स - द रिंग्स ऑफ पावर इन सभी फिल्मी सीरीज़ का भी प्रीक्वल होगी. माने इन सभी फिल्मों की कहानी से भी पहले क्या हुआ, कैसे और कहां इसकी शुरुआत हुई, इसे सीरीज़ में दिखाया जाएगा. अमेज़न पर रिलीज़ एक मिनट के टीज़र में लिखा दिखता है "राजा से पहले, फेलोशिप से पहले, रिंग से पहले'' ये शो नए कैरेक्टर्स के साथ कुछ पुराने कैरेक्टर्स की बैक स्टोरी को दिखाएगा. खास तौर पर लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के सॉरोन की स्टोरी देखने के लिए एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है.
