The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Lord Of The Rings: The Rings Of Power trailer teaser looks like magical journey of second age middle earth

'द लॉर्ड ऑफ रिंग्स-द रिंग्स ऑफ पावर': कहानी 20 अंगूठियों की, जिन्होंने कोहराम मचाया

ये कहानी 20 अंगूठियों की है, ताकतवर अंगूठियां.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
मेघना
15 फ़रवरी 2022 (Updated: 15 फ़रवरी 2022, 10:01 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अमेज़न प्राइम वीडियो की मोस्ट एनटीसिपेटेड सीरीज़ द लॉर्ड ऑफ रिंग्स-द रिंग्स ऑफ पावर का टीज़र ट्रेलर आज आया है. ये कहानी जे. आर. आर. टॉल्किन की रुमानी और फैंटेसी दुनिया और ताकतवर रिंग्स से पहले की है. टॉकिन की किताब पर बेस्ड द लॉर्ड ऑफ रिंग्स फिल्म के तीनों पार्ट ने लोगों को एक अलग दुनिया की सैर करवाई थी. फिर इसकी प्रीक्वल सीरीज़ द हॉबिट और उसके पार्ट ने भी खूब वाहवाही बटोरी. अब इसी एडवेंचर कहानी को लेकर अमेज़न एक नई सीरीज़ ला रहा है. जिसे मैसिव तरीके से रिलीज़ करने की तैयारी है. #सबसे पहले बात 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' की वैसे तो इस फिल्म को लगभग हर किसी ने देखा होगा. मगर जिन्होंने नहीं देखा उनके लिए बता दें कि द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स, जे. आर. आर. टॉल्किन की लिखी फैंटेसी फिक्शन नॉवेल पर बेस्ड फिल्म है. लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की कहानी एक काल्पनिक जगह, मिडिल अर्थ में स्थापित थी. ये कहानी 19 रिंग्स की है. रिंग्स माने अंगूठी. जिसे ताकत की अंगूठी भी कहते हैं. इन 19 रिंग्स में से कुछ रिंग्स ऐल्स जाति के लोगों को, कुछ बौनों को और कुछ मानव जाति को दे दी जाती है. जिनके पास ये अंगूठियां होती हैं वो अपनी जाति के लोगों पर राज करते हैं.

Lord Of The Rings Series (1)

बट, इन सभी के अलावा एक अंगूठी और बनाई जाती है. सबसे ताकतवर अंगूठी. जिसमें सारी दुष्टता, क्रूरता और हर एक जाति पर राज करने की शक्तियां होती हैं. इसे बनाता है डार्क लॉर्ड सॉरोन. इसी रिंग को खत्म करने की कहानी है द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स. ये स्टोरी कई सारे ट्विस्ट टर्न और एडवेंचर से भरी है. फिल्म के तीनों पार्ट में तरह-तरह के किरदार और अजीबो-गरीब क्रिएचर्स कहानी का हिस्सा बन जाते हैं. द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की ये तीन फिल्में साल 2001, 02 और 03 में आई थी. फिर साल 2012, 13 और 14 में इसकी प्रीक्वल फिल्म सीरीज़ आई. जिसका नाम था द हॉबिट. इस सीरीज़ में भी कुल तीन फिल्में थीं. अक्सर लोग इन छह फिल्मों की स्टोरी में कंफ्यूज़ हो जाते हैं. क्योंकि हॉबिट की स्टोरी द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स से पहले की है. इन सभी फिल्मों की कहानी इतनी कॉम्प्लेक्स है कि मेन प्लॉट से ध्यान ही हट जाता है. #अब समझते हैं अमेज़न पर क्या आ रहा है मज़े की बात ये है कि अमेज़न की नई सीरीज़ द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स - द रिंग्स ऑफ पावर इन सभी फिल्मी सीरीज़ का भी  प्रीक्वल होगी. माने इन सभी फिल्मों की कहानी से भी पहले क्या हुआ, कैसे और कहां इसकी शुरुआत हुई, इसे सीरीज़ में दिखाया जाएगा. अमेज़न पर रिलीज़ एक मिनट के टीज़र में लिखा दिखता है "राजा से पहले, फेलोशिप से पहले, रिंग से पहले'' ये शो नए कैरेक्टर्स के साथ कुछ पुराने कैरेक्टर्स की बैक स्टोरी को दिखाएगा. खास तौर पर लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के सॉरोन की स्टोरी देखने के लिए एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है. Lord Of The Rings Series (2) एक मिनट का ये टीज़र ट्रेलर बहुत कैची है. एक सीन में कैरेक्टर गैरड्रील को बर्फ के पहाड़ चढ़ते हुए दिखाया गया है. सीरीज़ की कहानी शायद इसी कैरेक्टर के नज़रिए से आगे बढ़ेगी. #रियल इफेक्ट के लिए मेटल पिघलाकर किया शूट तीन हफ्तों पहले सीरीज़ का अनाउंसमेंट वीडियो भी शेयर किया गया था. जिसमें पिघलते हुए मेटल और आग से सीरीज़ का नाम लिखता आ रहा है. पहले आप ये अनाउंसमेंट वीडियो देखिए-
इसके आने के बाद सोशल मीडिया पर इस अनाउंसमेंट वीडियो की मेकिंग का वीडियो सामने आया. बोले तो बिहाइंड द सीन का वीडियो. इतने बड़े लेवल पर बन रही सीरीज़ के मेकर्स चाहते तो ग्राफिक्स और इफेक्ट्स लगाकर इस वीडियो को क्रिएट कर लेते. मगर रियलिस्टिक वाली फीलिंग ज़रूरी है. इसी वजह से मेकर्स ने मेटल पिघलाकर इस पूरे वीडियो को शूट किया. इस पूरे इफेक्ट को क्रिएट करने के लिए मेकर्स ने मेटल के साथ रेडवुड, स्पार्कल डस्ट, लिक्विड हाइड्रोजन जैसे कई केमिक्लस का भी इस्तेमाल किया. ताकि पर्दे पर रिच इफेक्ट लाया जा सके. अब इसका मेकिंग वीडियो भी आप देख लीजिए-
#कौन बना रहा हैलॉर्ड ऑफ द रिंग्स सीरी़ज़ में सबसे पहले बात इसकी जाबाड़ कास्टिंग की. इसमें मॉरफिड क्लार्क दिखेंगी. जो इससे पहले प्राइड एंड प्रीज्यूडाइज़ एंड जॉम्बीज़, द पर्सनल हिस्ट्री ऑफ डेविड कॉपरफील्ड और क्रॉल जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं. फिर नाम आता है सिंथिया रॉबिंसन का. जो इससे पहले ऐरो, द अकाउंटेंट और स्टार ट्रेक इन्टू डार्कनेस में दिखी हैं. इनके अलावा पीटर मलन, मैक्सिम बाल्ड्री, इयान ब्लैकबर्न, किप चैपमैन, एंथनी क्रुम, मैक्सिन कनलिफ, ट्रिस्टन ग्रेवेल, सर लेनी हेनरी का नाम शामिल हैं. इसी सीरीज़ को जे. डी. पेइन और पैट्रिक मैके ने बनाया है. जो द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की मूवी सीरीज़ बना चुके हैं. उनके अलावा एक्ज़क्यूटिव प्रोड्यूसर्स में क्रिस्टोपर न्यूमेन और जस्टिन डॉब्ले जैसे कई नाम शामिल हैं. सीरीज़ के डायरेक्शन की बात करें तो इसके चार एपिसोड्स Wayne Yip , दो एपिसोड्स को J.A. Bayona और बचे दो एपिसोड्स को Charlotte Brändström ने डायरेक्ट किया है. #कब और कितने भाषा में आ रही हैद लॉर्ड ऑफ द रिंग्स सीरीज़ इस साल 02 सितंबर 2022 को रिलीज़ किया जा रहा है. इस सीरीज़ की इतनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है कि फैन्स टीज़र अनाउंसमेंट वाले दिन लैपटॉप और मोबाइल पर टकटकी लगाए बैठे रहे. इसी दीवानगी को देखते हुए मेकर्स इसे इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ हो रही है.

Advertisement